विद्युत विभाग की छापेमारी से बिजली चोरी करने वालों में मचा हड़कंप

खबर सार : -
बिजली चोरी की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद बिजली विभाग ने मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल कस्बे में छापेमारी की। जिससे इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया वहीं टीम ने कुछ लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया।

खबर विस्तार : -

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल कस्बे में विद्युत विभाग की छापेमारी से हड़कंप मच गया। चरथावल एसडीओ प्राशु त्यागी और जेई अरविंद यादव के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान कई लोग रंगे हाथ बिजली चोरी करते पकड़े गए। 

जांच के लिए मीटर भेजे गए लैब

जेई अरविंद यादव ने बताया कि करीब 40 घरों में बिजली चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान संदिग्ध बिजली मीटरों की जांच की गई। मीटर में गड़बड़ी की आशंका पर मीटर उतरवाकर लैब जांच के लिए भेज दिए गए। बाकी जिन उपभोक्ताओं के मीटर अंदर लगे थे उनके मीटर बाहर लगवा दिए गए। साथ ही बकायादार उपभोक्ताओं को जल्द बिल जमा करने की चेतावनी दी गई। एसडीओ प्राशु त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें बिजली चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। हम लगातार चेकिंग अभियान चला रहे हैं और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। चेकिंग अभियान के दौरान विद्युत विभाग की टीम मौजूद रही।

अन्य प्रमुख खबरें