Indo-Pak Tension: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए यूपी की राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उत्तर प्रदेश से सटे राज्यों की सीमा पर फोर्स अलर्ट पर है। वहीं, प्रदेश के सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और रेलवे स्टेशनों पर भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसे देखते हुए सरकार ने सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश हाई अलर्ट मोड पर है। यूपी की राजधानी लखनऊ के अलावा अयोध्या, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी,आगरा और मथुरा समेत सभी जिलों के पुलिस कप्तानों और कमिश्नरों को अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
यूपी पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार पहले ही नेपाल सीमा से सटे सभी जिलों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश जारी कर चुके हैं। इसके बाद से ही प्रदेश की सभी सीमाओं पर सघन चेकिंग की जा रही है। पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ होटलों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और सार्वजनिक स्थानों की चेकिंग कर रहे हैं। आबादी वाले जिलों में भी पुलिस कड़ी नजर रख रही है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जम्मू और श्रीनगर के एयरपोर्ट को निशाना बनाने की कोशिश के बाद ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) ने देशभर के एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इसके बाद सभी एयरपोर्ट पर मार्शलों के साथ फोर्स तैनात कर दी गई है। सभी यात्रियों की सेकेंडरी लैडर प्वाइंट चेकिंग की व्यवस्था की गई है। एटीसी यात्री विमान, चार्टर्ड विमान, मालवाहक विमान, हेलीकॉप्टर, एयर एंबुलेंस, हॉट एयर बैलून, ड्रोन समेत किसी भी उड़ान पर नजर रख रही है।
गौरतलब है कि पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की थी। इसके बाद पाकिस्तान घबरा गया है। पठानकोट, उधमपुर, गुरदासपुर, जम्मू, बठिंडा और जैसलमेर में मिसाइलों और ड्रोन से गुरुवार रात हमला हुआ था लेकिन भारत ने मुंहतोड़ जवाब देकर पाकिस्तान के सभी मंसूबों को नाकाम कर दिया है।
अन्य प्रमुख खबरें
विधानसभा से सोशल मीडिया तक सियासी घमासान, योगी के ‘दो नमूने’ वाले बयान पर अखिलेश का तीखा जवाब
कलेक्ट्रेट परिसर में सीसी रोड निर्माण का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
भव्य श्रद्धा और उल्लास के साथ निकली राम लला की शोभा यात्रा, शाहजहांपुर में भक्तिमय हुआ माहौल
रुदावल में नियमों को रौंदते क्रेशर, मजदूरों की सांसों पर संकट
पैक्स कम्प्यूटरीकरण योजना की समीक्षा, जिलाधिकारी ने दिए सत्यापन के निर्देश
सोनभद्र में खनन गतिविधियों की समीक्षा, बंद 37 खदानों की जांच के लिए बनेगी उच्चस्तरीय समिति
Jharkhand Khunti Murder: युवा आदिवासी कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत
कड़ाके की ठंड में गरीबों को राहत: राजाराम महाविद्यालय में कंबल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ
संघ शताब्दी वर्ष: भव्य हिंदू सम्मेलन में राष्ट्र निर्माण में समाज की भूमिका पर हुई चर्चा
'वंदे मातरम' केवल गीत नहीं, राष्ट्र की चेतना और साहस का मंत्र है : सीएम योगी
मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने के विरोध में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन
चरथावल ब्लॉक का सातवां गाँव कल्लरपुर निवारणीय अंधता मुक्त घोषित
डिबाई को जिला बनाने की मांग हुई तेज, नगर व क्षेत्र में घूम-घूम कर चलाया हस्ताक्षर अभियान