मुजफ्फरनगरः जनपद मुजफ्फरनगर में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा जिले में शांति एवं सुरक्षा वातावरण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा देर रात्रि नगर क्षेत्र में व्यापक फ्लैग मार्च किया गया। इस फ्लैग मार्च में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। एसएसपी ने स्वयं शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों, बाजार क्षेत्रों और संवेदनशील स्थानों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया।
फ्लैग मार्च के दौरान एसएसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों व जवानों की सतर्कता, ट्रैफिक नियंत्रण व्यवस्था तथा रात के समय बाजारों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों की सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया कि किसी भी प्रकार की अवैध या अपराधिक गतिविधि पर तुरंत और प्रभावी कार्रवाई की जाए। उन्होंने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि वे संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों पर पैनी नजर रखें तथा आवश्यकता पड़ने पर विस्तृत चेकिंग करें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्वयं उपस्थित रहकर कई स्थानों पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की गहन चेकिंग कराई। इस दौरान उन्होंने इस बात पर बल दिया कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य जनता को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है, जिसके लिए हर स्तर पर सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया सबसे आवश्यक है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल और प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि जनता में पुलिस के प्रति भरोसा और सुरक्षा की भावना बनी रहे।
यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से एसएसपी ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही भी कराई। उन्होंने साफ कहा कि सुरक्षित यातायात व्यवस्था ही दुर्घटनाओं को रोकने और शहर में अनुशासन बनाए रखने का महत्वपूर्ण माध्यम है।
इस फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर सिद्धार्थ के. मिश्रा सहित सभी क्षेत्राधिकारी एवं कई अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि मुजफ्फरनगर पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और जनता की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए लगातार सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
बरखेड़ा ब्लॉक में सामुदायिक शौचालय बदहाल, सरकारी खर्च के बावजूद ग्रामीणों को नहीं मिल रहा लाभ
नववर्ष से पहले बीसलपुर में प्रशासन अलर्ट, शराब दुकानों पर औचक कार्रवाई
बीसलपुर में अखिल भारतीय हिंदू महासभा की भव्य कार्यकर्ता सभा आयोजित
खिलाड़ियों को योगी सरकार का तोहफा, किया ये बड़ा ऐलान
चरथावल पुलिस की सराहनीय पहल, बोलने व सुनने में असमर्थ लापता किशोर को सकुशल किया बरामद
बढ़ती ठंड व कोहरे के बीच कई ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों का रूट बदला
Rampur Truck Overturns Bolero: रामपुर में दर्दनाक हादसा... बोलेरो पर पलटा ओवरलोड ट्रक, चालक की मौत
चेयरमैन डॉ. आस्था अग्रवाल के नेतृत्व में शहर को मिली नई पहचान
पूरनपुर में पुलिस मुठभेड़, गौकशी के दो आरोपी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
शहीद दिवस पर रोटरैक्ट क्लब द्वारा खीर सेवा एवं वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित
यात्रियों की सुविधा पर खास ध्यान, सराय रोहिल्ला ट्रेन में बढ़ेंगे कोच: नरसिंह
UP Cold Wave Alert: घना कोहरा और प्रचंड ठंड, यूपी में 12वीं तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद
29 व 30 दिसंबर को विद्यालयों में अवकाश घोषित, जिलाधिकारी ने जारी किए निर्देश
Noida: कूड़े के ढेर में मिला युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस
राज्य मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक, जिले में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था पर हुई चर्चा