लखनऊ : परिचालन सुगमता, यात्री सुविधाओं में वृद्धि को लेकर आधारभूत संरचना के विस्तार के लिए पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा बुधवार को बहराइच-नानपारा स्टेशनों (34.85 किमी) के मध्य नई 25,000 वोल्ट एसी ट्रैक्शन लाइन का निरीक्षण किया गया। सुरक्षा परीक्षण के पहले दिन पूर्वोत्तर परिमंडल के रेल संरक्षा आयुक्त प्राणजीव सक्सेना के साथ एनईआर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) अभय कुमार गुप्ता, मुख्य विद्युत इंजीनियर निर्माण ओपी सिंह, मुख्य विद्युत वितरण इंजीनियर सुरेश कुमार, मुख्य इंजीनियर टीएमसी संजय यादव, मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर योजना नीलाभ महेश, मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर निर्माण आरके चौधरी, उप मुख्य इंजीनियर निर्माण विनोद कुमार व लखनऊ मंडल के डीआरएम गौरव अग्रवाल समेत मंडल के निर्माण संगठन अधिकारीगण उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने सबसे पहले बहराइच रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की दृष्टि से नई विद्युतीकृत रेलवे लाइन के मानक के अनुसार संरक्षा अभिलेखों, यार्ड प्लान, स्टेशन कार्य नियम, प्लेटफार्म क्लीयरेंस, प्वाइंट क्रॉसिंग, सिग्नलिंग, बर्थिंग, ट्रैक बैलास्ट, फाउलिंग मार्क, पैनल इंटरलॉकिंग, बैटरी रूम, रिले रूम आदि का निरीक्षण किया। साथ ही स्टेशन मास्टर से संरक्षा सम्बंधी प्रश्न पूछकर संरक्षा कार्य की दक्षता का परीक्षण किया। इसके बाद रेल संरक्षा आयुक्त अन्य अफसरों के साथ मोटर ट्रॉली द्वारा बहराइच-नानपारा रेलखंड के मध्य नई विद्युतीकृत लाइन के संरक्षा निरीक्षण के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने बहराइच-रिसिया स्टेशनों के बीच समपार संख्या-43 (एलएचएस), लघु पुल संख्या-37 व 38, वृहद पुल संख्या-39, कर्व व बैलास्ट कुशन का संरक्षा निरीक्षण किया और रिसिया स्टेशन पहुंचकर स्टेशन यार्ड, अधीक्षक कार्यालय, पैनल रूम, रिले रूम, बैटरी रूम, फुट ओवर ब्रिज का व्यापक निरीक्षण किया।
साथ ही स्टेशन कार्य नियम व नई विद्युतीकृत रेलवे लाइन को मानकों के अनुसार अद्यतन किया। इसके बाद रिसिया-मटेरा स्टेशन के बीच समपार संख्या-51, वृहद पुल संख्या-43, मोड़ आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के अंतिम चरण में गुरूवार 17 जुलाई को मटेरा-नानपारा के बीच रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा संरक्षा निरीक्षण किया जाएगा। इसके साथ ही नानपारा-बहराइच के बीच विशेष रेलगाड़ी द्वारा गति परीक्षण भी किया जाएगा। इस मौके पर लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक प्रसन्ना कात्यायन, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डॉ. शिल्पी कन्नौजिया, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर अश्विनी कुमार तिवारी, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर वैभव श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी) धनंजय मिश्रा, मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर रवींद्र सिंह समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
अन्य प्रमुख खबरें
Sanjay Singh In Meerut : 'मधुशाला नहीं पाठशाला चाहिए', यूपी में स्कूल बंदी पर बोले संजय सिंह
अंतरराज्यीय गिरोह के आठ शातिर साइबर ठग गिरफ्तार, चीन से जुड़े हैं तार
उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, बच्चों के पाठ्यक्रम में शामिल होगी श्रीमद्भगवद्गीता और रामायण
यूपी में 3363 किमी नदियों को मिली उनकी जलधारा, सीएम ने कराया पुनरुद्धार
Bihar Bridge Collapse: बिहार में बारिश से भारी तबाही, गया में बह गया पुल
झांसी रेल मंडल में ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू
Delhi School Bomb: दिल्ली में नहीं थम रहा धमकियों का सिलसिला, अब इन स्कूलों को आया मेल
बसन्तकुंज योजना में 50 आवासीय भूखण्ड ई-ऑक्शन में
Rajasthan Weather: राजस्थान में भारी बारिश से मचा हाहाकार, अब तक 18 की मौत, 28 जिलों में अलर्ट जारी
Pithoragarh Accident: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में गहरी खाई में गिरा वाहन, आठ की मौत
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने स्थापित किया नया आयाम, यूजीसी ने दिया श्रेणी प्रथम का दर्जा
झांसी एसएसपी बीबीजीटीएस की द्विमासिक कार्रवाई से अपराध पर लगाम
एक ही पोर्टल पर मिलेगी राजस्व से सम्बंधी सभी सेवाएं, विकसित किया जा रहा सिंगल विंडो लॉगिन सिस्टम
19 जुलाई तक यूपी में होती रहेगी झमाझम बारिश
सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी सुनील चंद्र बाजपेई की स्मृति में पुलिस मुख्यालय में शोक सभा का आयोजन