बांग्लादेश के खिलाफ हिंदू संगठनों में आक्रोश, प्रधानमंत्री यूनुस का किया पुतला दहन

खबर सार :-
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों से नाराज  राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के खिलाफ रोष व्यक्त किया। संगठन ने  प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला भी दहन किया।

बांग्लादेश के खिलाफ हिंदू संगठनों में आक्रोश, प्रधानमंत्री यूनुस का किया पुतला दहन
खबर विस्तार : -

पीलीभीतः बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद में राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। यह कार्यक्रम संगठन के जिलाध्यक्ष शिशुपाल के नेतृत्व में शहर के सबसे व्यस्त आसाम चौराहा पर आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदू संगठनों में रोष

प्रदर्शन को देखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस बल भी भारी संख्या में मौके पर तैनात रहा। पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस ने स्थिति पर नजर बनाए रखी और यातायात को नियंत्रित किया, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बांग्लादेश में लगातार हिंदू समुदाय के लोगों के साथ अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे देशभर के हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त है। इसी कड़ी में पीलीभीत में भी विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा समय-समय पर विरोध दर्ज कराया जा रहा है। राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना ने इस बार विरोध का अलग तरीका अपनाते हुए निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर एक क्रेन की सहायता से पुतले को प्रतीकात्मक रूप से प्रदर्शित कर विरोध जताया।

सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। इसके बाद प्रतीकात्मक रूप से पुतला दहन किया गया, जिसे संगठन ने शांतिपूर्ण विरोध का माध्यम बताया। कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई।

प्रदर्शन के पश्चात संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से भारत सरकार से अपील की गई कि वह बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर कूटनीतिक स्तर पर ठोस कदम उठाए और वहां हो रही घटनाओं पर गंभीरता से संज्ञान ले।

हिंदू शेर सेना के जिलाध्यक्ष शिशुपाल ने कहा कि उनका संगठन मानवाधिकारों की रक्षा के लिए आवाज उठाता रहेगा और जब तक बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को सुरक्षा नहीं मिलती, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संगठन का उद्देश्य किसी प्रकार की हिंसा नहीं, बल्कि शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात सरकार तक पहुंचाना है।

अन्य प्रमुख खबरें