पीलीभीत में केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद का जनसंवाद, ‘जी राम जी’ योजना से ग्रामीण रोजगार को मिली नई दिशा

खबर सार :-
पीलीभीत दौरे पर केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने ‘जी राम जी’ योजना के तहत जनसंवाद किया। ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं, अधिकारियों को निर्देश दिए और शोक संतप्त परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही धनाराघाट पुल का निरीक्षण कर विकास कार्यों पर जोर दिया।

पीलीभीत में केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद का जनसंवाद, ‘जी राम जी’ योजना से ग्रामीण रोजगार को मिली नई दिशा
खबर विस्तार : -

पीलीभीत जनपद के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित ग्रामीण विकसित भारत - रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन (G-Ram-G) योजना की विस्तृत जानकारी आम जनता को दी। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार, आजीविका और बुनियादी सुविधाओं को सशक्त करने के सरकार के संकल्प को दोहराया। 

जितिन प्रसाद ने ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनीं

अपने दौरे की शुरुआत मंत्री जितिन प्रसाद ने ग्राम कढेर चौराहा से की, जहां विकसित भारत जनजागरण अभियान के अंतर्गत कृषक-श्रमिक ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। यहां उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ‘जी राम जी’ योजना का उद्देश्य ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि युवाओं और श्रमिकों को अपने ही गांव में रोजगार के अवसर मिल सकें।

मंत्री ने नवनिर्मित धनाराघाट पुल का निरीक्षण किया

इसके बाद मंत्री ने ग्राम जेठापुर, ग्राम चंदिया हजारा और ग्राम रम्पुरा फकीरे पहुंचकर दिवंगत नागरिकों के परिजनों से मुलाकात की। स्वर्गीय अवधेश, स्वर्गीय सुमित, स्वर्गीय सौरभ और स्वर्गीय किशन वर्मा के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उन्होंने प्रत्येक पात्र परिवार को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक सौंपा। इस मानवीय पहल से शोकाकुल परिवारों को संबल मिला। दौरे के दौरान मंत्री ने नवनिर्मित धनाराघाट पुल का निरीक्षण किया और जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मजबूत बुनियादी ढांचा ही विकास की रीढ़ होता है। उन्होंने बताया कि यह पुल क्षेत्रीय आवागमन, व्यापार और कृषि गतिविधियों को नई गति देगा।

पूरे कार्यक्रम में जनसंवाद को विशेष महत्व दिया गया। ग्रामीणों ने सड़क, बिजली, सिंचाई, पेंशन और रोजगार से जुड़ी समस्याएं रखीं, जिन पर मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।इस अवसर पर लोकप्रिय विधायक बाबूराम पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, विधान परिषद सदस्य सुधीर गुप्ता, पूर्व मंत्री डॉ. विनोद तिवारी, पूर्व विधायक किशन लाल राजपूत, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता, गन्ना विकास समिति अध्यक्ष नितिन दीक्षित सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने केंद्र सरकार की योजनाओं को जनकल्याणकारी बताते हुए मंत्री के प्रयासों की सराहना की।

अन्य प्रमुख खबरें