लखनऊ, प्रदेशभर में बुधवार को बड़ी संख्या में वृक्षारोपण किया जा रहा है। आज सुबह 07 बजे से दोपहर 12 बजे तक यानी 05 घंटे में 16 करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं। आज 09 जुलाई को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बाराबंकी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मेरठ व ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में पौधरोपण कर वृक्षारोपण महाअभियान-2025 की शुरुआत की। ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पूरे प्रदेश में 37 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने अयोध्या में वृक्षारोपण करने के बाद स्वयं सेल्फी भी ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बताया कि वृक्षारोपण महाअभियान-2025 के तहत आज 12 बजे तक प्रदेश में 16 करोड़ पौधरोपण हो चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा की जानी चाहिए। यूपी में वनाच्छादन बढ़ा है। अब हम हीट वेव से ग्रीन वेव की तरफ बढ़ रहे हैं। योगी ने कहा कि प्रदेश के अंदर हम लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाने में सफलता हासिल की है। पिछले 08 वर्षों में उत्तर प्रदेश में 204 करोड़ से अधिक वृक्षारोपण करके अपने वन आच्छादन को अतिरिक्त पांच लाख एकड़ बढ़ाने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि इन पेड़-पौधों में भी जीवन है। अलग-अलग पेड़ों में देवी देवताओं का वास होता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से 08 साल पहले हमारे पास पर्याप्त पौधे लगाने के लिए नहीं थे। जब वन विभाग के द्वारा सुनिश्चित प्रयास हुए तो अलग-अलग विभागों के समन्वय प्रयास से 52 करोड़ पौधे आज हमारे पास हैं। अयोध्या में वृक्षारोपण के समय मुख्यमंत्री के साथ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, वन मंत्री डॉ. अरूण कुमार सक्सेना, अयोध्या के महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, भाजपा के जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रूदौली के विधायक रामचन्द्र यादव, मिल्कीपुर के विधायक चन्द्रभान पासवान, बीकापुर के विधायक डॉ. अमित सिंह चौहान उपस्थित रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
Samastipur: समस्तीपुर में दर्दनाक हादसा, सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान पिता-पुत्र समेत 3 की मौत
'मधुशाला नहीं, पाठशाला चाहिए', आप सांसद संजय सिंह ने जौनपुर से शुरू किया स्कूल बचाओ अभियान
New Initiatives: कोटा में वंचित बच्चों के लिए खुलेगा 'नमो टॉय बैंक'
यूपी रोडवेज में संविदा पर होगी 3200 महिला कंडक्टरों की भर्ती, 15 से 25 जुलाई तक लगेगा रोजगार मेला
शाहजहाँपुर में 'एक पेड़ मां के नाम 2.0' अभियान के तहत वृक्षारोपण
डाक विभाग लॉन्च करेगा 'डिजिटल पोस्टल इंडेक्स नंबर', अब हर पते को मिलेगी यूनिक डिजिटल आईडी
जालौन में 28वीं अंतर जिला पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ
AAP सांसद संजय सिंह जौनपुर से 'स्कूल बचाओ अभियान' की करेंगे शुरुआत
अब रेलवे में एचओ कोटे के आवेदन एक दिन पहले किए जाएंगे स्वीकार
महाकुंभ में ड्यूटी करने वाले रोडवेज के चालकों-परिचालकों को मिला 10 हजार रुपए बोनस
बहनोई की हत्या कर आरोपी बोला, इसे कहते हैं ‘असली मर्डर’
स्टांप विभाग के उपनिबंधकों तथा कनिष्ठ सहायकों के तबादलों की जांच ठंडे बस्ते में
Hoshiarpur Bus Accident: पंजाब के होशियारपुर में भयानक हादसा, कार से टकराकर पलटी बस, 9 की मौत
Khurja Crime: घर में घुस आए और लाठी, डंडों तथा ईट पत्थरों से हमला, मुकदमा दर्ज