नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में भावनाओं के बीच दी गई विदाई, निवर्तमान सीडीओ अंकुर कौशिक के कार्यों को मिला सम्मान

खबर सार :-
सुलतानपुर के नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में निवर्तमान सीडीओ अंकुर कौशिक का भावुक विदाई समारोह सम्पन्न हुआ, जिसमें अधिकारियों ने उनकी कार्यकुशलता और नेतृत्व की प्रशंसा की।

नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में भावनाओं के बीच दी गई विदाई, निवर्तमान सीडीओ अंकुर कौशिक के कार्यों को मिला सम्मान
खबर विस्तार : -

सुलतानपुर : नवीन कलेक्ट्रेट (New Collectorate) सभागार उस समय भावनाओं से भर उठा, जब निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी (CDO) अंकुर कौशिक (Ankur Kaushik) के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया। गरिमामय माहौल में सम्पन्न इस कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों और जनपद के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। समारोह में जिलाधिकारी कुमार हर्ष (District Magistrate Kumar Harsh), पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह (Superintendent of Police Kunwar Anupam Singh), प्रशिक्षु आईएएस रिदम आनंद (Trainee IAS Rhythm Anand) सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने श्री कौशिक के कार्यकाल को याद करते हुए उनके नेतृत्व कौशल, निर्णय क्षमता और व्यवहारिक सरलता की सराहना की। अधिकारियों और कर्मचारियों ने साझा किया कि उनके मार्गदर्शन में कार्य करना सीखने का अवसर मिला और टीम भावना के साथ योजनाओं को धरातल पर उतारा गया।

जिला प्रशासन की ओर से निवर्तमान सीडीओ का भव्य स्वागत विशाल पुष्पमाला से किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), मुख्य राजस्व अधिकारी, परियोजना निदेशक (डीआरडीए), अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, उपायुक्त उद्योग सहित अनेक विभागीय अधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए। कर्मचारी संगठनों और विकास खंड स्तर के प्रतिनिधियों ने भी उनके साथ कार्य करने के अनुभव साझा किए।

पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अंकुर कौशिक बहुआयामी प्रतिभा के अधिकारी हैं, जिनकी कार्यशैली में सहजता और अनुशासन का संतुलन दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय के माध्यम से समस्याओं का समाधान उनकी विशेषता रही और भविष्य में वे निश्चित रूप से और भी बड़े दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे। जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने कहा कि अपने एक वर्ष के कार्यकाल में श्री कौशिक ने विकास कार्यों से लेकर राजस्व और पुलिस विभाग तक सभी के साथ बेहतर तालमेल स्थापित किया। योजनाओं के क्रियान्वयन में उनकी तत्परता और मीडिया के साथ सकारात्मक संवाद प्रशासन के लिए लाभकारी सिद्ध हुआ।

कार्यक्रम के समापन पर निवर्तमान सीडीओ अंकुर कौशिक ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सफलता किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि टीम के संयुक्त प्रयासों से संभव होती है। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि सुलतानपुर का प्रशासन आगे भी इसी प्रतिबद्धता और ऊर्जा के साथ जनहित में कार्य करता रहेगा।

अन्य प्रमुख खबरें