पीलीभीतः पीलीभीत के देशनगर क्षेत्र में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक आम के बाग में अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना फैली। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि युवक की मौत गोली लगने से हुई है। पास में ही एक देशी तमंचा पड़ा मिला, जिससे मामले के आत्महत्या या हत्या—दोनों कोणों से शक गहरा गया। ग्रामीणों की सूचना पर शहर कोतवाली और सुनगढ़ी थाना पुलिस के साथ सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए।
पुलिस टीम ने क्षेत्र को घेराबंदी कर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। शव की तलाशी के दौरान मृत युवक की जेब से तीन जिंदा कारतूस भी बरामद हुए। यह देख पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर घटना को आत्महत्या की दिशा में मानते हुए जांच शुरू की, लेकिन अधिकारी यह भी स्पष्ट कर रहे हैं कि सभी संभावित पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार, तमंचा और कारतूस का बरामद होना यह संकेत देता है कि युवक गोली चलाने की स्थिति में था, लेकिन घटनास्थल को देखते हुए यह भी जरूरी है कि हत्या की आशंका को पूरी तरह से खारिज न किया जाए।
मामले की सबसे बड़ी चुनौती यह है कि मृत युवक की पहचान अभी तक स्थापित नहीं हो पाई है। युवक के पास कोई पहचान पत्र या मोबाइल फोन नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान को लेकर पुलिस के सामने मुश्किलें बढ़ गई हैं। इसी कारण पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्टों की जांच कर रही है। स्थानीय ग्रामीणों और बाग के मालिक से भी पूछताछ की जा रही है कि क्या उन्होंने युवक को पहले कभी उस क्षेत्र में देखा था।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब मिल सकते हैं—जैसे गोली कितनी दूरी से चलाई गई, किस दिशा से आई, और क्या किसी अन्य व्यक्ति की मौजूदगी का संकेत मिलता है। पुलिस इन वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर घटना की सही दिशा तय करने की कोशिश कर रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब तक युवक की पहचान उजागर नहीं होती, तब तक घटना के कारणों और परिस्थितियों का स्पष्ट विश्लेषण कठिन है। वर्तमान में पुलिस पूरी सतर्कता के साथ मामले में तेजी से काम कर रही है। स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर चर्चा का माहौल है, और सभी को पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के अगले चरण का इंतजार है।
अन्य प्रमुख खबरें
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की ठंड ! इन 5 जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी
पीलीभीत पुलिस ने चलाया पैदल गश्त अभियानः एसपी के निर्देश पर आमजन में बढ़ा सुरक्षा का भरोसा
झांसी में मोबाइल फोन चोरी और गुम होने के मामलों में बढ़ोतरी, अब घर बैठे करें ब्लॉक
खेत में पानी लगाने गए किसान का मिला शव, हत्या की आशंका
पीलीभीत: मामूली विवाद ने ली महिला की जान, हथौड़े से वारदात ने गांव में फैलाया दहशत
पीलीभीत में घने कोहरे के साथ बढ़ी ठंड, तापमान 12 डिग्री तक गिरा
आयुष्मान केंद्रों पर किया गया ‘सास, बहू और बेटा’ सम्मेलन, CMO ने की अध्यक्षता
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में नियमों का उल्लंघनः जिप्सी खड़ी कर बाघ को घेरा, वीडियो आया सामने
फोन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 30 लाख के मोबाइल बरामद
गन्ने के खेत में मिली मानव खोपड़ी, पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शुरू की जांच
SIR को लेकर सपा में बढ़ी आपसी खींचतान, अखिलेश के निर्देशों का कोई असर नहीं
झांसी में पर्यटन को नई उड़ानः ट्रेंड गाइड और ऑटो चालकों की टीम देगी पर्यटकों को विश्वसनीय जानकारी