झांसी: रेलमण्डल से गुजरने वाली ट्रेनो पर पथराव से मुक्ति मिलती नहीं दिख रही। इन पत्थरबाजों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उनके अंदर किसी भी तरह कोई खौफ या डर नहीं है। इतना ही नहीं यह अराजकतत्व लगातार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। रेलवे प्रशासन भी हैरान व परेशान है कि ऐसी घटनाओं को कैसे रोका जाए। सबसे बड़ी बात यह है कि अभी तक ट्रेनों पर पथराव करने वाले किसी आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका है। अब तो शताब्दी के साथ-साथ अन्य ट्रेनों पर भी पथराव की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
बुधवार की रात मुरैना स्टेशन के आसपास जीटी एक्सप्रेस पर भी पथराव की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना के बाद यात्रियों में दहशत थी। मुरैना में हुई इस घटना में यात्रियों के साथ-साथ पुलिस वाले भी चोटिल हुए। डर के मारे यात्रियों ने सीट के नीचे छुप कर किसी तरह अपनी जान बचाई। भोपाल की ओर जाने वाली जीटी एक्सप्रेस में रात करीब 10ः00 बजे मुरैना के पास लालोर रेलवे फाटक पर कुछ शरारती तत्वों ने पथराव किया जिसके कारण ट्रेन की कुछ बोगी के कुछ शीशे टूट गए। वहीं यात्रियों को भी पत्थर लगे। मुरैना के आरपीएफ थाना प्रभारी अमित चौधरी ने बताया की इंजन और उससे सटी बोगियों पर पथराव हुआ है। फिलहाल अज्ञात पर मामला दर्ज किया जा चुका है। उम्मीद है एक-दो दिन में आरोपितों की पहचान कर ली जाएगी।
शताब्दी पर भी पत्थरबाजी गैंग की नजर है और लगातार इस ट्रेन पर पत्थर बाजी की जा रही है। शताब्दी पर पत्थर बाजी की इस महीने लगातार चार घटनाएं की जा चुकी है। बुधवार शाम को ही घटना में आरपीएफ ने काफी छानबीन की लेकिन कोई भी आरोपी या सुराग नहीं मिल सका। इन दोनों लगातार हो रही शताब्दी ट्रेन पर पथराव की घटनाओं से यात्रियों में दहशत है। और रेलवे प्रशासन भी नहीं समझ पा रहा कि इससे निजात कैसे मिले। अभी तक इन घटनाओं का ना तो कोई सुराग मिल पाया है ना ही किसी आरोपी की पहचान हो पाई है।
आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण ने कहा कि करारी के पास शताब्दी एक्सप्रेस पर हुए पथराव में झांसी आरपीएफ पोस्ट पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है जल्दी ही आरपीएफ अराजक तत्वों को पकड़ कर कार्रवाई करेगी। इन सब घटनाओं को देखकर ऐसा लग रहा है की कोई संगठित गिरोह इन घटनाओं को अंजाम दे रहा है। रेल प्रशासन को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है की रेल प्रशासन इन घटनाओं को रोकने के लिए कुछ नए तरीके इन पत्थरबाजो को पकड़ने के लिए अपनायेगा।
अन्य प्रमुख खबरें
एस एन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
सुन लो जयचंदों , परिणाम बेहद खौफनाक होगा.... बहन रोहिणी का दर्द देख भड़के तेज प्रताप
Sukma Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा मुठभेड़ में 15 लाख के इनामी तीन नक्सली ढेर
डिफेंस कॉरिडोर की सड़क के लिए नहर विभाग बना रोड़ा
संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी गईं आमजन की समस्याएँ, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान पर जोर
तहसील दिवस पर सुनी गई समस्याएँ, आमजन को मिला आश्वासन
Mining accident in Sonbhadra: पहाड़ी धसकने से कई मजदूर दबे, राहत कार्य जारी
9 सालों से लंबित समस्याओं पर फूटा लेखपाल संघ का गुस्सा, एसडीएम को सौंपा 15 सूत्रीय ज्ञापन
सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे सोनभद्र, विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन
Rampur News: पुलिस अधीक्षक ने महिला थाना का निरीक्षण, जनसुनवाई में समस्याओं का निस्तारण
ग्रामीण संस्कृति के संरक्षण का संकल्प: एनटीपीसी रिहंद में सोनदर्पण-2.0 संपन्न
डीएम और एसपी ने जोहर शोध संस्थान का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश