मऊ /लखनऊ : प्रदेश के नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मऊ जनपद के घोसी तहसील मझवारा मोड़ स्थित परिषदीय जूनियर हाई स्कूल परिसर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। समारोह में उन्होंने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी छात्रों को साइकिल वितरण किया। कार्यक्रम में मधुबन व घोसी तहसील के 24 विद्यालयों के 176 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया और साइकिल वितरित किया। इसमें 56 छात्र और 120 छात्राएं शामिल हैं। जिसमें हाईस्कूल के 103 और इंटरमीडिएट के 73 मेधावी छात्र हैं। मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मऊ की पहचान अब मऊ की मुस्कान बनेगी।
अब भय से नहीं, माफिया से नहीं, गुंडों से नहीं, हथियारो से नहीं बल्कि मेधा से, गुण से, हुनर से मऊ की पहचान होगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में राजनीति में आने के बाद से ‘मऊ की मुस्कान’ उनका सपना रहा है। इस सपने को पूरा करने के लिए मऊ में चारों तरफ सुधार के कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मऊ की पुरानी पहचान वापस लानी है। ऐसे होनहार विद्यार्थियों का इस काम में बड़ा योगदान रहेगा। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत अब अभाव वाला देश नहीं, बल्कि प्रभाव वाला देश बन रहा है। ये विद्यार्थी उस बदलाव के सबसे बड़े वाहक बनेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित देश बनने जा रहा।
हमारे देश के नवयुवकों में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी वैश्विक कम्पनी बनाने में महारत हासिल हो, यही सपना है। पिछली सरकारों की नीतियों के चलते शिक्षा का स्तर गिरा है। इससे देश के होनहार नवयुवकों में निराशा हुई है। हालांकि, अब डबल इंजन की सरकार में फिर से उनके सपनों को पंख लग रहे हैं और वे अपना मुकाम हासिल कर रहे हैं। जीवन में सफलता का एकमात्र मूलमंत्र कड़ा संघर्ष ही है। संघर्षों से ही ऊंचाईयों को छुआ जा सकता है। गांव के गरीब बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए। ग्रामीण अंचल के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें सही अवसर मिलना चाहिए।
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 2025 की परीक्षा में मऊ जनपद के 176 मेधावी छात्र-छात्राओं प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया। साथ ही समारोह में अवादा फाउंडेशन के सौजन्य से साइकिल का वितरण भी किया गया। हाईस्कूल की परीक्षा में जनपद स्तर पर सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 27 टॉपटेन विद्यार्थियों में शुभम सिंह प्रथम, सूरज मौर्य व नैंसी जायसवाल द्वितीय, आंसू चौहान, सुकृति यादव, सान्या राय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा में जनपद स्तर पर सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले टॉपटेन विद्यार्थियों में नीरज पासवान प्रथम, आंचल मौर्य द्वितीय, सुधीर तृतीय, रोली पाठक चौथा, गुंजन यादव पांचवा, गौरव प्रजापति ने छठवां स्थान प्राप्त किया।
अन्य प्रमुख खबरें
बड़ा ऐलानः 8 लाख कर्मचारियों को मिलेगा बोनस, 1000 करोड़ का बजट मंजूर
UP: दो लड़कों की हत्या के बाद किसान ने परिवार संग लगाई आग, छह लोगों की मौत
मां दुर्गा देवी का पट खुलते ही उमड़े श्रद्धालु, ब्लॉक प्रमुख ने किया शुभारंभ
दशहरा मेला में वाहनों का रूट डायवर्जन, अभी जान लीजिए कैसी रहेगी व्यवस्था
पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय ढपालीपुरिवा में सीडीओ ने किया कन्या पूजन
छात्र-छात्राओं ने चित्र प्रदर्शनी का किया अवलोकन, 2 अक्टूबर तक होगा आयोजन
सांसद आनन्द गोंड ने दिव्यांगजनों को वितरित किए सहायक उपकरण
लकड़ी लेने जंगल गई महिला से सामूहिक दुष्कर्म, महिला यू-ट्यूबर सहित आरोपी गिरफ्तार
चुनाव आयोग और भाजपा का गठजोड़ लोकतंत्र के लिए खतरा: अभिषेक सिंह राणा
यूपी में दिवाली पर पराग के नए उत्पाद लॉन्च करने की तैयारी, मंत्री ने जारी किए निर्देश
राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्यसमिति की बैठक, सदस्यता अभियान पर जोर
बरेली में बवाल की साजिश पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, तौकीर रजा के रिश्तेदार पर चला बुलडोजर
Punjab floods: जमीयत उलेमा फैजाबाद ने बाढ़ पीड़ितों की मदद की