भाकियू अराजनैतिक ने किया पंचायत का आयोजन, किसानों के कई मुद्दों पर चर्चा

खबर सार :-
चरथावल थाना क्षेत्र के पावटी गांव में भाकियू अराजनैतिक की पंचायत के आयोजन की जिम्मेदारी दानिश प्रधान को दी गई थी।पंचायत में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने कई मुद्दों पर चर्चा की।

भाकियू अराजनैतिक ने किया पंचायत का आयोजन, किसानों के कई मुद्दों पर चर्चा
खबर विस्तार : -

मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाना क्षेत्र के पावटी गांव में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की एक पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में जिला अध्यक्ष सुधीर पहलवान, युवा मंडल प्रभारी ठाकुर कुशलवीर सिंह, दानिश प्रधान पावटी, शाहंजर प्रधान दधेडू समेत कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

पंचायत में किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। साथ ही इस मौके पर दानिश प्रधान को चरथावल ब्लॉक का युवा प्रभारी नियुक्त किया गया। पद मिलने के बाद दानिश प्रधान ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने मुझे जो भी जिम्मेदारी दी है, उसे मैं पूरी मेहनत और ईमानदारी से निभाऊंगा। मैं हमेशा किसानों की आवाज उठाने का काम करूंगा। मैं हमेशा किसानों के हित में काम करूंगा। इस मौके पर पंचायत में पहुंचे भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक और ब्लॉक अध्यक्ष ठाकुर कुशलवीर सिंह ने किसानों से 9 जून और 10 जून को हरिद्वार में होने वाले संगठन के चिंतन शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की।
 

अन्य प्रमुख खबरें