Rampur Congress meeting : जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक पूर्व विधायक संजय कपूर के कैंप कार्यालय में आयोजित हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक संजय कपूर और अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष प्रमिल कुमार शर्मा "निक्कू पंडित" ने की। बैठक में कांग्रेस के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
संजय कपूर ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो सांप्रदायिक शक्तियों को हरा सकती है। उन्होंने राहुल गांधी को एकमात्र ऐसे नेता के रूप में बताया, जो मोदी सरकार से सीधे सवाल कर सकते हैं। उन्होंने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को जनता की सबसे बड़ी समस्या बताते हुए कहा कि हमें संगठन को मजबूत करने के लिए जनता की बुनियादी समस्याओं को हल करना होगा और हर बूथ को मजबूत बनाना होगा।
जिलाध्यक्ष प्रमिल कुमार शर्मा ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 2027 में सरकार बनाने के लिए अभी से बूथ स्तर पर मेहनत करनी होगी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से जिला पंचायत चुनाव के लिए हर वार्ड से तीन-तीन जिताऊ उम्मीदवारों के नाम चयनित कर प्रदेश इकाई को भेजने के लिए कहा। उन्होंने कांग्रेस के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने पर भी जोर दिया।
नगर अध्यक्ष बाकर खां ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए बूथ कमेटी जल्द से जल्द बनाने पर जोर दिया। उपाध्यक्ष साहिर रज़ा खां ने कार्यकर्ताओं से अपने घरों और गाड़ियों पर कांग्रेस का झंडा लगाने की अपील की, ताकि पार्टी के प्रचार-प्रसार को बढ़ाया जा सके।
बैठक में संगठन को और मजबूत करने के लिए मंडल अध्यक्षों और मंडल समितियों के गठन पर विस्तृत चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष ने मंडल समितियों की सूची तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने ब्लॉक में मंडल कमेटी के गठन में ब्लॉक अध्यक्षों का सहयोग करने के लिए कहा गया।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष एस.के. अग्रवाल, शहर अध्यक्ष वाकर अली खां, नजाकत अली, साहिर रज़ा खां, एहसान खान राजू, डॉ. ज़फर वासिक अली, सिराज खां, जालिस अहमद, महेश मौर्य, विपिन रोहेला, चितरंजन श्रीवास्तव, जयदीप द्विवेदी, शानू खां, मोहसिन अंसारी, युवक कांग्रेस अध्यक्ष यासिर खां, मोहम्मद रफ़ी, नईमुद्दीन टांडा, दानिश अंसारी, कपिल चौधरी, तंजुल शर्मा, आसिफ अंसारी, सरदार जसविंदर सिंह, मोहम्मद इरफ़ान, नोमान मुमताज़ खां, फरीद खां, आशुतोष रस्तोगी, मुअज्जम अली खां, श्रीमती शमीना खां और श्रीमती फराह खां सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी जिला प्रवक्ता ताहिर अंजुम ने किया।
अन्य प्रमुख खबरें
DUSU Election Result: डूसू चुनाव में EVM को लेकर मचा घमासान, ABVP ने NSUI पर लगाएं गंभीर आरोप
योगी सरकार के भर्ती घोटाले पर दिलीप पाण्डेय ने उठाया सवाल, आरोपों की बाढ़
झाँसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में खुला राज्य का तीसरा बोटोक्स क्लिनिक
नवरात्रि पर्व पर लोगों को परिवहन निगम देगा 200 नई एसी बसों का तोहफा
प्रभारी मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने की विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा
सेवा पखवाड़ा के तहत तिकोनिया पार्क में लगी प्रदर्शनी, ओपी राजभर ने किया उद्घाटन
महिला सशक्तिकरण को लेकर आयोजित हुआ कार्यक्रम, छात्राओं को सिखाए गये सुरक्षा के गुर
UP IPS Transfer: यूपी में 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, 10 जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले
श्री राम महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ, डीएम व एसपी ने फीता काटकर की शुरुआत
UP Heavy Rain Alert: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम है प्रधानमंत्री का जन्मदिन: हरीश
लखनऊ के हैदर कैनाल नाले में बह गया मासूम, तलाश में जुटी गोताखोरों की टीम
रावण बारात देखकर लौट रहे तीन दोस्तों की सड़क दुर्घटना में मौत, एक गंभीर