Gadchiroli Naxal Surrender: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एक शीर्ष माओवादी एम. वेणुगोपाल राव उर्फ भूपति समेत 61 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। खूंखार माओवादी कमांडर भूपति पर 6 करोड़ रुपये का इनाम था। बुधवार को गढ़चिरौली में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य के गृह मंत्री की मौजूदगी में औपचारिक आत्मसमर्पण समारोह आयोजित किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि सभी नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ते हुए सोमवार रात करीब 10 बजे पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। हालांकि, औपचारिक आत्मसमर्पण समारोह आज गढ़चिरौली पुलिस मुख्यालय में हुआ। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने अपने हथियार महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस को सौंप दिए, जिन्होंने उन्हें संविधान की एक प्रति सौंपी। भूपति ने भी अपनी AK-47 राइफल मुख्यमंत्री को सौंप दी और हिंसा का रास्ता त्याग दिया। इसके बाद, सीएम ने उन्हें संविधान की एक प्रति सौंपी और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
इस अवसर पर सीएम देवेंद्र फडणवीस, राज्य की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक (नक्सल) संदीप पाटिल और पुलिस महानिदेशक (विशेष अभियान) शेरिंग दोरजे उपस्थित थे। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "गढ़चिरौली जिला, जिसने 40 वर्षों से भी ज़्यादा समय तक माओवादियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी, विकास से काफी हद तक वंचित रहा है। उस समय कई युवाओं ने आंदोलन में हिस्सा लिया था। हालांकि, विकास कार्यों के जरिए नए नक्सलियों की भर्ती रोक दी गई है।"
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक नक्सलियों का पूरी तरह सफ़ाया करने का संकल्प लिया है। इसी संदर्भ में, इसी साल 21 मई को छत्तीसगढ़ में एक मुठभेड़ में देश के शीर्ष नक्सली नेता और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ़ बसव राजू समेत 27 नक्सली मारे गए थे। इसके बाद भूपति को राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने की चर्चा थी। हालांकि, सितंबर में केंद्रीय समिति ने पोलित ब्यूरो सदस्य थिप्पारी तिरुपति उर्फ़ देवजी को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया। इस बीच, भूपति ने एक पर्चा जारी कर केंद्र सरकार से शांति वार्ता का आह्वान किया और हथियार छोड़ने की घोषणा की।
भूपति ने अपनी तस्वीर के साथ एक पर्चा प्रकाशित किया था जिसमें उन्होंने अपने निरस्त्रीकरण की घोषणा की थी। इससे भूपति का पुलिस से संपर्क हुआ और उनके आत्मसमर्पण करने की अटकलें लगने लगीं। यह स्पष्ट है कि राज्य सरकार की आत्मसमर्पण नीति नक्सली आंदोलन को कमजोर कर रही है। पिछले दो दशकों में गढ़चिरौली जिले में 700 से ज़्यादा नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं, और भूपति जैसे केंद्रीय नेता के आत्मसमर्पण ने नक्सली आंदोलन को कमजोर किया है।
अन्य प्रमुख खबरें
मुजफ्फरनगर: थाना नई मण्डी पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
पुलिस ने 24 घंटे में अज्ञात हत्या का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, ईंट व ऑटो बरामद
एक दिवसीय मंडल स्तरीय युवा उत्सव सम्पन्न, विजयी प्रतिभागियों का हुआ सम्मान
मुस्कान पुनर्वास के बच्चे दिव्यांग होकर भी दिव्यांग नहीं है-रोली सिंह
किसानों की लड़ाई दिल्ली तक पहुँची, सांसद अवधेश प्रसाद ने केंद्रीय मंत्री से की ये मांग
बयाना विधायक ने जटमासी रोड का किया औचक निरीक्षण, घटिया सामग्री पर जताई कड़ी आपत्ति
राजस्व नियमावली के गजेटियर कहे जाने वाले अनिल श्रीवास्तव सेवानिवृत्त, दी गई विदाई
जिला अध्यक्ष ने पीपीसी सेंटर का फीता काटकर किया उद्घाटन
एसपी ने बीट बुक का किया बारीकी से निरीक्षण, दिए निर्देश
डीएम ने जन सुनवाई में दिव्यांग को दी ट्राई साइकिल, साथ ही दिए ये निर्देश
सर्दी के मौसम में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर कड़ी नजर, एसएसपी ने पुलिस को दिए सख्त निर्देश
पुलिस की सुंदर पहल! टूटे परिवार को उजड़ने से बचाया
मुज़फ्फरनगर पुलिस ने चोरों के गैंग का किया पर्दाफाश, मुठभेड़ में 3 आरोपी गिरफ्तार