मिर्जापुरः जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सहकारी बैंक लिमिटेड से संबंधित पैक्स कम्प्यूटरीकरण योजना की जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य जिले में प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पैक्स) के कम्प्यूटरीकरण कार्य की प्रगति की समीक्षा करना तथा लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देना रहा।
बैठक में सहायक आयुक्त सहकारिता अमित कुमार पाण्डेय द्वारा एजेंडा वार पैक्स कम्प्यूटरीकरण की प्रगति की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि प्रथम एवं द्वितीय चरण में शामिल कुल 60 समितियों में से अब तक 30 समितियों का वाईईपी (YEP) एवं सिस्टम ऑडिट पूर्ण किया जा चुका है। इसके साथ ही 12 समितियाँ डायनेमिक डे-एंड प्रणाली पर सफलतापूर्वक कार्य कर रही हैं। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि डेटा एंट्री एवं बैलेंस शीट के मिलान के दौरान जो धनराशि अंतर के रूप में पाई गई है, उसे फिलहाल पार्किंग खाते में सुरक्षित रखा गया है।
जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने कम्प्यूटरीकरण कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि यह कार्य सतत रूप से जारी रखा जाए, ताकि शेष समितियों को भी शीघ्र कम्प्यूटरीकृत किया जा सके। उन्होंने विशेष रूप से पार्किंग खाते में रखी गई धनराशि के सत्यापन पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इसके लिए जिला सहकारी बैंक के प्रबंधकों की एक टीम गठित की जाए, जो चरणबद्ध तरीके से जांच एवं सत्यापन का कार्य करेगी।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि पहले माह में प्रथम चरण की समितियों की जांच पूर्ण की जाए तथा इसके अगले माह में द्वितीय चरण की समितियों का सत्यापन सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि पारदर्शिता और वित्तीय अनुशासन बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है, जिससे सहकारी समितियों के कार्यों में भरोसा और दक्षता दोनों बढ़े।
बैठक में सहायक आयुक्त सहकारिता के अलावा जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राज कुमार यादव, बीएसएनएल के अधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के अंत में सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए पैक्स कम्प्यूटरीकरण योजना को समयबद्ध और प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए गए।
अन्य प्रमुख खबरें
विधानसभा से सोशल मीडिया तक सियासी घमासान, योगी के ‘दो नमूने’ वाले बयान पर अखिलेश का तीखा जवाब
कलेक्ट्रेट परिसर में सीसी रोड निर्माण का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
भव्य श्रद्धा और उल्लास के साथ निकली राम लला की शोभा यात्रा, शाहजहांपुर में भक्तिमय हुआ माहौल
रुदावल में नियमों को रौंदते क्रेशर, मजदूरों की सांसों पर संकट
सोनभद्र में खनन गतिविधियों की समीक्षा, बंद 37 खदानों की जांच के लिए बनेगी उच्चस्तरीय समिति
Jharkhand Khunti Murder: युवा आदिवासी कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत
कड़ाके की ठंड में गरीबों को राहत: राजाराम महाविद्यालय में कंबल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ
संघ शताब्दी वर्ष: भव्य हिंदू सम्मेलन में राष्ट्र निर्माण में समाज की भूमिका पर हुई चर्चा
'वंदे मातरम' केवल गीत नहीं, राष्ट्र की चेतना और साहस का मंत्र है : सीएम योगी
मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने के विरोध में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन
चरथावल ब्लॉक का सातवां गाँव कल्लरपुर निवारणीय अंधता मुक्त घोषित
डिबाई को जिला बनाने की मांग हुई तेज, नगर व क्षेत्र में घूम-घूम कर चलाया हस्ताक्षर अभियान
केंद्रीय राज्य मंत्री सांसद जितिन प्रसाद ने सांसद खेल महोत्सव का किया उद्घाटन