चरथावल ब्लॉक का सातवां गाँव कल्लरपुर निवारणीय अंधता मुक्त घोषित

खबर सार :-
मुजफ्फरनगर के चरथावल ब्लॉक के गांव कल्लरपुर को डॉ. श्राफ चैरिटी आई हॉस्पिटल और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के सहयोग से रोकी जा सकने वाली अंधापन से मुक्त घोषित किया गया। घर-घर सर्वे, मुफ्त नेत्र जांच और मोतियाबिंद सर्जरी से यह उपलब्धि हासिल हुई। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने पहल की सराहना की।

चरथावल ब्लॉक का सातवां गाँव कल्लरपुर निवारणीय अंधता मुक्त घोषित
खबर विस्तार : -

मुजफ्फरनगरः श्राफ चैरिटी आई हॉस्पिटल और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के सहयोग से, चरथावल ब्लॉक के सातवें गांव, कल्लरपुर को चरथावल नेत्र जांच केंद्र कार्यक्रम के तहत रोकी जा सकने वाली अंधापन से मुक्त घोषित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, चरथावल बिजनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुज गर्ग और ग्राम प्रधान चरण सिंह ने डॉ. श्राफ चैरिटी आई हॉस्पिटल द्वारा समुदाय में किए गए काम की सराहना की। कम्युनिटी ऑप्टोमेट्रिस्ट परविंदर त्यागी ने कार्यक्रम का संचालन किया और मेहमानों और ग्रामीणों का स्वागत करते हुए आंखों की बीमारियों और उनके इलाज के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी।

मरीजों की पहचान के लिए किया घर-घर दौरा

सीनियर कम्युनिटी प्रोग्राम ऑफिसर दीपक रावत ने अस्पताल द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं, ग्रामीणों को दी जाने वाली सेवाओं और रोकी जा सकने वाली अंधापन-मुक्त कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गांव को रोकी जा सकने वाली अंधापन से मुक्त घोषित करने से पहले, संगठन की टीम ने मरीजों की पहचान करने के लिए घर-घर जाकर दौरा किया। इसके बाद इन मरीजों को आंखों की जांच के लिए चरथावल नेत्र जांच केंद्र ले जाया गया। जिन मरीजों को मोतियाबिंद सर्जरी की ज़रूरत थी, उनका सहारनपुर के मनानी में डॉ. श्राफ चैरिटी आई हॉस्पिटल में मुफ्त इलाज किया गया। जिन मरीजों को चश्मे या दवा की ज़रूरत थी, उन्हें उसी के अनुसार सलाह दी गई और हर छह महीने में आंखों की जांच करवाने का आग्रह किया गया।

 सीनियर कोऑर्डिनेटर ने की सराहना

अध्या प्रोजेक्ट मैनेजर इम्तियाज और प्रोजेक्ट ऑफिसर मयंक गुप्ता (MDVI) ने अध्या प्रोजेक्ट के तहत महिला सशक्तिकरण और समुदाय में विकलांग बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए संगठन द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। सीनियर कोऑर्डिनेटर अंकित कुमार ने गांव को रोकी जा सकने वाली अंधापन से मुक्त बनाने में लोगों के सहयोग की सराहना की।

अंत में, दीपक रावत ने मेहमानों, ग्रामीणों, मीडिया कर्मियों और संदीप, राहुल और अवनीश सहित अन्य सभी टीम सदस्यों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए आभार और धन्यवाद व्यक्त किया।

अन्य प्रमुख खबरें