मीरजापुर: मां विंध्यवासिनी के मंदिर पर 21/22 सितंबर 2025 की मध्य रात्रि से प्रारंभ होने वाले शारदीय नवरात्रि मेले की तैयारियों के मद्देनजर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने नवरात्रि मेले से संबंधित अधिकारियों एवं पंडा समाज के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मेला तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सुरक्षा की दृष्टि से निर्धारित ड्रेस कोड एवं विंध्य पंडा समाज एवं विंध्य विकास परिषद के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी पहचान पत्र धारक पंडे ही मंदिर में प्रवेश कर श्रद्धालुओं को दर्शन करा सकेंगे।
यह भी निर्णय लिया गया कि मेले के दौरान चरण स्पर्श पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा ताकि दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को मां का दर्शन सुगमतापूर्वक प्राप्त हो सके। श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिए निर्देशित किया गया कि गर्भगृह में दोनों द्वारों पर एक पंडा/पुजारी बैठेंगे तथा एक पुजारी अंदर जाकर अपने पुरोहित को दर्शन कराएंगे, इस दौरान गर्भगृह में ऐसे स्थान पर खड़े हों कि दर्शनार्थी को मां के दर्शन हो सकें। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मेला क्षेत्र में पार्किंग लाइसेंस जारी कर दिए जाएं तथा सरकारी एवं निजी पार्किंग स्थलों पर विभिन्न वाहनों का मूल्य/रेट निर्धारित करते हुए बोर्ड भी लगवा दिए जाएं।
जल निगम के अधिशासी अभियंता मिर्जापुर शहर सहित संपूर्ण मेला क्षेत्र में खोदी गई सड़कों का कार्य 14 सितंबर तक हर हाल में पूरा कराकर समतलीकरण करा लें। तत्पश्चात लोक निर्माण विभाग सड़कों की मरम्मत समय से करा लें ताकि यहां आने वाले दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
हाइड्रोजन एवं पुराने पीले बल्बों पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाया जाए। सम्बन्धित विभाग मेला क्षेत्र की गलियों एवं विभिन्न जनपदों से आने वाले मुख्य मार्गों पर पर्याप्त साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करें। स्नान हेतु घाटों पर पर्याप्त बैरिकेडिंग एवं साइनेज बोर्ड लगवाए जाएं ताकि लोग स्नान करते समय गहरे पानी में न जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि भिक्षावृत्ति रोकने हेतु भिक्षावृत्ति में लिप्त लोगों के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त टीम गठित कर उन्हें उचित स्थान पर भेजा जाए जहां उनके भोजन एवं आवास की व्यवस्था हो। अधीक्षक रेलवे विन्ध्याचल को निर्देशित किया गया कि रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर, रैन बसेरा, शौचालय, साफ-सफाई, उद्घोषणा प्रणाली की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित की जाए तथा ट्रेनों के आगमन हेतु प्लेटफार्म न बदला जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि मेले को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिसे भी जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह इसे निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था हेतु सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा तथा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी सदर विवेक जावला, उपजिलाधिकारी संजीव यादव सहित संबंधित अधिकारीगण एवं पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी सहित अवनीश मिश्रा, गुंजन पाण्डेय, भानु पाठक सहित अन्य संबंधित व्यक्ति उपस्थित रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
कोंडागांव में एक लाख रुपये की इनामी महिला समेत तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
चंडीगढ़ में पेट डॉग्स पर नई सख्ती: खतरनाक नस्लों पर बैन, रजिस्ट्रेशन जरूरी और 10 हजार जुर्माना भी तय
नवनगर आयुक्त आकांक्षा राणा ने ग्रहण किया पदभार, बताई अपनी प्राथमिकताएं
मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए एसडीएम बल्दीराय ने की बैठक, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि रहे मौजूद
नवनियुक्त मंडलायुक्त ने किए मां विंध्यवासिनी के दर्शन, बताई प्राथमिकता
बिहार की जनता एनडीए सरकार उखाड़ फेंकने को तैयार: तेजस्वी यादव
रामपुर: जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट परिसर का किया निरीक्षण
रामपुर जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट में सुनी आमजन की समस्या
माई भारत रामपुर के स्वयंसेवकों द्वारा मिलक ब्लॉक में 'यूनिटी सर्कल' का गठन
आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान: देवेंद्र चौधरी ने युवाओं को स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया
पुलिस ने साइबर ठगो को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया
संस्कृति, आस्था और नैतिक मूल्यों का जीवंत प्रतीक हैं भगवान श्रीराम: हरीश गंगवार