भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को दी चेतावनी

खबर सार :-
भारतीय किसान यूनियन भानू ने एक जिला स्तरीय बैठक की। इस बैठक में संगठन ने जिला प्रशासन से पूरानी मांगों पर उचित कार्रवाई करने की मांग दोहराई। साथ ही यह भी चेतावनी दी कि अगर उनकी समस्याओं पर समाधान नहीं हुआ तो किसान आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को दी चेतावनी
खबर विस्तार : -

पीलीभीतः पीलीभीत में भारतीय किसान यूनियन की ज़िला स्तरीय मासिक बैठक कल, शुक्रवार, 1 जनवरी 2026 को ज़िला अध्यक्ष भजनलाल क्रोधी की अध्यक्षता में कृषक विश्राम गृह मंडी परिषद   में हुई।

कार्रवाई न होने पर जताई चिंता

बैठक के दौरान, पहले सौंपे गए ज्ञापनों और मांगों पर उचित कार्रवाई न होने पर चिंता जताई गई। संगठन ने अपनी बढ़ती निराशा व्यक्त की और चेतावनी दी कि अगर किसानों के पहले उठाए गए मुद्दों को जनवरी में हल नहीं किया गया, तो फरवरी में कभी भी बड़ा आंदोलन शुरू किया जा सकता है। इसकी पूरी ज़िम्मेदारी पीलीभीत ज़िला प्रशासन की होगी। बैठक का संचालन पीलीभीत तहसील अध्यक्ष नंदकिशोर राठौर ने किया।

भजनलाल क्रोधी ने सभी ग्राम अध्यक्षों, तहसील अध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों, ज़िला इकाई सदस्यों और सभी किसानों से जनवरी 2026 में प्रयागराज में होने वाले राष्ट्रीय मंथन सत्र में भाग लेने की अपील की। ​​ज़िला अध्यक्ष ने 6 जनवरी 2025 को किसान भवन, पीलीभीत में एक महत्वपूर्ण बैठक भी बुलाई है, जहाँ मंथन सत्र की तारीख और समय तय किया जाएगा।

बनाई गई आगे की रणनीति

बैठक में फर्जी भूमि रिकॉर्ड निपटान, भूमि रिकॉर्ड में हेरफेर करके किसानों से उगाही, आवारा पशु, गन्ने के बकाया भुगतान, मुख्यमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार, जंगली जानवरों का खतरा, चकबंदी अधिकारियों की मिलीभगत से किसानों के बीच विवाद, खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन, ज़िले में सड़कों की खराब हालत और अप्रैल 2025 से मीरपुर ग्राम पंचायत में टूटी हुई पुलिया जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई, जबकि प्रशासन को कई आवेदन दिए जा चुके हैं। आगे की रणनीतियों की योजना बनाई गई। 

सैंकड़ो कार्यकर्ता और पदाधिकारी रहे मौजूद

बैठक में उपस्थित लोगों में जिला उपाध्यक्ष बाबू राम वर्मा, ओम प्रकाश राजपूत, तहसील अध्यक्ष पीलीभीत नंदकिशोर राठौर, महेंद्र कुमार, जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र गुप्ता, जिला महासचिव रघुवर सिंह प्रजापति, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष निसार शाह, मोहम्मद आरिफिन, जिला सचिव बालमुकुंद प्रजापति, मीडिया प्रभारी बिलसंडा, ब्लॉक अध्यक्ष बिलसंडा राकेश प्रताप यादव, ब्लॉक अध्यक्ष सुखलाल गंगवार, रामप्रसाद, वीरेंद्र, राम बहादुर, सतीश गंगवार, ओम प्रकाश मौर्य, लालबिहारी शर्मा, अशरफ, चमेली देवी, गोमती देवी, धर्मावती, रमावती सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल रहे। 

अन्य प्रमुख खबरें