मऊ /लखनऊ : प्रदेश के नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मऊ जनपद के घोसी तहसील मझवारा मोड़ स्थित परिषदीय जूनियर हाई स्कूल परिसर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। समारोह में उन्होंने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी छात्रों को साइकिल वितरण किया। कार्यक्रम में मधुबन व घोसी तहसील के 24 विद्यालयों के 176 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया और साइकिल वितरित किया। इसमें 56 छात्र और 120 छात्राएं शामिल हैं। जिसमें हाईस्कूल के 103 और इंटरमीडिएट के 73 मेधावी छात्र हैं। मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मऊ की पहचान अब मऊ की मुस्कान बनेगी।
अब भय से नहीं, माफिया से नहीं, गुंडों से नहीं, हथियारो से नहीं बल्कि मेधा से, गुण से, हुनर से मऊ की पहचान होगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में राजनीति में आने के बाद से ‘मऊ की मुस्कान’ उनका सपना रहा है। इस सपने को पूरा करने के लिए मऊ में चारों तरफ सुधार के कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मऊ की पुरानी पहचान वापस लानी है। ऐसे होनहार विद्यार्थियों का इस काम में बड़ा योगदान रहेगा। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत अब अभाव वाला देश नहीं, बल्कि प्रभाव वाला देश बन रहा है। ये विद्यार्थी उस बदलाव के सबसे बड़े वाहक बनेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित देश बनने जा रहा।
हमारे देश के नवयुवकों में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट जैसी वैश्विक कम्पनी बनाने में महारत हासिल हो, यही सपना है। पिछली सरकारों की नीतियों के चलते शिक्षा का स्तर गिरा है। इससे देश के होनहार नवयुवकों में निराशा हुई है। हालांकि, अब डबल इंजन की सरकार में फिर से उनके सपनों को पंख लग रहे हैं और वे अपना मुकाम हासिल कर रहे हैं। जीवन में सफलता का एकमात्र मूलमंत्र कड़ा संघर्ष ही है। संघर्षों से ही ऊंचाईयों को छुआ जा सकता है। गांव के गरीब बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए। ग्रामीण अंचल के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें सही अवसर मिलना चाहिए।
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 2025 की परीक्षा में मऊ जनपद के 176 मेधावी छात्र-छात्राओं प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया। साथ ही समारोह में अवादा फाउंडेशन के सौजन्य से साइकिल का वितरण भी किया गया। हाईस्कूल की परीक्षा में जनपद स्तर पर सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 27 टॉपटेन विद्यार्थियों में शुभम सिंह प्रथम, सूरज मौर्य व नैंसी जायसवाल द्वितीय, आंसू चौहान, सुकृति यादव, सान्या राय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा में जनपद स्तर पर सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले टॉपटेन विद्यार्थियों में नीरज पासवान प्रथम, आंचल मौर्य द्वितीय, सुधीर तृतीय, रोली पाठक चौथा, गुंजन यादव पांचवा, गौरव प्रजापति ने छठवां स्थान प्राप्त किया।
अन्य प्रमुख खबरें
खानकाह अहमदिया में 166 वां उर्स हुआ संपन्न
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकाला गया यूनिटी मार्च
SSP के निर्देशन में चलाया गया 'मिशन शक्ति-5.0' अभियान, महिलाओं को किया गया जागरूक
स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री ने रोजा मंडी का किया निरीक्षण, सुनी लोगों की समस्याएं
तेलंगाना के मेगा प्रोजेक्ट्स के लिए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने केंद्र सरकार से मांगी मदद
Delhi Bomb Threat: दिल्ली में 2 CRPF स्कूलों और 3 कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
सूबे में अपराध करने वालों को चुकानी होगी कीमत : सीएम योगी
ओबरा बिल्ली खदान हादसा: अनिल राजभर ने लिया घटनास्थल का जायज़ा, लापता लोगों की तलाश तेज
पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, रूल्स तोड़ने वालों पर हुई कार्रवाई
6 वर्षीय नाबालिग लड़की को पुलिस ने किया सकुशल बरामद, आरोपी गिरफ्तार
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को किया प्रोत्साहित, SIR का किया निरीक्षण
आईआरसीटीसी नए साल पे लेकर आया एक अद्भुत पैकेज, श्रद्धालुओं को होगा लाभ
Azam Khan और उनके बेटे अब्दुल्ला को दो पैन कार्ड मामले में सात साल की सजा
खदान हादसाः जिलाधिकारी ने घायलों को शत-प्रतिशत सहायता का दिलाया भरोसा