BHU New VC: प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी बीएचयू के 29वें कुलपति नियुक्त

खबर सार :-
आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) का नया कुलपति नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नियुक्ति पर अंतिम मुहर लगाई है। प्रोफेसर अजीत कुमार की यह नियुक्ति अगले तीन वर्ष या 70 साल की आयु पूरी होने तक के लिए की गई है।

BHU New VC: प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी बीएचयू के 29वें कुलपति नियुक्त
खबर विस्तार : -

वाराणसी: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के 29वें कुलपति के रूप में प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी की नियुक्ति की है। प्रो. चतुर्वेदी वर्तमान में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर में प्रोफेसर हैं और उनके नेतृत्व में बीएचयू का भविष्य उज्जवल और समृद्ध होने की उम्मीद जताई जा रही है। उनकी नियुक्ति तीन वर्षों के लिए प्रभावी होगी या 70 वर्ष की आयु पूरी होने तक, जो भी पहले हो।

अनुभवी शिक्षाविद प्रशासक

प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी का शैक्षणिक और प्रशासनिक क्षेत्र में लंबा और गौरवपूर्ण अनुभव रहा है। वे पूर्व में आईआईटी रुड़की के निदेशक, आईआईटी कानपुर के डीन और उप निदेशक के रूप में कार्य कर चुके हैं। उनके शोध कार्य विशेष रूप से वेवफार्म शेपिंग, सीक्वेंस डिजाइन और मल्टीपल इनपुट मल्टीपल आउटपुट (MIMO) सिस्टम के क्षेत्र में महत्वपूर्ण रहे हैं। इन क्षेत्रों में किए गए उनके योगदान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की है।

बीएचयू से पुराना संबंध

प्रो. चतुर्वेदी का बीएचयू से गहरा और पुराना संबंध है। वे 1994 से 1996 तक बीएचयू के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर रहे हैं। इस अनुभव से उन्हें बीएचयू के कुलपति के रूप में कार्य करने में निश्चित रूप से मदद मिलेगी। उनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि भी प्रभावशाली है, उन्होंने अपनी पीएचडी आईआईटी कानपुर से की है और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में एम टेक तथा बी टेक भी वहीं से किया है।

सम्मान और पुरस्कार

प्रो. चतुर्वेदी को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए कई सम्मान और पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। इनमें आईएनएसए टीचर्स अवार्ड, आईआईटी कानपुर का विशिष्ट शिक्षक पुरस्कार और सिंगापुर के नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी का टैन चिन तुआन फैलोशिप प्रमुख हैं। वे टेलीकॉम स्टैंडर्ड्स डेवलपमेंट सोसाइटी ऑफ इंडिया के संस्थापक सदस्य भी हैं।

आशाएं और अपेक्षाएं

प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी की नियुक्ति से बीएचयू के शैक्षिक और अनुसंधान क्षेत्र में नई दिशा और ऊर्जा आने की संभावना जताई जा रही है। उनकी प्रशासनिक क्षमता और शैक्षणिक दृष्टिकोण से विश्वविद्यालय में शोध, विकास और शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित हो सकते हैं। बीएचयू के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के लिए यह एक सुनहरा अवसर होगा, क्योंकि प्रो. चतुर्वेदी का समर्पण और नेतृत्व विश्वविद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

अन्य प्रमुख खबरें