झांसी: रेलमण्डल से गुजरने वाली ट्रेनो पर पथराव से मुक्ति मिलती नहीं दिख रही। इन पत्थरबाजों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उनके अंदर किसी भी तरह कोई खौफ या डर नहीं है। इतना ही नहीं यह अराजकतत्व लगातार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। रेलवे प्रशासन भी हैरान व परेशान है कि ऐसी घटनाओं को कैसे रोका जाए। सबसे बड़ी बात यह है कि अभी तक ट्रेनों पर पथराव करने वाले किसी आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका है। अब तो शताब्दी के साथ-साथ अन्य ट्रेनों पर भी पथराव की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
बुधवार की रात मुरैना स्टेशन के आसपास जीटी एक्सप्रेस पर भी पथराव की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना के बाद यात्रियों में दहशत थी। मुरैना में हुई इस घटना में यात्रियों के साथ-साथ पुलिस वाले भी चोटिल हुए। डर के मारे यात्रियों ने सीट के नीचे छुप कर किसी तरह अपनी जान बचाई। भोपाल की ओर जाने वाली जीटी एक्सप्रेस में रात करीब 10ः00 बजे मुरैना के पास लालोर रेलवे फाटक पर कुछ शरारती तत्वों ने पथराव किया जिसके कारण ट्रेन की कुछ बोगी के कुछ शीशे टूट गए। वहीं यात्रियों को भी पत्थर लगे। मुरैना के आरपीएफ थाना प्रभारी अमित चौधरी ने बताया की इंजन और उससे सटी बोगियों पर पथराव हुआ है। फिलहाल अज्ञात पर मामला दर्ज किया जा चुका है। उम्मीद है एक-दो दिन में आरोपितों की पहचान कर ली जाएगी।
शताब्दी पर भी पत्थरबाजी गैंग की नजर है और लगातार इस ट्रेन पर पत्थर बाजी की जा रही है। शताब्दी पर पत्थर बाजी की इस महीने लगातार चार घटनाएं की जा चुकी है। बुधवार शाम को ही घटना में आरपीएफ ने काफी छानबीन की लेकिन कोई भी आरोपी या सुराग नहीं मिल सका। इन दोनों लगातार हो रही शताब्दी ट्रेन पर पथराव की घटनाओं से यात्रियों में दहशत है। और रेलवे प्रशासन भी नहीं समझ पा रहा कि इससे निजात कैसे मिले। अभी तक इन घटनाओं का ना तो कोई सुराग मिल पाया है ना ही किसी आरोपी की पहचान हो पाई है।
आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण ने कहा कि करारी के पास शताब्दी एक्सप्रेस पर हुए पथराव में झांसी आरपीएफ पोस्ट पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है जल्दी ही आरपीएफ अराजक तत्वों को पकड़ कर कार्रवाई करेगी। इन सब घटनाओं को देखकर ऐसा लग रहा है की कोई संगठित गिरोह इन घटनाओं को अंजाम दे रहा है। रेल प्रशासन को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है की रेल प्रशासन इन घटनाओं को रोकने के लिए कुछ नए तरीके इन पत्थरबाजो को पकड़ने के लिए अपनायेगा।
अन्य प्रमुख खबरें
बड़ा ऐलानः 8 लाख कर्मचारियों को मिलेगा बोनस, 1000 करोड़ का बजट मंजूर
UP: दो लड़कों की हत्या के बाद किसान ने परिवार संग लगाई आग, छह लोगों की मौत
मां दुर्गा देवी का पट खुलते ही उमड़े श्रद्धालु, ब्लॉक प्रमुख ने किया शुभारंभ
दशहरा मेला में वाहनों का रूट डायवर्जन, अभी जान लीजिए कैसी रहेगी व्यवस्था
पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय ढपालीपुरिवा में सीडीओ ने किया कन्या पूजन
छात्र-छात्राओं ने चित्र प्रदर्शनी का किया अवलोकन, 2 अक्टूबर तक होगा आयोजन
सांसद आनन्द गोंड ने दिव्यांगजनों को वितरित किए सहायक उपकरण
लकड़ी लेने जंगल गई महिला से सामूहिक दुष्कर्म, महिला यू-ट्यूबर सहित आरोपी गिरफ्तार
चुनाव आयोग और भाजपा का गठजोड़ लोकतंत्र के लिए खतरा: अभिषेक सिंह राणा
यूपी में दिवाली पर पराग के नए उत्पाद लॉन्च करने की तैयारी, मंत्री ने जारी किए निर्देश
राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्यसमिति की बैठक, सदस्यता अभियान पर जोर
बरेली में बवाल की साजिश पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, तौकीर रजा के रिश्तेदार पर चला बुलडोजर
Punjab floods: जमीयत उलेमा फैजाबाद ने बाढ़ पीड़ितों की मदद की