मुजफ्फरनगरः अपूर्वा ने सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में मारी बाजी

खबर सार : -
सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे आ गए हैं। बच्चों के बेहतरीन प्रदर्शन से परिजनों में खुशी का माहौल है। वहीं मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल कस्बे की रहने वाली अपूर्वा ने सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया।

खबर विस्तार : -

मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल कस्बे के व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनुज गर्ग की बेटी ने सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष के आवास पर उसे बधाई देने वालों का तांता लगा रहा और परिणाम घोषित होने के बाद परिवार में जश्न का माहौल रहा।

दरअसल, मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल कस्बे के व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनुज कुमार गर्ग और रूबी गर्ग की बेटी अपूर्वा ने सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष के आवास पर उसे बधाई देने वालों की कतार लगी रही। अपूर्वा के पिता का कहना है कि अपूर्वा बचपन से ही पढ़ाई में काफी होनहार रही है। इस बार भी हमारी बेटी ने पूरे मन और आत्मा से पढ़ाई की और उसे उसी का फल मिला है। हमें अपनी बेटी पर गर्व है और हम आशा करते हैं कि अपूर्वा भविष्य में भी इसी तरह हमारा नाम रोशन करती रहेगी।

अन्य प्रमुख खबरें