श्रीगंगानगर: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने कहा है कि वर्तमान राज्य सरकार परीक्षाओं को लेकर बेहद संवेदनशील है। राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक परीक्षा पूरी पारदर्शिता और गंभीरता के साथ आयोजित की जा रही है। परीक्षा में पेपर लीक और अनुचित साधनों के प्रयोग को लेकर सरकार बेहद सख्त है और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। वे सोमवार को जिला परिषद सभागार में आमुखीकरण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।
जिले में विभिन्न परीक्षाओं से जुड़े अधिकारियों को परीक्षा के संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा की निष्पक्षता और शुचिता को लेकर कई स्तरों पर कार्य किया है, जिसके कारण वर्तमान सरकार के कार्यकाल में किसी भी परीक्षा में कोई व्यवधान नहीं आया। पेपर लीक और नकल जैसी घटनाएं नहीं हुईं। सरकार द्वारा हर स्तर पर संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की जा रही है। इससे युवाओं और आम जनता का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 88 भर्तियों की 110 परीक्षाएं सफलतापूर्वक और बिना किसी रुकावट के आयोजित की गई हैं। उन्होंने इन सभी परीक्षाओं के सफल संचालन में जिला प्रशासन एवं स्थानीय अधिकारियों व कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। केंद्र अधीक्षक से लेकर उप समन्वयक, कोषाध्यक्ष, उड़नदस्ता दल, उप समन्वयक, शिक्षा विभाग के अधिकारी व पुलिस सभी के समन्वित प्रयासों से ही यह सफलता सुचारू रूप से प्राप्त हुई है।
कार्यशाला के दौरान केंद्र अधीक्षक व अन्य अधिकारियों से फीडबैक लेते हुए उन्होंने कहा कि समन्वय से पूरी संवेदनशीलता व पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने आह्वान किया कि परीक्षा के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही या कमी पाए जाने पर तुरंत सूचित करें ताकि कोई कमी न रहे।
बोर्ड अध्यक्ष ने परीक्षा केन्द्र को समय पर बंद करने, सीसीटीवी कैमरे, शौचालय, बिजली, पानी, बायोमेट्रिक व फेस रिकग्निशन, हस्तलिखित नमूने लेने जैसी अन्य प्रक्रियाएं पूरी करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक परीक्षार्थी को आवश्यक जांच के बाद ही परीक्षा कक्ष में बैठाया जाए। वीक्षक पूरी गंभीरता से परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र, फोटो व अन्य दस्तावेजों की जांच कर सावधानी बरतें। उन्होंने परीक्षार्थियों से अपील की कि वे परीक्षा के दौरान किसी के झांसे में न आएं और ईमानदारी से परीक्षा दें। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर वीडियोग्राफी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य सरकार पेपर लीक व पेपर में अनुचित साधनों के प्रयोग को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है।
परीक्षा के दौरान ड्रेस कोड, मंगलसूत्र, कलावा, जनेऊ, कृपाण, पगड़ी व अन्य वस्तुओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि आवश्यक जांच के बाद ही परीक्षार्थी को परीक्षा देने की अनुमति दी जा सकती है। सिख धर्म के परीक्षार्थियों के लिए भी आवश्यक प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने परीक्षा से जुड़े सभी कार्मिकों की जांच को आवश्यक बताते हुए कहा कि परीक्षा शुरू होने से पहले अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र सहित अन्य जांच कार्य पूर्ण कर लें। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी को परेशान न करें। प्रत्येक अभ्यर्थी को 10 मिनट का अतिरिक्त समय दें।
कार्यशाला में उन्होंने बताया कि परीक्षा के बाद कर्मचारी चयन बोर्ड प्रत्येक भर्ती के परिणाम का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के माध्यम से विश्लेषण कर रहा है ताकि किसी भी स्तर पर हुई अनियमितताओं की जानकारी प्राप्त की जा सके। बोर्ड विभिन्न पैटर्न के आधार पर भी जांच कर रहा है ताकि परीक्षा के दौरान अनियमितता करने वालों को पकड़ा जा सके और आवश्यक कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा के दौरान पेपर लीक, नकल और अनुचित साधनों का प्रयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है। इसलिए अभ्यर्थी गलत रास्ते पर न जाएं और सही तरीके से परीक्षा दें।
इस अवसर पर एडीएम सतर्कता एवं परीक्षा नोडल अधिकारी रीना ने कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष को जिले में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के पारदर्शी एवं सुचारू संचालन का आश्वासन दिया और कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन पूरी गंभीरता एवं तत्परता के साथ परीक्षाओं का संचालन करेगा। इस अवसर पर एएसपी रघुवीर शर्मा, कुलदीप वालिया, रमेश माचरा, भूपेश शर्मा, मनोज मोदी, विजय कुमार, गिरजेश कांत शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।
अन्य प्रमुख खबरें
ऑनलाइन गेमिंग की हार ने किशोर को बना दिया अपराधी, फिरौती के लिए किया अपहरण का झूठा नाटक
मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं के लिए जागरूकता अभियान
Punjab Flood: राहुल गांधी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, किसानों से की मुलाकात
छात्रा की मौत के मामले में सपा प्रतिनिधि मंडल पहुंचा बहलोलपुर, पुलिस से शीघ्र खुलासे की मांग
किसान नेता शाहबाज़ त्यागी ने फीता काटकर कर किया पॉडकास्ट स्टूडियो का उद्घाटन
जिले में अभी तक नहीं खुल पाया एक भी स्क्रैप सेंटर, नए वाहन खरीदने पर नहीं मिल पा रहा छूट का लाभ
Mumbai Rain Alert: मुंबई में भारी बारिश से बिगड़े हालात बेहाल, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Delhi Road Accident: दिल्ली में सड़क भीषण हादसा, वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी की मौत
बूढ़ बालाजी धाम आश्रम में मेले को लेकर बैठक आयोजित, दी गई जिम्मेदारी
इसौली विधानसभा में प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के लिए हुई एक खास बैठक
लिखमीदास जी महाराज की पुण्यतिथि पर हुआ विशाल भजन संध्या का आयोजन, उमड़ा जन सैलाब
No Helmet, No Fuel अभियानः 350 दोपहिया वाहनों का हुआ चालान