Rahul Gandhi Fatehpur: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मारे गए दलित युवक हरिओम वाल्मीकि को लेकर देश में राजनीतिक माहौल अभी भी गरम है। शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी फतेहपुर में हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिलने पहुंचे। राहुल गांधी ने हरिओम वाल्मीकि के घर जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। हालांकि उनके पहुंचने से पहले पूरे शहर में राहुल गांधी विरोधी पोस्टर लगाए गए थे।
फिलहाल राहुल गांधी हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिल चुके है और उन्हें हर मुमकिन मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए कोर्ट में मदद करेगी। परिवार ने सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। राहुल ने यह भी कहा कि सरकारी दबाव में पुलिस और एडमिनिस्ट्रेशन ने उन्हें हरिओम वाल्मीकि के पिता से मिलने से रोकने की कोशिश की।
बता दें कि हरिओम वाल्मीकि के दौरे से पहले उनके घर की ओर जाने वाली सड़कों पर राहुल गांधी विरोधी पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों पर लिखा है, "गिद्धों की तरह मंडराते हैं, नफरत फैलाने आते हैं," "दर्द को मत भुनाओ, वापस जाओ...वापस जाओ।" कई अन्य पोस्टर भी लगाए गए हैं, जिनमें लिखा है, "जाति के आधार पर हमें बांटने की तुम्हारी कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी।"
इस घटना के बाद से ही क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। फिलहाल, यह पता नहीं चल पाया है कि ये पोस्टर किसने लगाए हैं। हालांकि, ये पोस्टर स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं और राहुल गांधी के दौरे से इलाके में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। उधर राहुल गांधी के दौरे को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। पूरे जिले में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और फतेहपुर इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जबकि सुरक्षा एजेंसियां गुरुवार से ही पूरे इलाके में जांच कर रही हैं।
गौरतलब है कि रायबरेली में, 2 अक्टूबर की रात को एक दलित युवक हरिओम वाल्मीकि को चोर समझकर लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया। फिलहाल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश और जिला प्रशासन की पहल पर, हरिओम वाल्मीकि की बहन कुसुम देवी को अमर शहीद जोधा सिंह अट्टाया ठाकुर दरियाव सिंह मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग के तहत स्टाफ नर्स के पद पर नियुक्ति पत्र दिया गया है।
अन्य प्रमुख खबरें
मुजफ्फरनगर: थाना नई मण्डी पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
पुलिस ने 24 घंटे में अज्ञात हत्या का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, ईंट व ऑटो बरामद
एक दिवसीय मंडल स्तरीय युवा उत्सव सम्पन्न, विजयी प्रतिभागियों का हुआ सम्मान
मुस्कान पुनर्वास के बच्चे दिव्यांग होकर भी दिव्यांग नहीं है-रोली सिंह
किसानों की लड़ाई दिल्ली तक पहुँची, सांसद अवधेश प्रसाद ने केंद्रीय मंत्री से की ये मांग
बयाना विधायक ने जटमासी रोड का किया औचक निरीक्षण, घटिया सामग्री पर जताई कड़ी आपत्ति
राजस्व नियमावली के गजेटियर कहे जाने वाले अनिल श्रीवास्तव सेवानिवृत्त, दी गई विदाई
जिला अध्यक्ष ने पीपीसी सेंटर का फीता काटकर किया उद्घाटन
एसपी ने बीट बुक का किया बारीकी से निरीक्षण, दिए निर्देश
डीएम ने जन सुनवाई में दिव्यांग को दी ट्राई साइकिल, साथ ही दिए ये निर्देश
सर्दी के मौसम में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर कड़ी नजर, एसएसपी ने पुलिस को दिए सख्त निर्देश
पुलिस की सुंदर पहल! टूटे परिवार को उजड़ने से बचाया
मुज़फ्फरनगर पुलिस ने चोरों के गैंग का किया पर्दाफाश, मुठभेड़ में 3 आरोपी गिरफ्तार