अयोध्या : अपने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और इस वक्त नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन ज़िले में धूमधाम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया। इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केक काटा औरएक-दूसरे को केके व लड्डू खिलाकर खुशी जताई। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की जनप्रतिबद्धता को सलाम किया।
इस मौके पर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के एकमात्र नेता राहुल गांधी ही हैं जिन्होंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा की। इस यात्रा के माध्यम से उन्हांेने आमजन की समस्याओं को समझा। हर मुसीबत पर जनता के साथ कंघे से कंघा मिलाकर खड़े रहने वाले नेता का नाम है राहुल गांधी। उन्होंने आगे कहा कि आजादी की लड़ाई में जिस तरह महात्मा गांधी ने दांडी यात्रा से अंग्रेजों को चुनौती दी थी, उसी तरह राहुल गांधी की यात्रा मौजूदा तानाशाह सरकार के खिलाफ़ जनआंदोलन की नींव रखेगी।
महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण रानू का कहना था कि राहुल गांधी विपक्ष की सशक्त आवाज़ बनकर उभरे हैं। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर अधिकांश विपक्ष मोदी सरकार से डरकर खामोश है, वहीं राहुल गांधी नेED और CBI जैसी एजेंसियों के डर को नज़रअंदाज़ कर, सड़कों से लेकर संसद तक आमजन की आवाज़ को बुलंद कर रहे हैं।
कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता शीतला पाठक ने किया। उन्होंने बताया कि राहुल के जन्मदिन के अवसर पर कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। उपस्थित प्रमुख कांग्रेस नेताओं में पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह, रामदास वर्मा, पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा, राजकुमार पांडे, युवा अध्यक्ष रामेंद्र त्रिपाठी, एससी-एसटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामसागर रावत, नाजिश फातिमा, डॉ. विनोद गुप्ता, प्रेम प्रकाश पांडे, सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष आशुतोष शांडिल्य सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
Bareilly Encounter: बरेली में हुए पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी फैजान गिरफ्तार, सिपाही घायल
रामपुर पुलिस ने 20 लाख रुपये कीमत के 51 खोए मोबाइल किए बरामद, स्वामियों को सौंपे
एसपी ने पुलिस लाइन में ली परेड की सलामी, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रामपुर में सड़क सुरक्षा माह–2026 का हुआ शुभारंभ, लोगों को किया गया जागरूक
जिलाधिकारी ने वृद्ध आश्रम में मनाया नववर्ष, बुजुर्गों को हाथों से खिलाया खाना
इस वर्ष कुछ नया सीखने का संकल्प लें : जिलाधिकारी
नए साल पर थानेदार का मानवीय चेहरा, जरूरतमंदों को कंबल बांटकर मनाया नववर्ष
CBI का एक्शन, CGST डिप्टी कमिश्नर सहित अन्य गिरफ्तार
ऑपरेशन रिंग रिटर्न के तहत सोनभद्र पुलिस ने 253 खोए मोबाइल लौटाए, नागरिकों में खुशी
सोनभद्रः नववर्ष पर उमड़ा जनसैलाब, बच्चों के लिए खेलकूद का विशेष आयोजन
दिल्ली में ईडी की बड़ी कार्रवाई: करोड़ों की नकदी, सोना और दस्तावेज जब्त
राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप: उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान
सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ, एडीएम व एआरटीओ ने जागरूकता वाहनों को दिखाई हरी झंडी