Rampur Congress meeting : जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक पूर्व विधायक संजय कपूर के कैंप कार्यालय में आयोजित हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक संजय कपूर और अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष प्रमिल कुमार शर्मा "निक्कू पंडित" ने की। बैठक में कांग्रेस के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
संजय कपूर ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो सांप्रदायिक शक्तियों को हरा सकती है। उन्होंने राहुल गांधी को एकमात्र ऐसे नेता के रूप में बताया, जो मोदी सरकार से सीधे सवाल कर सकते हैं। उन्होंने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को जनता की सबसे बड़ी समस्या बताते हुए कहा कि हमें संगठन को मजबूत करने के लिए जनता की बुनियादी समस्याओं को हल करना होगा और हर बूथ को मजबूत बनाना होगा।
जिलाध्यक्ष प्रमिल कुमार शर्मा ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 2027 में सरकार बनाने के लिए अभी से बूथ स्तर पर मेहनत करनी होगी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से जिला पंचायत चुनाव के लिए हर वार्ड से तीन-तीन जिताऊ उम्मीदवारों के नाम चयनित कर प्रदेश इकाई को भेजने के लिए कहा। उन्होंने कांग्रेस के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने पर भी जोर दिया।
नगर अध्यक्ष बाकर खां ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए बूथ कमेटी जल्द से जल्द बनाने पर जोर दिया। उपाध्यक्ष साहिर रज़ा खां ने कार्यकर्ताओं से अपने घरों और गाड़ियों पर कांग्रेस का झंडा लगाने की अपील की, ताकि पार्टी के प्रचार-प्रसार को बढ़ाया जा सके।
बैठक में संगठन को और मजबूत करने के लिए मंडल अध्यक्षों और मंडल समितियों के गठन पर विस्तृत चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष ने मंडल समितियों की सूची तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने ब्लॉक में मंडल कमेटी के गठन में ब्लॉक अध्यक्षों का सहयोग करने के लिए कहा गया।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष एस.के. अग्रवाल, शहर अध्यक्ष वाकर अली खां, नजाकत अली, साहिर रज़ा खां, एहसान खान राजू, डॉ. ज़फर वासिक अली, सिराज खां, जालिस अहमद, महेश मौर्य, विपिन रोहेला, चितरंजन श्रीवास्तव, जयदीप द्विवेदी, शानू खां, मोहसिन अंसारी, युवक कांग्रेस अध्यक्ष यासिर खां, मोहम्मद रफ़ी, नईमुद्दीन टांडा, दानिश अंसारी, कपिल चौधरी, तंजुल शर्मा, आसिफ अंसारी, सरदार जसविंदर सिंह, मोहम्मद इरफ़ान, नोमान मुमताज़ खां, फरीद खां, आशुतोष रस्तोगी, मुअज्जम अली खां, श्रीमती शमीना खां और श्रीमती फराह खां सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी जिला प्रवक्ता ताहिर अंजुम ने किया।
अन्य प्रमुख खबरें
जैन समाज की महिलाओं ने धूमधाम से मनाया तीज महोत्सव, पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाओं ने बांधा समां
ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन के नए संगठन की घोषणा, जल्द होगा शपथ ग्रहण समारोह
जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारी ने की बिलासपुर विधानसभा की संगठन सत्यापन बैठक
Jharkhand Naxal Attack: नक्सलियों ने झारखंड-ओडिशा के बीच रेलवे ट्रैक उड़ाया, ट्रेनों की आवाजाही रुकी
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 30 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
UP Weather: लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी
Gonda Road Accident: यूपी के गोंडा में दर्दनाक हादसा, नहर में गिरी बोलेरो, 11 लोगों की मौत
विद्युत वितरण निगमों के संपत्ति निर्धारण पर बढ़ी तकरार, प्रस्ताव में संपत्ति कम दिखाने का आरोप
Uttarakhand : रामनगर में अवैध मजारों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, तीन ढांचे किये ध्वस्त
महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में हेटेरोटेक्सी सिंड्रोम के दो दुर्लभ मामले सामने आए
ज्वालानगर और सिविल लाइंस की कनेक्टिविटी होगी बेहतर, बनेगा एक और पुल
Kulgam Encounter: कुलगाम मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, सेना का सर्च अभियान जारी
PM Modi ने काशी को दी करोड़ों की सौगात, कहा- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता बाबा विश्वनाथ को समर्पित