सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

खबर सार :-
मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक युवक को अरेस्ट किया है। आरोप है कि युवक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी। पुलिस ने इस पर एक्शन लेते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
खबर विस्तार : -

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर जिले की चरथावल पुलिस ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के आरोप में थाना चरथावल के गांव न्यामू निवासी आजम त्यागी पुत्र सलीम त्यागी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने पर एक्शन

आपको बता दें कि उक्त युवक ने इंस्टाग्राम पर भड़काऊ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की थी, जिसका चरथावल पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने क्षेत्र के लोगों से आपसी सौहार्द व भाईचारा बनाए रखने, एक दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखने और एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने की अपील की है। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर कोई भी भड़काऊ पोस्ट शेयर न करें। क्षेत्र में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

अन्य प्रमुख खबरें