पुलिस की छापेमारी में जुआ खेलते धरे गए 10 जुआरी, भेजा गया जेल

खबर सार :-
पुलिस ने छापेमारी करते हुए 10 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बीज गोदाम पर कुछ लोग जीत हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की जिसमें 42 हजार की नकदी के साथ ही 10 लोग पकड़े गए।

पुलिस की छापेमारी में जुआ खेलते धरे गए 10 जुआरी, भेजा गया जेल
खबर विस्तार : -

मुज़फ्फरनगर : मुज़फ्फरनगर ज़िले की शाहपुर पुलिस ने जुआ खेलते हुए 10 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 42330 रुपये की नगदी, 104 ताश के पत्ते, 11 मोबाइल फ़ोन, 2 स्कूटर, 3 बुलेट मोटरसाइकिल और 1 बाइक बरामद की है।

पुलिस को मिली थी सूचना

दरअसल, शाहपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि राकेश उर्फ़ सिकंदर के बीज गोदाम में कुछ लोग हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। थाना प्रभारी मोहित चौधरी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राहुल, उपनिरीक्षक दीपक कुमार ने हेड कांस्टेबल प्रेम चंद शर्मा, रोहताश कुमार, शिवम कुमार, अलीम, प्रशांत सिरोही, पवन चौधरी, सोनू कुमार के साथ उक्त बीज गोदाम पर छापा मारा।

पुलिस ने शौकीन पुत्र खलील निवासी मोहल्ला इस्लामाबाद, कस्बा शाहपुर, राकेश उर्फ ​​सिकंदर पुत्र इंद्रपाल निवासी गांव गढ़ी बहादुरपुर, थाना शाहपुर, जगत सिंह पुत्र मांगेराम निवासी गांव सोरम, थाना शाहपुर, इंतजार पुत्र शेरदीन निवासी पलड़ा, थाना शाहपुर, मोहसिन पुत्र मोबीन निवासी मोहल्ला कस्सावान, थाना शाहपुर, रफीक उर्फ ​​बल्ला पुत्र रज्जाक उर्फ ​​छंगा निवासी मोहल्ला कस्सावान, थाना शाहपुर को गिरफ्तार किया है।

भेजा गया जेल

 शाहपुर, फिरोज पुत्र इसरार निवासी मौहल्ला कस्सावान, थाना शाहपुर, सलीम पुत्र इकबाल निवासी मौहल्ला कस्सावान, तहसीम पुत्र अब्दुल मलिक निवासी ठठेरान, कस्बा शाहपुर, नजाकत पुत्र भुउरा निवासी मौहल्ला कस्सावान, कस्बा व थाना शाहपुर को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 42330 रुपये नकद, 104 ताश के पत्ते, 1 गड्डी, 11 मोबाइल फोन, 2 बुलेट बाइक, 2 स्कूटर और 1 बाइक बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए सभी जुआरियों का चालान कर जेल भेज दिया है।

अन्य प्रमुख खबरें