बमनपुरी स्टेडियम में हुई बैडमिंटन/टेबल टेनिस प्रतियोगिता

खबर सार : -
शहीद-ए-आजम स्पोर्ट्स स्टेडियम बमनपुरी में अंतर्जनपदीय पुलिस बैडमिंटन/टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन मपुर जिले के पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्रा ने किया।

खबर विस्तार : -

रामपुर : रामपुर में 42वीं अंतर्जनपदीय पुलिस बैडमिंटन/टेबल टेनिस (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता-2024 का उद्घाटन रामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्रा ने शहीद-ए-आजम स्पोर्ट्स स्टेडियम बमनपुरी, रामपुर जिले में किया।

प्रतियोगिता में खेले गए मैचों का विवरण इस प्रकार रहा

1. महिला बैडमिंटन चैंपियनशिप में फाइनल मैच रामपुर और बरेली के बीच खेला गया, जिसमें रामपुर ने बरेली को हराकर जीत हासिल की।

2. पुरुष वेटरन्स 45+ डबल्स में बिजनौर जिले के दीपक कुमार/ब्रह्मपाल सिंह और रामपुर जिले के बलविंद्र/नरेश कुमार के बीच मैच खेला गया, जिसमें बिजनौर जिले की टीम ने जीत हासिल की।

3. पुरुष वेटरन्स 45+ व्यक्तिगत में अमरोहा जिले के सुभाष कुमार और नंदलाल सिंह के बीच खेला गया, जिसमें नंदलाल सिंह ने जीत हासिल की।

4. महिला टीटी चैंपियनशिप में फाइनल मैच मुरादाबाद और बरेली के बीच खेला गया, जिसमें मुरादाबाद ने बरेली को हराकर जीत हासिल की। 5. टीटी महिला व्यक्तिगत कोमल जिला बरेली और मधु कश्यप जिला मुरादाबाद के बीच खेला गया जिसमें कोमल विजयी रहीं।

6. महिला ओपन डबल्स टीटी मधु कश्यप (मुरादाबाद)/रमा यादव (मुरादाबाद) और कोमल (बरेली)/ऋचा (रामपुर) की टीमों के बीच खेला गया जिसमें मधु कश्यप/रमा यादव की टीम विजयी रहीं।

7-टीटी महिला व्यक्तिगत वेटरन चैंपियनशिप मधु कश्यप जिला मुरादाबाद और रमा यादव जिला मुरादाबाद के बीच खेला गया जिसमें मधु कश्यप विजयी रहीं।

8-टीटी पुरुष ओपन डबल्स चैंपियनशिप रेडियो इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह राठौर/मो तारिक और सुनील/संदीप कुमार की टीमों के बीच खेला गया जिसमें रेडियो इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह राठौर/मो तारिक की टीम विजयी रही।
 

अन्य प्रमुख खबरें