राजस्थान पर मौत की छायाः एक महीने में दर्जनों सड़क हादसे, थमने का नाम नहीं ले रही त्रासदी

खबर सार :-
राजस्थान में पिछले एक महीने से सड़क हादसों की भयावह श्रृंखला जारी है। जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर और अजमेर में हुए भीषण हादसों में 50 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। जयपुर डंपर हादसे से लेकर जैसलमेर बस आग तक, राज्य भर में मातम का माहौल है और सरकार पर सवाल उठने लगे हैं।

राजस्थान पर मौत की छायाः एक महीने में दर्जनों सड़क हादसे, थमने का नाम नहीं ले रही त्रासदी
खबर विस्तार : -

जयपुर: राजस्थान में इन दिनों लगातार हो रहे भीषण सड़क हादसों से पूरा देश दहल उठा है। पिछले एक महीने के भीतर जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर और अजमेर सहित कई जिलों में भयावह हादसे हुए हैं जिनमें अब तक 50 से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं। राजस्थान की प्रमुख सड़कों पर मानो मौत नाच रही हैं और हर एक नया दिन कोई न कोई दर्दनाक खबर लेकर आता है। 

बीते दिनों हुई प्रमुख दुर्घटनाएं

  • जयपुर का भीषण डंपर हादसा: हाल ही में राजधानी जयपुर में हुआ डंपर हादसे ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया। तेज रफ्तार डंपर ने एक के बाद एक 17 गाड़ियों को जबरदस्त टक्कर मारी। मिली जानकारी के अनुसार समाचार लिखे जाने तक इस हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर सड़क पर रौद्र रूप धारण किए आगे बढ़ता गया और लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
  • जोधपुर में श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत: रविवार रात जोधपुर जिले के फलौदी क्षेत्र में मंदिर दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की टेंपो ट्रेवलर एक खड़े ट्रक से टकरा गई। इस जबरदस्त टक्कर में 15 लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ी। कई घायल हुए। हादसे के कुछ ही घंटों बाद पास के इलाके में एक और दुर्घटना हो गई, जिससे मृतकों की संख्या और बढ़ गई।
  • जैसलमेर बस हादसे ने बढ़ाया दुःख: जैसलमेर में गत सप्ताह एक स्लीपर बस में आग लगने से 26 यात्रियों की मौत हो गई थी। चलती बस में लगी आग इतनी भयावह थी कि यात्रियों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका। जब तक दमकल पहुंची, बस राख में तब्दील हो चुकी थी।
  • जयपुर-अजमेर हाईवे बना मौत का हाइवे: कुछ सप्ताह पहले जयपुर-अजमेर हाईवे पर गैस टैंकर की भिड़ंत में 21 लोगों की जान चली गई थी। इस हादसे के निशान आज भी सड़क पर देखे जा सकते हैं। इसके बाद से लगातार छोटे-बड़े सड़क हादसे हो रहे हैं, जिससे प्रदेश में भय और चिंता का माहौल है।
  • एसएमएस अस्पताल में आग ने बढ़ाया मातम: राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह के ट्रॉमा सेंटर में भी त्रासदी हुई। आईसीयू वार्ड में लगी आग में 6 मरीजों की मौत हो गई और कई घायल हुए। हादसों की इस लड़ी ने पूरे राज्य को गहरे सदमे में डाल दिया है।

सरकार पर उठ रहे सवाल

लगातार बढ़ रहे हादसों से प्रदेश सरकार और प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि लापरवाह ड्राइविंग, ओवरलोड वाहन, खराब सड़कें और सुरक्षा मानकों की अनदेखी इस संकट की मुख्य वजह हैं। लोग अब मांग कर रहे हैं कि राज्यभर में सड़क सुरक्षा की सख्त नीति बनाई जाए और दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई हो।
 

अन्य प्रमुख खबरें