मुजफ्फरनगरः अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन, मेरठ व पुलिस उप महानिरीक्षक, सहारनपुर जोन, सहारनपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर, संजय कुमार के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी सदर व थाना प्रभारी चरथावल के कुशल नेतृत्व में देर रात्रि चरथावल पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक कुख्यात अभियुक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध हथियार व एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
रात्रि के समय थाना चरथावल पुलिस कुटेसरा से जखवाला जाने वाले मार्ग पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल सवार एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। उसे चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया, परन्तु मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने मोटरसाइकिल को तेजी से वापस मोड़ लिया तथा भागने लगा। इस प्रयास में मोटरसाइकिल फिसल गई तथा वह गिर गया तथा पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए जंगल में भागने लगा।
अभियुक्त द्वारा की गई फायरिंग में पुलिस टीम बाल-बाल बच गई। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की जिसमें अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया। अभियुक्त को पुलिस द्वारा घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा व 01 मोटरसाइकिल बरामद की गयी। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता रोशन उर्फ रोशन बंगाली पुत्र दिला उर्फ दिल्ला निवासी ग्राम फिरोजपुर थाना भोपा, मुजफ्फरनगर है।
गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं। पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह थाना भोपा अन्तर्गत ग्राम फिरोजपुर का निवासी है तथा थाना भोपा पर उसके विरुद्ध कई मुकदमें पंजीकृत हैं तथा वह कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटा है, उसने थाना भोपा में कई अपराध किये हैं जिसके कारण वह पुलिस से छुपकर थाना चरथावल अन्तर्गत ग्राम कुटेसरा के आस-पास रह रहा था।
अन्य प्रमुख खबरें
गंगा तट पर आस्था का संगम: माघ मेला ढाईघाट 2025–26 को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने में जुटा प्रशासन
बांग्लादेश के खिलाफ हिंदू संगठनों में आक्रोश, प्रधानमंत्री यूनुस का किया पुतला दहन
शीतलहर से बचाव के लिए जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
नए साल में अवैध घुसपैठियों पर कार्रवाई और तेज करेगी असम सरकार: सीएम हिमंत बिस्वा सरमा
सोनभद्र में जितेन्द्र निषाद द्वारा सैकड़ों ग्रामीणों को कंबल वितरण
अरोडवंश मंदिर में राम मंदिर स्थापना की दूसरी वर्षगांठ पर भव्य धार्मिक कार्यक्रम
राम गिरी बिल लिपिक को सेवा निवृत्त होने पर दी गयी भावभीनी विदाई
समाज की समरसता और राष्ट्रीय एकता का संकल्प : हिन्दू सम्मेलन संपन्न
एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देगी बिहार सरकार : सम्राट चौधरी
कम्युनिटी पोलिसिंग के तहत पुलिस और आमजन के बीच संवाद