मुजफ्फरनगरः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में परेड की सलामी ली। परेड का संचालन सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाइन सिद्धार्थ के. मिश्रा ने किया। तत्पश्चात, परेड में उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने हेतु परेड ग्राउंड में दौड़ कराई गई। साथ ही, पुलिसकर्मियों के ग्रुप में टर्नआउट की जांच करते हुए, शस्त्रों के संचालन एवं उचित रखरखाव का अभ्यास कराते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।
परेड के पश्चात, उन्होंने पुलिसकर्मियों के खाने-पीने की व्यवस्था हेतु संचालित कैंटीन का निरीक्षण किया, जिसमें कैंटीन की साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई। SSP ने कैंटीन में स्थित भण्डार गृह का भी निरीक्षण किया तथा संबंधित को निर्देशित किया कि पुलिसकर्मियों को प्रतिदिन मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाए। इसके पश्चात, उन्होंने प्रशिक्षु आरक्षियों के लिए बनाए गए भोजन कक्ष में अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ बैठकर भोजन किया तथा मेस में बनाए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच की। इसके साथ ही एसएसपी द्वारा पुलिस लाइन स्थित बैरकों का निरीक्षण किया गया, जिसमें उन्होंने बैरकों में रह रहे पुलिसकर्मियों का हालचाल जाना तथा उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित को निर्देशित किया। साथ ही, बैरकों में रह रहे पुलिसकर्मियों को बैरकों व आसपास साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए गए।
इसके पश्चात् SSP द्वारा मोटर परिवहन शाखा का निरीक्षण किया गया, जिसमें उन्होंने वाहनों के रख-रखाव, साफ-सफाई व रजिस्टरों का निरीक्षण किया तथा संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। SSP द्वारा शौचालय व नाई की दुकान का निरीक्षण कर साफ-सफाई की जांच की गई। इसके पश्चात SSP द्वारा पुलिस कैफे का निरीक्षण किया गया तथा कैफे में बनने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता उच्च स्तर की रखने के निर्देश दिए गए। SSP द्वारा पुलिस लाइन स्थित पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही SSP द्वारा डायल-112 पीआरवी वाहनों का निरीक्षण किया गया तथा वाहनों पर प्राथमिक उपचार किट व अन्य उपकरणों की स्थिति की जांच की गई। घटनास्थल को सुरक्षित रखने आदि आवश्यक निर्देशों से अवगत कराया गया। SSP ने प्रशिक्षु आरक्षियों के लिए बनाए गए आवास, कक्षा-कक्ष, भोजन कक्ष, कार्यालय, शौचालय, नाई की दुकान आदि का भी निरीक्षण किया तथा शेष कार्यों को समय से पूर्ण करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया।
अंत में SSP ने आदेश कक्ष में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों के अर्दली कक्ष का निरीक्षण किया तथा रजिस्टर एवं अभिलेखों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध इंदु सिद्धार्थ, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाइन सिद्धार्थ के. मिश्रा, पुलिस निरीक्षक उदल सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
दुर्गा पूजा पर पीस कमेटी की बैठक, सुरक्षा व शांति व्यवस्था पर जोर
शिक्षक जिला शाखा के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन, मजिस्ट्रेट के सामने रखी ये मांगे
भारी सुरक्षा के बीच राम दरबार पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री, सीएम योगी ने किया स्वागत
इन्वेस्टमेंट और डिफेंस इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर बनेंगे यूपी के विकास की रीढ़
राजकीय रज़ा कॉलेज में 'समर्थ उत्तर प्रदेश - विकसित उत्तर प्रदेश' पर कार्यशाला आयोजित
Lucknow : पुस्तक मेले में आकर्षण का केंद्र बनीं 'पॉकेट गीता' और 'पीएम मोदी कटआउट बुक'
Bomb Threatens: दिल्ली के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट को मिली बम की धमकी, तलाशी अभियान जारी
विकसित उत्तर प्रदेश 2047 पर आयोजित हुई संगोष्ठी, सभी क्षेत्र के लोगों से लिए गए सुझाव
मरहूम मुफ्ती महबूब अली की याद में 'जलसा-ए-ताज़ियत' का आयोजन
भाजपा की बुनियाद है बूथ अध्यक्ष, अपने को तकनीकी रूप से सतर्क रखें
Lucknow Road Accident: लखनऊ के काकोरी में बेकाबू रोडवेज बस खाई में गिरी, पांच की मौत
वाल्मीकि जयंती पर अवकाश की मांग, जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
Murder: बिहार में खगड़िया में राजद विधायक के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या
जिला प्रमुख के चुनाव में संविधान और लोकतंत्र की बड़ी जीत हुईः कांग्रेस