लखनऊ : परिचालन सुगमता, यात्री सुविधाओं में वृद्धि को लेकर आधारभूत संरचना के विस्तार के लिए पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा बुधवार को बहराइच-नानपारा स्टेशनों (34.85 किमी) के मध्य नई 25,000 वोल्ट एसी ट्रैक्शन लाइन का निरीक्षण किया गया। सुरक्षा परीक्षण के पहले दिन पूर्वोत्तर परिमंडल के रेल संरक्षा आयुक्त प्राणजीव सक्सेना के साथ एनईआर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) अभय कुमार गुप्ता, मुख्य विद्युत इंजीनियर निर्माण ओपी सिंह, मुख्य विद्युत वितरण इंजीनियर सुरेश कुमार, मुख्य इंजीनियर टीएमसी संजय यादव, मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर योजना नीलाभ महेश, मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर निर्माण आरके चौधरी, उप मुख्य इंजीनियर निर्माण विनोद कुमार व लखनऊ मंडल के डीआरएम गौरव अग्रवाल समेत मंडल के निर्माण संगठन अधिकारीगण उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने सबसे पहले बहराइच रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की दृष्टि से नई विद्युतीकृत रेलवे लाइन के मानक के अनुसार संरक्षा अभिलेखों, यार्ड प्लान, स्टेशन कार्य नियम, प्लेटफार्म क्लीयरेंस, प्वाइंट क्रॉसिंग, सिग्नलिंग, बर्थिंग, ट्रैक बैलास्ट, फाउलिंग मार्क, पैनल इंटरलॉकिंग, बैटरी रूम, रिले रूम आदि का निरीक्षण किया। साथ ही स्टेशन मास्टर से संरक्षा सम्बंधी प्रश्न पूछकर संरक्षा कार्य की दक्षता का परीक्षण किया। इसके बाद रेल संरक्षा आयुक्त अन्य अफसरों के साथ मोटर ट्रॉली द्वारा बहराइच-नानपारा रेलखंड के मध्य नई विद्युतीकृत लाइन के संरक्षा निरीक्षण के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने बहराइच-रिसिया स्टेशनों के बीच समपार संख्या-43 (एलएचएस), लघु पुल संख्या-37 व 38, वृहद पुल संख्या-39, कर्व व बैलास्ट कुशन का संरक्षा निरीक्षण किया और रिसिया स्टेशन पहुंचकर स्टेशन यार्ड, अधीक्षक कार्यालय, पैनल रूम, रिले रूम, बैटरी रूम, फुट ओवर ब्रिज का व्यापक निरीक्षण किया।
साथ ही स्टेशन कार्य नियम व नई विद्युतीकृत रेलवे लाइन को मानकों के अनुसार अद्यतन किया। इसके बाद रिसिया-मटेरा स्टेशन के बीच समपार संख्या-51, वृहद पुल संख्या-43, मोड़ आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के अंतिम चरण में गुरूवार 17 जुलाई को मटेरा-नानपारा के बीच रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा संरक्षा निरीक्षण किया जाएगा। इसके साथ ही नानपारा-बहराइच के बीच विशेष रेलगाड़ी द्वारा गति परीक्षण भी किया जाएगा। इस मौके पर लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक प्रसन्ना कात्यायन, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डॉ. शिल्पी कन्नौजिया, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर अश्विनी कुमार तिवारी, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर वैभव श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी) धनंजय मिश्रा, मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर रवींद्र सिंह समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
अन्य प्रमुख खबरें
"मिशन शक्ति 5.0" के तहत छात्रा बनीं सांकेतिक जिलाधिकारी, बढ़ाया बालिकाओं का आत्मविश्वास
DIG Arrest Punjab: पांच लाख की रिश्वत लेते DIG गिरफ्तार, CBI ने रंगे हाथों दबोचा
शादी के नाम पर महिला से धोखाधड़ी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Diwali 2025: दीपावली पर इस बार सिर्फ इतने बजे तक फोड़े सकेंगे पटाखे, नोट कर लें टाइमिंग
छात्राओं को जागरूक करने के लिए आयोजित हुई ‘पुलिस की पाठशाला’
Patna Bomb Threat: कोर्ट कैंपस में रखा गया RDX...पटना सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप
JDU Candidates List: जेडीयू ने जारी की दूसरी लिस्ट, 9 'देवियों' और चार मुस्लिम चेहरों पर खेला दांव
Jaisalmer bus tragedy: अब तक 22 लोगों की मौत, आठ की हालत नाजुक, डीएनए जांच जारी
जेबकतरों से सावधान! झांसी पुलिस प्रशासन की जनता से सतर्क रहने की अपील
रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता रैली का आयोजन, डीएम ने दिखाई हरी झंडी
सीएम योगी के निर्देश पर मिलावटखारों पर एक्शन, 2993 क्विंटल मिलावटी खाद्य सामग्री जब्त
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, दिए दिशा-निर्देश
यूपी में विकसित होगी डिजिटल कृषि नीति, सीएम योगी ने दिए बनाने के निर्देश