रामपुर: रामपुर शहर में सिविल लाइंस क्षेत्र में शौकत अली मार्ग पर गन्ना विभाग की जमीन पर सड़क पटरी पर अस्थायी रूप से बनी दुकानों को अब रामपुर सिविल कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासनिक स्तर पर ध्वस्त कर दिया गया है। सिविल कोर्ट के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए मौके पर मौजूद नगर निगम की टीम द्वारा की जा रही कार्रवाई का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र भी मौके पर पहुंचे।
जिलाधिकारी ने मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए बताया कि करीब 40 से 45 साल पहले बनी इन दुकानों को ध्वस्त करने के लिए सिविल कोर्ट द्वारा आदेश दिए गए थे, जिसके चलते दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया है। शहर में इस मार्ग पर यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए अब सड़क को चौड़ा किया जाएगा, ताकि लोगों को जाम की समस्या से न जूझना पड़े। गौरतलब है कि कुछ समय पहले नगर निगम ने जनहित में इन दुकानों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की थी, जिस पर दुकानदारों ने सिविल कोर्ट में वाद दायर किया था।
मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने 11 अप्रैल को नगर पालिका के पक्ष में फैसला सुनाया था तथा मानवीय आधार पर दुकानें खाली करने के लिए 15 दिन का समय प्रदान किया था तथा दुकानदारों को शांतिपूर्ण तरीके से अपनी दुकानों से सामान हटाकर नगर पालिका को कब्जा सौंपने के निर्देश दिए थे। इसके बाद दुकानदारों ने जिला न्यायालय में अपील की थी।
जिला न्यायालय स्तर पर अपील खारिज कर दी गई तथा सिविल न्यायालय के आदेश की पुष्टि करते हुए दुकानदारों को 27 अप्रैल की शाम तक अपनी दुकानें खाली करने के निर्देश दिए गए थे। जिलाधिकारी ने कहा कि शहर का व्यवस्थित एवं सुनियोजित विकास तथा आम लोगों की सुविधा एवं सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रशासनिक स्तर से ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक अवैध निर्माण, अवैध कब्जे एवं अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है तथा नियमित निगरानी भी की जा रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
बड़ा ऐलानः 8 लाख कर्मचारियों को मिलेगा बोनस, 1000 करोड़ का बजट मंजूर
UP: दो लड़कों की हत्या के बाद किसान ने परिवार संग लगाई आग, छह लोगों की मौत
मां दुर्गा देवी का पट खुलते ही उमड़े श्रद्धालु, ब्लॉक प्रमुख ने किया शुभारंभ
दशहरा मेला में वाहनों का रूट डायवर्जन, अभी जान लीजिए कैसी रहेगी व्यवस्था
पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय ढपालीपुरिवा में सीडीओ ने किया कन्या पूजन
छात्र-छात्राओं ने चित्र प्रदर्शनी का किया अवलोकन, 2 अक्टूबर तक होगा आयोजन
सांसद आनन्द गोंड ने दिव्यांगजनों को वितरित किए सहायक उपकरण
लकड़ी लेने जंगल गई महिला से सामूहिक दुष्कर्म, महिला यू-ट्यूबर सहित आरोपी गिरफ्तार
चुनाव आयोग और भाजपा का गठजोड़ लोकतंत्र के लिए खतरा: अभिषेक सिंह राणा
यूपी में दिवाली पर पराग के नए उत्पाद लॉन्च करने की तैयारी, मंत्री ने जारी किए निर्देश
राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्यसमिति की बैठक, सदस्यता अभियान पर जोर
बरेली में बवाल की साजिश पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, तौकीर रजा के रिश्तेदार पर चला बुलडोजर
Punjab floods: जमीयत उलेमा फैजाबाद ने बाढ़ पीड़ितों की मदद की