वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

खबर सार :-
जनपद मुजफ्फरनगर में कानून-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा देर रात्रि पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
खबर विस्तार : -

मुजफ्फरनगरः जनपद मुजफ्फरनगर में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा जिले में शांति एवं सुरक्षा वातावरण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा देर रात्रि नगर क्षेत्र में व्यापक फ्लैग मार्च किया गया। इस फ्लैग मार्च में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। एसएसपी ने स्वयं शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों, बाजार क्षेत्रों और संवेदनशील स्थानों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया।

स्वयं की संदिग्ध वाहनों की जांच

फ्लैग मार्च के दौरान एसएसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों व जवानों की सतर्कता, ट्रैफिक नियंत्रण व्यवस्था तथा रात के समय बाजारों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों की सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया कि किसी भी प्रकार की अवैध या अपराधिक गतिविधि पर तुरंत और प्रभावी कार्रवाई की जाए। उन्होंने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि वे संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों पर पैनी नजर रखें तथा आवश्यकता पड़ने पर विस्तृत चेकिंग करें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्वयं उपस्थित रहकर कई स्थानों पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की गहन चेकिंग कराई। इस दौरान उन्होंने इस बात पर बल दिया कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य जनता को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है, जिसके लिए हर स्तर पर सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया सबसे आवश्यक है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल और प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि जनता में पुलिस के प्रति भरोसा और सुरक्षा की भावना बनी रहे।

दिए कई दिशा निर्देश

यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से एसएसपी ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही भी कराई। उन्होंने साफ कहा कि सुरक्षित यातायात व्यवस्था ही दुर्घटनाओं को रोकने और शहर में अनुशासन बनाए रखने का महत्वपूर्ण माध्यम है।

इस फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर सिद्धार्थ के. मिश्रा सहित सभी क्षेत्राधिकारी एवं कई अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि मुजफ्फरनगर पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और जनता की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए लगातार सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।

अन्य प्रमुख खबरें