मुज़फ्फरनगर पुलिस की एंटी रोमियो टीमों ने मिशन शक्ति के तहत चलाया जागरूकता अभियान

खबर सार :-
सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर, ज़िले के सभी पुलिस स्टेशनों की एंटी-रोमियो टीमों ने 'मिशन शक्ति-5.0' अभियान शुरू किया। इस अभियान का मकसद महिलाओं और लड़कियों के लिए सुरक्षा, सम्मान, आत्मनिर्भरता, सशक्तिकरण और आत्मविश्वास का माहौल बनाना है।

मुज़फ्फरनगर पुलिस की एंटी रोमियो टीमों ने मिशन शक्ति के तहत चलाया जागरूकता अभियान
खबर विस्तार : -

मुज़फ्फरनगर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर जनपद मुज़फ्फरनगर में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर पुलिस द्वारा ‘मिशन शक्ति–5.0’ के अंतर्गत व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में जनपद के सभी थानों की एंटी रोमियो टीमों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

महिलाओं और छात्राओं से की बातचीत

अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन, सशक्तिकरण तथा विश्वास का अहसास कराना है, ताकि वे बिना किसी भय के समाज में अपनी भूमिका निभा सकें। एंटी रोमियो टीमों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में कस्बों, बाजारों, स्कूलों, कॉलेजों, सार्वजनिक स्थानों और धार्मिक स्थलों के आसपास जाकर महिलाओं एवं बालिकाओं से संवाद किया और उन्हें उनके अधिकारों तथा सुरक्षा उपायों की जानकारी दी।

आपातकालीन सेवाओं की दी जानकारी

टीमों द्वारा महिलाओं को विभिन्न महिला केंद्रित सरकारी योजनाओं और आपातकालीन सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं और बालिकाओं की सहायता के लिए संचालित हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई, जिनमें ट्विटर सेवा, डायल-112, महिला हेल्पलाइन-181, वुमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076, वन स्टॉप सेंटर-181, स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन-102 तथा एंबुलेंस सेवा-108 शामिल हैं।

इसके साथ ही महिलाओं को जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया और स्थानीय थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केंद्रों की जानकारी भी दी गई, जहां वे अपनी समस्याओं को निःसंकोच साझा कर सकती हैं। पुलिस टीमों ने भरोसा दिलाया कि महिलाओं से जुड़ी किसी भी शिकायत पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

अभियान के दौरान विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, आयुष्मान भारत योजना और महिला शक्ति केंद्र योजना के बारे में भी जागरूक किया गया। पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, उत्पीड़न या अपराध की स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करें और हेल्पलाइन नंबरों का अधिक से अधिक उपयोग करें। मिशन शक्ति-5.0 के माध्यम से मुज़फ्फरनगर पुलिस महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित, आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।

अन्य प्रमुख खबरें