Rampur Congress meeting : जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक पूर्व विधायक संजय कपूर के कैंप कार्यालय में आयोजित हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक संजय कपूर और अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष प्रमिल कुमार शर्मा "निक्कू पंडित" ने की। बैठक में कांग्रेस के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
संजय कपूर ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो सांप्रदायिक शक्तियों को हरा सकती है। उन्होंने राहुल गांधी को एकमात्र ऐसे नेता के रूप में बताया, जो मोदी सरकार से सीधे सवाल कर सकते हैं। उन्होंने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को जनता की सबसे बड़ी समस्या बताते हुए कहा कि हमें संगठन को मजबूत करने के लिए जनता की बुनियादी समस्याओं को हल करना होगा और हर बूथ को मजबूत बनाना होगा।
जिलाध्यक्ष प्रमिल कुमार शर्मा ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 2027 में सरकार बनाने के लिए अभी से बूथ स्तर पर मेहनत करनी होगी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से जिला पंचायत चुनाव के लिए हर वार्ड से तीन-तीन जिताऊ उम्मीदवारों के नाम चयनित कर प्रदेश इकाई को भेजने के लिए कहा। उन्होंने कांग्रेस के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने पर भी जोर दिया।
नगर अध्यक्ष बाकर खां ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए बूथ कमेटी जल्द से जल्द बनाने पर जोर दिया। उपाध्यक्ष साहिर रज़ा खां ने कार्यकर्ताओं से अपने घरों और गाड़ियों पर कांग्रेस का झंडा लगाने की अपील की, ताकि पार्टी के प्रचार-प्रसार को बढ़ाया जा सके।
बैठक में संगठन को और मजबूत करने के लिए मंडल अध्यक्षों और मंडल समितियों के गठन पर विस्तृत चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष ने मंडल समितियों की सूची तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने ब्लॉक में मंडल कमेटी के गठन में ब्लॉक अध्यक्षों का सहयोग करने के लिए कहा गया।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष एस.के. अग्रवाल, शहर अध्यक्ष वाकर अली खां, नजाकत अली, साहिर रज़ा खां, एहसान खान राजू, डॉ. ज़फर वासिक अली, सिराज खां, जालिस अहमद, महेश मौर्य, विपिन रोहेला, चितरंजन श्रीवास्तव, जयदीप द्विवेदी, शानू खां, मोहसिन अंसारी, युवक कांग्रेस अध्यक्ष यासिर खां, मोहम्मद रफ़ी, नईमुद्दीन टांडा, दानिश अंसारी, कपिल चौधरी, तंजुल शर्मा, आसिफ अंसारी, सरदार जसविंदर सिंह, मोहम्मद इरफ़ान, नोमान मुमताज़ खां, फरीद खां, आशुतोष रस्तोगी, मुअज्जम अली खां, श्रीमती शमीना खां और श्रीमती फराह खां सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी जिला प्रवक्ता ताहिर अंजुम ने किया।
अन्य प्रमुख खबरें
मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़: 2 बदमाश गोली लगने से घायल, तीन गिरफ्तार
मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी के साथ किया निरीक्षण, मुख्य अभियंता को किया तलब
विधायक हरि प्रकाश के पिता का निधन, सभी पार्टियों के पदाधिकारियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि
RJD ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर मुख्यमंत्री पद छीना, आरा से PM Modi का महागठबंधन पर वार
बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर श्याम मंदिर से निकाली भव्य शोभायात्रा
Air Pollution: दिल्ली-NCR की हवा फिर हुई जहरीली, 400 के पार पहुंचा AQI, आसमान में छाई धुंध की चादर
Anant Singh: दुलारचंद हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने बाहुबली अनंत सिंह को किया गिरफ्तार
Lucknow Municipal Corporation : बिना लाइसेंस कुत्ता पालने पर कड़ी कार्रवाई की, कई चालान काटे
लेखपालों की 8 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन, उठी ये मांग
PM Narednra Modi: पीएम मोदी ने किया छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा का उद्घाटन, जानें क्या है खासियत
रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, जनता ने बढ़ चढ़कर लिया भाग
फिल्म उदयपुर फाइल्स के बाद अमित जानी ने किया था ‘संभल फाइल्स’ का ऐलान, लगातार मिल रहीं धमकियां
यातायात माह आज से शुरू, करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल