राज्य मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक, जिले में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था पर हुई चर्चा

खबर सार :-
उत्तर प्रदेश सरकार के एक राज्य मंत्री ने विकास भवन में जिले में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए एक मीटिंग की। संबंधित अधिकारियों को ज़रूरी निर्देश दिए गए।

राज्य मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक, जिले में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था पर हुई चर्चा
खबर विस्तार : -

मुज़फ्फरनगरः जनपद मुज़फ्फरनगर में राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर (ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार) की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभागार में विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य जनपद में चल रहे सरकारी विकास कार्यों की प्रगति का आकलन करना तथा कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना रहा।

 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), नगर मजिस्ट्रेट सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने सबसे पहले उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों से संबंधित योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की।

आमजन से जुड़ी समस्याओं पर हुई चर्चा

इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा जनपद की वर्तमान कानून-व्यवस्था की स्थिति पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया। इस दौरान अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण तथा विभागीय समन्वय जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। मंत्री जी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया जाए।

कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता आम नागरिकों की सुरक्षा, सुविधा एवं विश्वास को बनाए रखना है। इसके लिए पुलिस एवं प्रशासन को आपसी तालमेल और संवेदनशीलता के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

गोष्ठी के उपरांत विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने मंत्री जी को अपने-अपने विभागों से संबंधित प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिस पर राज्य मंत्री ने आवश्यक सुझाव देते हुए कार्यों में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक के समापन पर जनपद में शांति, कानून-व्यवस्था एवं विकास को और बेहतर बनाने का संकल्प दोहराया गया।

अन्य प्रमुख खबरें