पीलीभीत में फॉरेस्ट गार्ड्स को सब-इंस्पेक्टर के पद पर मिला प्रमोशन

खबर सार :-
2020 में सीधी नियुक्ति भर्ती के माध्यम से चयनित कुल 16 वनरक्षकों को पदोन्नति देकर दरोगा के पद पर नियुक्त कर दिया गया है। वन विभाग के अधिकारियों ने इसके विषय में पूरी जानकारी भी दी है।

पीलीभीत में फॉरेस्ट गार्ड्स को सब-इंस्पेक्टर के पद पर मिला प्रमोशन
खबर विस्तार : -

पीलीभीतः लंबे इंतज़ार के बाद, वन विभाग से एक बड़ी खुशखबरी आई है। 2020 में सीधी भर्ती से चुने गए कुल 16 फॉरेस्ट गार्ड्स को सब-इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोट किया गया है। इनमें पीलीभीत टाइगर रिज़र्व (PTR) डिवीज़न के 9 और सोशल फॉरेस्ट्री डिवीज़न के 7 फॉरेस्ट गार्ड शामिल हैं।

इन्हें मिला प्रमोशन

यह प्रमोशन वन्यजीव संरक्षण और वन प्रबंधन में इन कर्मचारियों के समर्पण का सबूत है। सोशल फॉरेस्ट्री डिवीज़न के जिन फॉरेस्ट गार्ड्स को यह प्रमोशन मिला है, उनमें कौशलेंद्र कुमार यादव (पीलीभीत रेंज), वसीम (बिसलपुर रेंज), इकबाल (बरखेड़ा रेंज), सुरजीत कुमार (पूरनपुर रेंज), हर्षित मिश्रा (पूरनपुर रेंज), निपेन्द्र कुमार (पूरनपुर रेंज) और हिमांशु कुमार शामिल हैं। PTR में फॉरेस्ट सब-इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोट होने वालों में जितेंद्र सिंह कसाना, अजीत वर्मा, फहीम अहमद, यशवीर सिंह, हर्षित कुमार डंपी, दीपक कुमार, विक्की कुमार, नईम अली और बृजपाल सिंह शामिल हैं। इन सभी को सीधे फॉरेस्ट गार्ड से सब-इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोट किया गया है।

क्षेत्रीय वन अधिकारी ने पहनाया बैज

इस मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी विनीत प्रकाश श्रीवास्तव ने खास तौर पर कौशलेंद्र यादव को बैज पहनाकर बधाई दी और शुभकामनाएं दीं। विभाग स्तर पर अन्य प्रमोट हुए कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। PTR डिवीज़न के 9 फॉरेस्ट गार्ड्स को भी सब-इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोट किया गया है। यह प्रमोशन वन विभाग की नीतियों के अनुसार है, और भविष्य में भी ऐसे और प्रमोशन होने की उम्मीद है, जिससे कर्मचारियों को समय पर मौके मिल सकें। पीलीभीत, बिसलपुर, अमरिया और पूरनपुर की पीलीभीत ज़िले की रेंजों में वन संरक्षण के काम में उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रही है।

लंबे समय से की जा रही थी मांग

वन्यजीवों की सुरक्षा और अवैध कटाई को रोकने में, खासकर टाइगर रिज़र्व इलाके में, उनका योगदान सराहनीय रहा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, यह प्रमोशन एक लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करता है। इससे न सिर्फ कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि वन क्षेत्रों में निगरानी और प्रबंधन भी मज़बूत होगा। इस खबर से स्थानीय स्तर पर खुशी का माहौल है, क्योंकि ये कर्मचारी कई सालों से इस क्षेत्र में विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए सेवा कर रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अनुभवी फॉरेस्ट गार्ड्स के प्रमोशन से वन्यजीव संरक्षण और मज़बूत होगा, अवैध कटाई रुकेगी, और टाइगर रिज़र्व इलाके में मॉनिटरिंग सिस्टम बेहतर होगा। विभाग को नए प्रमोट हुए फॉरेस्ट रेंजर्स से बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद है।  

अन्य प्रमुख खबरें