Prayagraj Jihadi Conspiracy : एक सनसनीखेज घटना ने पुलिस प्रशासन के साथ ही स्थानीय खुफिया विभाग के अफसरों की नींद उड़ा दी है। मामला शहर से 35 किमी दूर फूलपुर थाने के लिलहट गांव से संबंधित है। 8 मई को इस गांव की एक नाबालिग दलित बालिका को गांव की दरकशा बानो ने दो अन्य युवकों के सहयोग से बहला-फुसलाकर और प्रलोभन देकर दिल्ली ले गई। वहां कुछ दिन रुककर लड़की को तमाम संदिग्ध लोगों से मिलवाया गया। सभी ने बालिका का ब्रेनवास करके उसे हिन्दू धर्म छोड़ने तथा देश के विरुद्ध काम करने के लिये तैयार किया।
दिल्ली के बाद दरकशा उसे लेकर केरल के त्रिशूर शहर गई, जहां कई संगठनों से जुड़े लोगों से उसको मिलवाया गया। हिन्दू धर्म के खिलाफ तमाम प्रकार के तर्क देकर उसे भड़काया गया और पैसों का प्रलोभन देकर इस्लाम में उसको धर्मान्तरित किया गया। धर्मान्तरण कराने के बाद उसे जिहादी संगठनों के सम्पर्क में लाकर उसे राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल कराने का प्रयास किया गया।
केरल के जिहादी संगठन के सदस्य लड़की को प्रलोभन के साथ धमकी देकर संगठन की गतिविधियों में शामिल करना चाह रहे थे लेकिन लड़की इसके लिये तैयार नहीं थी। एक दिन अवसर पाकर लड़की जिहादियों के चंगुल से भागकर त्रिशूर स्टेशन पहुंच कर पुलिस को पूरा मामला बताया। केरल पुलिस ने परिजनों से सम्पर्क करके लड़की को प्रयागराज वापस भेजा।
28 जून को लिलहट निवासी और नाबालिग की मां गुड्डी देवी ने फुलपुर पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने नामजद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके 19 वर्षीय दरकशा बानो और मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि इस मामले में कैफ भी शामिल था क्योंकि कैफ ने ही अपनी बाइक पर दरकशा के साथ नाबालिग को बिठाकर प्रयागराज स्टेशन ले आया था। जांच में पता चला है कि स्टेशन ले जाते समय कैफ ने लड़की के साथ छेड़खानी भी की थी जिससे वह नाराज हो गई थी लेकिन दरकशा बानो ने उसे किसी तरह चुप कराकर मनाया था।
पुलिस को जांच में यह भी पता चल रहा है कि दरकशा बानो यह काम पहले से ही करती आ रही है। कहा जा रहा है कि वह क्षेत्र के आसपास अनपढ,गरीब और दलित समाज की अबोध लड़कियों से दोस्ती करके पहले अपने चंगुल में फसाती है। विश्वास में लेने के बाद वह लड़कियों को तमाम प्रकार के प्रलोभन देकर केरल ले जाती है और वहां सबका धर्म परिवर्तन कराकर जिहादी आतंकी संगठनों के हवाले कर देती है। कुछ लड़कियों को विदेश भेजने की भी बात सामने आयी है लेकिन इसका खुलासा आरोपी महिला से पूछताछ के बाद ही होगा। दरकशा ने इस प्रकार की बातें पीड़िता को भी बताई थी।
ग्ंगानगर प्रयागराज के डीसीपी कुलदीप सिंह गुनावत के अनुसार मामले के खुलासे के लिये तीन टीमें गठित की गई है जो दरकशा के गैंग और उसके क्रिया-कलापों की जांच करेगीं। पुलिस का अनुमान है कि दरकशा के साथ कैफ के अतिरिक्त अन्य लोग भी जुड़े हैं जो उसकी मदद करते है। इनमें कुछ केरल के लोग भी होंगे। गिरफ्तार सभी आरोपियों के मोबाइल डिटेल भी खंगाले जा रहे है।
पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती है। प्रयागराज पुलिस केरल पुलिस से भी सम्पर्क करके जिहादियों के इस स्लीपिंग सेल से संबंधित जानकारी साझा करेगी। डीसीपी के अनुसार पुलिस इस नेटवर्क की तह तक जाकर जांच करेगी।
अन्य प्रमुख खबरें
27 अगस्त को होगा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, किसी को नहीं दी जाएगी मानद उपाधि
Delhi Flood: दिल्ली में मंडराने लगा बाढ़ का खतरा, खतरे के निशान के पार पहुंची यमुना, लोगों में दहशत
Mumbai Rain Alert: मूसलाधार बारिश से थमी मुंबई की रफ्तार, सड़कें और रेलवे ट्रैक सब डूबे
Delhi Weather : दिल्ली-NCR में भारी बारिश से डूबीं सड़कें, IMD ने जारी की चेतावनी
स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर घंटाघर में त्रिदिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ
स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी सुरक्षा : एक साथ दो बड़े पर्वों की चुनौतियां और सुरक्षा की तैयारी
Jaunpur Bus Accident: जौनपुर में रोडवेज बस और ट्रक जोरदार टक्कर, 5 की मौत
Har Ghar Tiranga: 'हर घर तिरंगा' में उमड़ा जनसैलाब, लखनऊ से CM योगी ने अभियान का किया आगाज
Dausa Road Accident: राजस्थान के दौसा में भयानक सड़क हादसा, पिकअप-कंटेनर की टक्कर में 11 की मौत
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में शिक्षकों द्वारा छात्रों से धोखाधड़ी का मामला सामने आया
Sepreme Court Big Decision: दिल्ली-एनसीआर में पुराने वाहनों पर नहीं लगेगी रोकः सुप्रीम कोर्ट