पीलीभीत में पुलिस की बड़ी सफलता, अमरिया क्षेत्र में चोरी की वारदात का खुलासा

खबर सार :-
पीलीभीत पुलिस ने अमरिया क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा किया। 17 नवंबर को हुई चोरी में दो अभियुक्त गिरफ्तार, तीसरा फरार। पुलिस ने 19 आभूषण, नकदी और हथियार बरामद किए।

पीलीभीत में पुलिस की बड़ी सफलता, अमरिया क्षेत्र में चोरी की वारदात का खुलासा
खबर विस्तार : -

पीलीभीत : जिले के अमरिया क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। 17 नवंबर को अमरिया क्षेत्र में कुछ अज्ञात चोरों ने एक साथ 6 दुकानों के शटर काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना में तीन चोर शामिल थे, जिनमें से दो की गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशन में इस मामले की गहन जांच की जा रही थी, और अंततः पुलिस की टीम ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम मंगल (पुत्र छोटे) और भारत (पुत्र पप्पू) हैं, जो शाहजहांपुर जिले के ईसापुर गांव के निवासी हैं।

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि यह शातिर चोर केवल अमरिया क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि 15 नवंबर को बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में भी एक चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके थे। उस समय भी इन्होंने गोल्डन मैरिज हाल के पास शटर काटकर चोरी की थी। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक लोहे का हथौड़ा, एक 315 बोर का नाजायज तमंचा, एक जिंदा कारतूस और 710 रुपए की नकदी बरामद की। इसके अलावा, चोरी किए गए आभूषणों के 19 पीस, एक आधार कार्ड और 7,000 रुपए नगद भी बरामद किए गए।

पुलिस ने बताया कि चोरी में शामिल तीन अभियुक्तों में से एक और अभियुक्त, गब्बर उर्फ कोमल अभी फरार है। गब्बर के खिलाफ पहले से ही उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बरेली, में 17 से अधिक अपराध दर्ज हैं। सभी संबंधित जिलों की पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी हुई है। यह गिरफ्तारी पीलीभीत पुलिस की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है, जिससे चोरों के गिरोह का पर्दाफाश हुआ और क्षेत्र में शांति कायम रखने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया।

अन्य प्रमुख खबरें