लखनऊ, प्रदेशभर में बुधवार को बड़ी संख्या में वृक्षारोपण किया जा रहा है। आज सुबह 07 बजे से दोपहर 12 बजे तक यानी 05 घंटे में 16 करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं। आज 09 जुलाई को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बाराबंकी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मेरठ व ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में पौधरोपण कर वृक्षारोपण महाअभियान-2025 की शुरुआत की। ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पूरे प्रदेश में 37 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने अयोध्या में वृक्षारोपण करने के बाद स्वयं सेल्फी भी ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बताया कि वृक्षारोपण महाअभियान-2025 के तहत आज 12 बजे तक प्रदेश में 16 करोड़ पौधरोपण हो चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा की जानी चाहिए। यूपी में वनाच्छादन बढ़ा है। अब हम हीट वेव से ग्रीन वेव की तरफ बढ़ रहे हैं। योगी ने कहा कि प्रदेश के अंदर हम लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाने में सफलता हासिल की है। पिछले 08 वर्षों में उत्तर प्रदेश में 204 करोड़ से अधिक वृक्षारोपण करके अपने वन आच्छादन को अतिरिक्त पांच लाख एकड़ बढ़ाने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि इन पेड़-पौधों में भी जीवन है। अलग-अलग पेड़ों में देवी देवताओं का वास होता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से 08 साल पहले हमारे पास पर्याप्त पौधे लगाने के लिए नहीं थे। जब वन विभाग के द्वारा सुनिश्चित प्रयास हुए तो अलग-अलग विभागों के समन्वय प्रयास से 52 करोड़ पौधे आज हमारे पास हैं। अयोध्या में वृक्षारोपण के समय मुख्यमंत्री के साथ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, वन मंत्री डॉ. अरूण कुमार सक्सेना, अयोध्या के महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, भाजपा के जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रूदौली के विधायक रामचन्द्र यादव, मिल्कीपुर के विधायक चन्द्रभान पासवान, बीकापुर के विधायक डॉ. अमित सिंह चौहान उपस्थित रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
रेस्क्यू टीम ने पकड़ा मगरमच्छ, लोगों ने ली चैन की साँस
जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक, शिकायतों के त्वरित निस्तारण के दिए आदेश
चुनाव आयोग के अभियान के तहत होगी घुसपैठियों पर कार्रवाई, पुलिस करेगी सत्यापन
भरतपुर में पंचायतों का हुआ पुनर्गठन और पुनर्सीमांकन, फाइनल लिस्ट जारी
जमानत के लिए लगा दिए फर्जी दस्तावेज, पुलिस ने जांच कर खोली पोल
प्रधानमंत्री व महापुरुषों के अपमान के खिलाफ खड़े हुए समाजसेवी
दिल्ली-एनसीआर में हवा फिर हुई जहरीली, एक्यूआई 450 के पार, सेहत पर बढ़ा खतरा
युवक पर दुष्कर्म और आत्महत्या के लिए उकसाने का लगा था आरोप, कोर्ट से बरी
थाना चोपन पुलिस ने युवक की बचाई जान, सराहनीय कार्य की हो रही तारीफ
कौमी एकता सप्ताह के अन्तर्गत हुआ कवि सम्मेलन, गोष्ठी का आयोजन
SIR कार्य में बीएलए करें बीएलओ का सहयोग, उप जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ का सम्मान