झांसी: रेलमण्डल से गुजरने वाली ट्रेनो पर पथराव से मुक्ति मिलती नहीं दिख रही। इन पत्थरबाजों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उनके अंदर किसी भी तरह कोई खौफ या डर नहीं है। इतना ही नहीं यह अराजकतत्व लगातार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। रेलवे प्रशासन भी हैरान व परेशान है कि ऐसी घटनाओं को कैसे रोका जाए। सबसे बड़ी बात यह है कि अभी तक ट्रेनों पर पथराव करने वाले किसी आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका है। अब तो शताब्दी के साथ-साथ अन्य ट्रेनों पर भी पथराव की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
बुधवार की रात मुरैना स्टेशन के आसपास जीटी एक्सप्रेस पर भी पथराव की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना के बाद यात्रियों में दहशत थी। मुरैना में हुई इस घटना में यात्रियों के साथ-साथ पुलिस वाले भी चोटिल हुए। डर के मारे यात्रियों ने सीट के नीचे छुप कर किसी तरह अपनी जान बचाई। भोपाल की ओर जाने वाली जीटी एक्सप्रेस में रात करीब 10ः00 बजे मुरैना के पास लालोर रेलवे फाटक पर कुछ शरारती तत्वों ने पथराव किया जिसके कारण ट्रेन की कुछ बोगी के कुछ शीशे टूट गए। वहीं यात्रियों को भी पत्थर लगे। मुरैना के आरपीएफ थाना प्रभारी अमित चौधरी ने बताया की इंजन और उससे सटी बोगियों पर पथराव हुआ है। फिलहाल अज्ञात पर मामला दर्ज किया जा चुका है। उम्मीद है एक-दो दिन में आरोपितों की पहचान कर ली जाएगी।
शताब्दी पर भी पत्थरबाजी गैंग की नजर है और लगातार इस ट्रेन पर पत्थर बाजी की जा रही है। शताब्दी पर पत्थर बाजी की इस महीने लगातार चार घटनाएं की जा चुकी है। बुधवार शाम को ही घटना में आरपीएफ ने काफी छानबीन की लेकिन कोई भी आरोपी या सुराग नहीं मिल सका। इन दोनों लगातार हो रही शताब्दी ट्रेन पर पथराव की घटनाओं से यात्रियों में दहशत है। और रेलवे प्रशासन भी नहीं समझ पा रहा कि इससे निजात कैसे मिले। अभी तक इन घटनाओं का ना तो कोई सुराग मिल पाया है ना ही किसी आरोपी की पहचान हो पाई है।
आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण ने कहा कि करारी के पास शताब्दी एक्सप्रेस पर हुए पथराव में झांसी आरपीएफ पोस्ट पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है जल्दी ही आरपीएफ अराजक तत्वों को पकड़ कर कार्रवाई करेगी। इन सब घटनाओं को देखकर ऐसा लग रहा है की कोई संगठित गिरोह इन घटनाओं को अंजाम दे रहा है। रेल प्रशासन को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है की रेल प्रशासन इन घटनाओं को रोकने के लिए कुछ नए तरीके इन पत्थरबाजो को पकड़ने के लिए अपनायेगा।
अन्य प्रमुख खबरें
नए साल में अवैध घुसपैठियों पर कार्रवाई और तेज करेगी असम सरकार: सीएम हिमंत बिस्वा सरमा
सोनभद्र में जितेन्द्र निषाद द्वारा सैकड़ों ग्रामीणों को कंबल वितरण
अरोडवंश मंदिर में राम मंदिर स्थापना की दूसरी वर्षगांठ पर भव्य धार्मिक कार्यक्रम
राम गिरी बिल लिपिक को सेवा निवृत्त होने पर दी गयी भावभीनी विदाई
समाज की समरसता और राष्ट्रीय एकता का संकल्प : हिन्दू सम्मेलन संपन्न
एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देगी बिहार सरकार : सम्राट चौधरी
कम्युनिटी पोलिसिंग के तहत पुलिस और आमजन के बीच संवाद
चावला चौराहे पर चाय की चुस्की के साथ जनसंवाद, गन्ना राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार का सादा अंदाज
अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में गोष्ठी का आयोजन, जिलाधिकारी ने दी सलाह
मनाया गया राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ का वार्षिकोत्सव, पत्रकार हितों पर हुई चर्चा