Rampur Congress meeting : जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक पूर्व विधायक संजय कपूर के कैंप कार्यालय में आयोजित हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक संजय कपूर और अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष प्रमिल कुमार शर्मा "निक्कू पंडित" ने की। बैठक में कांग्रेस के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
संजय कपूर ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो सांप्रदायिक शक्तियों को हरा सकती है। उन्होंने राहुल गांधी को एकमात्र ऐसे नेता के रूप में बताया, जो मोदी सरकार से सीधे सवाल कर सकते हैं। उन्होंने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को जनता की सबसे बड़ी समस्या बताते हुए कहा कि हमें संगठन को मजबूत करने के लिए जनता की बुनियादी समस्याओं को हल करना होगा और हर बूथ को मजबूत बनाना होगा।
जिलाध्यक्ष प्रमिल कुमार शर्मा ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 2027 में सरकार बनाने के लिए अभी से बूथ स्तर पर मेहनत करनी होगी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से जिला पंचायत चुनाव के लिए हर वार्ड से तीन-तीन जिताऊ उम्मीदवारों के नाम चयनित कर प्रदेश इकाई को भेजने के लिए कहा। उन्होंने कांग्रेस के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने पर भी जोर दिया।
नगर अध्यक्ष बाकर खां ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए बूथ कमेटी जल्द से जल्द बनाने पर जोर दिया। उपाध्यक्ष साहिर रज़ा खां ने कार्यकर्ताओं से अपने घरों और गाड़ियों पर कांग्रेस का झंडा लगाने की अपील की, ताकि पार्टी के प्रचार-प्रसार को बढ़ाया जा सके।
बैठक में संगठन को और मजबूत करने के लिए मंडल अध्यक्षों और मंडल समितियों के गठन पर विस्तृत चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष ने मंडल समितियों की सूची तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने ब्लॉक में मंडल कमेटी के गठन में ब्लॉक अध्यक्षों का सहयोग करने के लिए कहा गया।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष एस.के. अग्रवाल, शहर अध्यक्ष वाकर अली खां, नजाकत अली, साहिर रज़ा खां, एहसान खान राजू, डॉ. ज़फर वासिक अली, सिराज खां, जालिस अहमद, महेश मौर्य, विपिन रोहेला, चितरंजन श्रीवास्तव, जयदीप द्विवेदी, शानू खां, मोहसिन अंसारी, युवक कांग्रेस अध्यक्ष यासिर खां, मोहम्मद रफ़ी, नईमुद्दीन टांडा, दानिश अंसारी, कपिल चौधरी, तंजुल शर्मा, आसिफ अंसारी, सरदार जसविंदर सिंह, मोहम्मद इरफ़ान, नोमान मुमताज़ खां, फरीद खां, आशुतोष रस्तोगी, मुअज्जम अली खां, श्रीमती शमीना खां और श्रीमती फराह खां सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी जिला प्रवक्ता ताहिर अंजुम ने किया।
अन्य प्रमुख खबरें
आवारा पशुओं से किसान व राहगीर परेशान 66 गौशाला होने के बाद भी रोड पर नजर आ रहे आवारा पशु
पीलीभीत में घना कोहरा, विजिबिलिटी 20 मीटर तक गिरीः कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित
रिक्रूट आरक्षियों के लिए विशेष योगाभ्यास कार्यक्रम, फिटनेस और मानसिक स्वास्थ्य पर दिया गया जोर
Pilibhit : पुलिस अधीक्षक ने जनसुनवाई आयोजित की, समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए दिए निर्देश
भारतीय किसान यूनियन (राष्ट्रवादी) की हुई महापंचायत, कई मुद्दों पर चर्चा
पीएसी का 78 वर्षों का गौरवशाली इतिहास: अनुशासन, शौर्य और समर्पण की मिसाल : सीएम योगी
कई दिनों से चल रहे अवैध खनन पर कार्रवाई, लेखपाल ने रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी
ध्यान एवं आंतरिक शुद्धिकरण का तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न
झाँसी: मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का सुनहरा अवसर, निर्वाचन आयोग ने बढ़ाई अंतिम तिथि
पीलीभीत में ग्राम सचिवों का विरोध: ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन
अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर सख्ती, रामपुर में टास्क फोर्स की अहम बैठक और प्रशिक्षण सम्पन्न