रामपुर: आम आदमी पार्टी की जिला इकाई ने प्रादेशिक नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को रामपुर में योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में 27,000 प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने की साजिश रची जा रही है। योगी सरकार का प्राथमिक स्कूलों को मर्ज करने का आदेश गरीबों के हित में नहीं है। इसलिए सरकार इस जनविरोधी आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस ले।
रामपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आज सुबह बरेली गेट स्थित जिला कार्यालय में इकट्ठा हुए थे। इसके बाद पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट की तरफ कूच करने लगे तो पुलिस ने उन्हें नैनीताल हाइवे पर रोक दिया। इससे उत्तेजित होकर पार्टी कार्यकर्ताओ ने नारेबाजी तेज कर दी और हंगामा शुरू कर दिया। तब अतिरिक्त एसडीएम हर्ष वर्धन ने मौके पर पहुंचकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन लिया। इस ज्ञापन में कहा गया है कि योगी सरकार द्वारा बिना सोचे समझे कानून का उल्लंघन करते हुए 16 जून, 2025 को एक शासनादेश जारी किया है, जिसमें कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालय को पास के बड़े विद्यालयों में मिला कर उन स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश में एक तरफ योगी सरकार मदिरालयों को खोलने का रिकॉर्ड बना रही है। आंकड़ों पर गौर करें, तो वर्ष 2024 में 27308 मदिरालय खोले गये थे। यह आंकड़ा सरकार की गलत नीतियों के कारण बंद होने वाले प्राथमिक विद्यालयों की संख्या (26, 000) से कहीं अधिक है। अब बच्चों की कम संख्या के बहाने 27,000 और प्राथमिक विद्यालय बंद करने की साजिश रची जा रही है। आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार से माँग की है कि सरकारी स्कूलों को बंद करने के फैसले को तत्काल प्रभाव से वापस ले अन्यथा आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के बच्चों का भविष्य बचाने के लिए प्रदेश व्यापी आंदोलन करने को मजबूर होगी।
इस मौक़े पर प्रदेश अध्यक्ष तिरंगा शाखा जनक प्रसाद,ज़िला अध्यक्ष अंसार अहमद,सभासद यासीन उर्फ गुड्डू,सभासद मौ ज़फ़र, सभासद आरिफ सिकंदर राजू, सभासद सरफराज़, सभासद वकील अहमद, सभासद मौ तारिक, सभासद शारिक परवेज़, सभासद मौ वकील, सभासद अब्दुल अय्यूब, सभासद फैजान सैफी, सभासद वकील हैदराबादी,सभासद नियाज़ अहमद, इकबाल हुसैन,इमरान, शिराज अहमद,मुन्ने अली, सलीम अहमद, एजाज़ अहमद, पूर्व प्रधान रईस उद्दीन,इकरार अहमद, सलीम अहमद, जावेद हबीब, अहफाज़ खां,आयुष जौहरी,अमीन खान,समीना बी,राशिद अली,नजम खां,फैज़ खां, जुबैर मियां,आमिर खां, अलीज़ा खान,नगमा बी,फातिमा बी,शाबाना बी,शाहीन बी,फायजा बी, नासिर हुसैन,शिराज जमील खां, वासिफ खां,अब्दुल समद, शाहरुख जमील खान, मोहसिन अली खान, उवैज़ खां, एहतेशाम खान, तालिब खान,आरिश खां, वासिफ खां,अहफाज़ खां, अरहम खां,आलमगीर,ऋषि पाल, मुकेश यादव,भीम सिंह, इंद्रमणि, महेश सैनी आदि मौजूद रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
बड़ा ऐलानः 8 लाख कर्मचारियों को मिलेगा बोनस, 1000 करोड़ का बजट मंजूर
UP: दो लड़कों की हत्या के बाद किसान ने परिवार संग लगाई आग, छह लोगों की मौत
मां दुर्गा देवी का पट खुलते ही उमड़े श्रद्धालु, ब्लॉक प्रमुख ने किया शुभारंभ
दशहरा मेला में वाहनों का रूट डायवर्जन, अभी जान लीजिए कैसी रहेगी व्यवस्था
पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय ढपालीपुरिवा में सीडीओ ने किया कन्या पूजन
छात्र-छात्राओं ने चित्र प्रदर्शनी का किया अवलोकन, 2 अक्टूबर तक होगा आयोजन
सांसद आनन्द गोंड ने दिव्यांगजनों को वितरित किए सहायक उपकरण
लकड़ी लेने जंगल गई महिला से सामूहिक दुष्कर्म, महिला यू-ट्यूबर सहित आरोपी गिरफ्तार
चुनाव आयोग और भाजपा का गठजोड़ लोकतंत्र के लिए खतरा: अभिषेक सिंह राणा
यूपी में दिवाली पर पराग के नए उत्पाद लॉन्च करने की तैयारी, मंत्री ने जारी किए निर्देश
राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्यसमिति की बैठक, सदस्यता अभियान पर जोर
बरेली में बवाल की साजिश पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, तौकीर रजा के रिश्तेदार पर चला बुलडोजर
Punjab floods: जमीयत उलेमा फैजाबाद ने बाढ़ पीड़ितों की मदद की