PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 7,200 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। साथ ही यहीं से चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य अब तेजी से विकास कर रहा है और माओवाद समाप्ति की कगार पर है। साथ ही, केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर राज्य के युवाओं को बिहार में ही रोजगार उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही हैं।
प्रधानमंत्री ने नारा दोहराया, "एनडीए सरकार, एक बार फिर नया बिहार बनाएगी।" राज्य के मुख्य विपक्षी दलों, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को पिछड़ा विरोधी बताते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि इन दलों ने अपने परिवार के बाहर किसी को सम्मान नहीं दिया। उन्होंने कहा, "आज पूरा बिहार इन लोगों के अहंकार को देख रहा है। हमें बिहार को इनके नापाक इरादों से बचाना है।"
चंपारण को ऐतिहासिक भूमि बताते हुए उन्होंने कहा कि यह धरती अब बिहार के नए भविष्य के निर्माण में प्रेरणा देगी। विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस के राज में गरीबों को पक्का घर मिलना नामुमकिन था और लोग डर के मारे अपने घरों की रंगाई-पुताई भी नहीं करवा पाते थे। उन्होंने एनडीए सरकार की योजनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि पीएम आवास योजना के तहत 4 करोड़ से ज़्यादा घर बनाए गए हैं, जिनमें से 60 लाख बिहार में हैं। अकेले मोतिहारी में 3 लाख से ज़्यादा पक्के घर दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को पता होना चाहिए कि राजद और कांग्रेस के राज में बिहार विकास से वंचित था। केंद्र सरकार ने पिछले 10 वर्षों में बिहार को पहले की तुलना में कई गुना अधिक धनराशि दी है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य पूर्वी भारत को भी मुंबई, पुणे, सूरत और बेंगलुरु की तरह औद्योगिक और विकास का केंद्र बनाना है। मोतिहारी, गया, पटना, संथाल परगना, जलपाईगुड़ी और बीरभूम जैसे क्षेत्रों को भी राष्ट्रीय पहचान दिलाई जाएगी।
बता दें कि प्रधानमंत्री ने आज कार्यक्रम के दौरान समस्तीपुर-बछवाड़ा रेल लाइन के स्वचालित सिग्नलिंग, दरभंगा-समस्तीपुर दोहरीकरण, पाटलिपुत्र में वंदे भारत रखरखाव सुविधा और चार अमृत भारत ट्रेनों का उद्घाटन किया। उन्होंने NH-319 और NH-333C परियोजनाओं का शुभारंभ किया, दरभंगा और पटना में STPI केंद्रों का उद्घाटन किया और मत्स्य पालन के बुनियादी ढांचे का शुभारंभ किया। महिला-नेतृत्व वाले विकास को बढ़ावा देते हुए, 61,500 स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ रुपये और 40,000 आवास योजना लाभार्थियों को 160 करोड़ रुपये जारी किए गए।
अन्य प्रमुख खबरें
जिलाधिकारी ने लिया नवरात्रि मेले की तैयारियों का जायजा, दिए दिशानिर्देश
BHU में IIT और बिड़ला हॉस्टल के छात्रों के बीच जमकर मारपीट, इस बात को लेकर हुआ हंगामा
दूर हो गई दिल्ली ! इन वाहनों के लिए जारी हुआ नया टोल रेट, देख लीजिए नई लिस्ट
Lucknow Blast : लखनऊ में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट, 2 लोगों की मौत
विद्युत विभाग का दावा, स्मार्ट मीटर में नहीं है कोई खराबी
जिलाधिकारी ने सलाहकार समिति एवं समीक्षा समिति की बैठक कर ली प्रगति की जानकारी
Voter Adhikar Yatra: राहुल-तेजस्वी की 'वोटर अधिकार यात्रा' में सपा मुखिया अखिलेश यादव की एंट्री
Bareilly: 'प्रेम' बनकर आलम ने युवती को फंसाया, करता रहा गंदा काम... फिर जो हुआ...
राष्ट्रीय खेल दिवस पर पंत स्टेडियम में गूंजा हॉकी का जादू, मेजर ध्यानचंद को किया गया नमन