Bihar Suicide: मुजफ्फरपुर में दिल दहला देने वाली घटना, पिता ने पांच बच्चों संग लगाई फांसी, चार की मौत

खबर सार :-
Muzaffarpur Suicide Case: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक पिता द्वारा अपने पांच बच्चों के साथ फांसी लगाने की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इनमें से चार की मौत हो गई, जबकि दो बेटे बच गए। पत्नी की मौत के बाद पिता मानसिक तनाव में था। इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

Bihar Suicide: मुजफ्फरपुर में दिल दहला देने वाली घटना, पिता ने पांच बच्चों संग लगाई फांसी, चार की मौत
खबर विस्तार : -

Muzaffarpur Suicide Case: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के सकरा थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपने पांच बच्चों के साथ फांसी लगा ली। जिसमें से तीन बेटियों समेत की मौत हो जबकि दो बच्चे बच गए। वहीं एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से इलाके में कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

Muzaffarpur Suicide Case: पिता ने पांच बच्चों संग लगाई फांसी

पुलिस के मुताबिक, यह घटना सकरा थाना क्षेत्र के नवलपुर मिश्रौलिया वार्ड चार में हुई, जहां अमरनाथ राम ने अपने पांच बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे किसी तरह बच गए। शक है कि अमरनाथ ने पहले बच्चों के गले में फंदा डाला और फिर खुद फांसी लगा ली। मृतकों में अमरनाथ राम और उनकी तीन बेटियां अनुराधा, शिवानी और राधिका शामिल हैं, जबकि उनके दो छोटे बेटे शिवम और अभिराज किसी तरह बच गए। अमरनाथ मजदूरी का काम करता था और पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान थे। 

बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी की एक साल पहले मौत हो गई थी, और तब से वह गुमसुम रहने लगे थे।  घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस सोमवार को मौके पर पहुंची ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर FSL टीम को भी बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारी फिलहाल इस पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। 

आर्थिक तंगी से परेशान था अमरनाथ

उधर स्थानीय लोगों ने बताया कि अमरनाथ की मानसिक परेशानी के कारण पूरा परिवार आर्थिक समस्याओं का भी सामना कर रहा था। इस घटना के बाद ग्रामीण भी हैरान हैं और घटना को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। पुलिस इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

अन्य प्रमुख खबरें