Rahul Gandhi Fatehpur: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के फतेहपुर दौरे से पहले लगे विवादित पोस्टर, गरमाई सियासत

खबर सार :-
Rahul Gandhi Fatehpur: कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के रायबरेली में भीड़ हिंसा में मारे गए दलित हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिलने फतेहपुर पहुंचे। राहुल ने हरिओम के परिवार से मुलाकात की। हालांकि राहुल गांधी के दौसे पर शहर में विवादित पोस्ट लगाए गए थे।

Rahul Gandhi Fatehpur: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के फतेहपुर दौरे से पहले लगे विवादित पोस्टर, गरमाई सियासत
खबर विस्तार : -

Rahul Gandhi Fatehpur: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मारे गए दलित युवक हरिओम वाल्मीकि को लेकर देश में राजनीतिक माहौल अभी भी गरम है। शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी फतेहपुर में हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिलने पहुंचे। राहुल गांधी ने हरिओम वाल्मीकि के घर जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। हालांकि उनके पहुंचने से पहले पूरे शहर में राहुल गांधी विरोधी पोस्टर लगाए गए थे।  

Rahul Gandhi Fatehpur: पीड़ित परिवार से मिले राहुल गांधी

फिलहाल राहुल गांधी हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिल चुके है और उन्हें हर मुमकिन मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए कोर्ट में मदद करेगी। परिवार ने सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। राहुल ने यह भी कहा कि सरकारी दबाव में पुलिस और एडमिनिस्ट्रेशन ने उन्हें हरिओम वाल्मीकि के पिता से मिलने से रोकने की कोशिश की। 

राहुल गांधी के दौरे से पहले लगाए गए विवादित पोस्टर 

बता दें कि हरिओम वाल्मीकि के दौरे से पहले उनके घर की ओर जाने वाली सड़कों पर राहुल गांधी विरोधी पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों पर लिखा है, "गिद्धों की तरह मंडराते हैं, नफरत फैलाने आते हैं," "दर्द को मत भुनाओ, वापस जाओ...वापस जाओ।" कई अन्य पोस्टर भी लगाए गए हैं, जिनमें लिखा है, "जाति के आधार पर हमें बांटने की तुम्हारी कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी।"

इलाके में तनावपूर्ण माहौल 

इस घटना के बाद से ही क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। फिलहाल, यह पता नहीं चल पाया है कि ये पोस्टर किसने लगाए हैं। हालांकि, ये पोस्टर स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं और राहुल गांधी के दौरे से इलाके में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। उधर राहुल गांधी के दौरे को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। पूरे जिले में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और फतेहपुर इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जबकि सुरक्षा एजेंसियां गुरुवार से ही पूरे इलाके में जांच कर रही हैं। 

2 अक्टूबर को हुई थी हरिओम की हत्या

गौरतलब है कि रायबरेली में, 2 अक्टूबर की रात को एक दलित युवक हरिओम वाल्मीकि को चोर समझकर लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया। फिलहाल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश और जिला प्रशासन की पहल पर, हरिओम वाल्मीकि की बहन कुसुम देवी को अमर शहीद जोधा सिंह अट्टाया ठाकुर दरियाव सिंह मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग के तहत स्टाफ नर्स के पद पर नियुक्ति पत्र दिया गया है।

अन्य प्रमुख खबरें