Municipal Recruitment Scam: पश्चिम बंगाल में चल रहे नगर निगम भर्ती घोटाले की जाँच के तहत, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 28 और 29 अक्टूबर को कोलकाता और आसपास के इलाकों में 7 जगहों पर छापे मारे। ये छापे ईडी के कोलकाता क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा मारे गए। ईडी द्वारा जारी एक प्रेस नोट के अनुसार, छापेमारी मुख्य आरोपियों और उनके सहयोगियों के कार्यालयों और आवासों पर की गई। जिन परिसरों की तलाशी ली गई, उनमें रेडिएंट एंटरप्राइज प्राइवेट लिमिटेड, गरोडिया सिक्योरिटीज लिमिटेड और जीत कंस्ट्रक्शन एंड कंसल्टेंट्स जैसी कंपनियों के कार्यालय और उनके प्रमोटरों/निदेशकों के आवास शामिल थे।
छापेमारी के दौरान, ईडी अधिकारियों ने कई आपत्तिजनक दस्तावेज़, संपत्ति के दस्तावेज़, डिजिटल उपकरण और लगभग 3 करोड़ रुपये की नकदी बरामद किए। ईडी को इस बात के सबूत मिले हैं कि नगर निगम भर्ती घोटाले के मुख्य आरोपियों ने "फर्जी सेवाएं" प्रदान करने की आड़ में कंपनियों और फर्मों के माध्यम से भ्रष्ट आय का शोधन किया। यह भी पता चला है कि घोटाले की आय को इन फर्जी कंपनियों के माध्यम से वैध व्यावसायिक लेनदेन के रूप में भेजा गया था, ताकि धन शोधन गतिविधियों को छुपाया जा सके।
इससे पहले, 10 अक्टूबर को, ईडी ने पश्चिम बंगाल के अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा मंत्री और विधायक सुजीत बोस के कार्यालय और आवास सहित 13 ठिकानों पर छापेमारी की थी। 45 लाख रुपये नकद और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए थे। ईडी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई द्वारा दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर यह जाँच शुरू की थी।
ईडी की जांच में यह भी पता चला कि यह घोटाला प्राथमिक शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़ा है, जिसकी जांच 2023 में हुई थी। उस छापेमारी के दौरान, ईडी ने अयान सिल और उसके सहयोगियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी, जहां से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य जब्त किए गए थे। दस्तावेज़ जांच से पता चला कि यह भर्ती घोटाला केवल शिक्षकों की नियुक्ति तक ही सीमित नहीं था, बल्कि कई नगर पालिकाओं में मज़दूर, सफ़ाईकर्मी, क्लर्क, चपरासी, ड्राइवर, हेल्पर, पंप ऑपरेटर और स्वच्छता सहायक जैसे पदों पर भी अवैध नियुक्तियां की गईं।
एजेंसी इससे पहले मंत्री रथिन घोष (खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री, पश्चिम बंगाल) और सुजीत बोस सहित कई राजनेताओं और नगर निगम अधिकारियों के परिसरों पर छापे मार चुकी है। ईडी का कहना है कि मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क की हर स्तर पर जांच चल रही है और जल्द ही और खुलासे किए जाएंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
युवाओं को आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम है विधायक खेल प्रतियोगिता : वेद प्रकाश गुप्ता
अवध में आयोजित होगा अवधी कलाकारों का महासंगम, 31 दिसंबर को बीकापुर में सजेगा अवधी संगम
सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण, मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले की जांची व्यवस्थाएं
सामाजिक सेवा व धार्मिक आयोजनों के साथ मनाया गया पूर्व महापौर का जन्मदिवस
Pankaj Chaudhary: सात बार के सांसद पंकज बने उत्तर प्रदेश BJP के नए 'चौधरी'
थाना करमा पुलिस की तत्परता से साइबर ठगी पीड़ित को वापस मिले पैसे
मुगलसराय विधानसभा में विकास को गति : सुंदरीकरण कार्य का शिलान्यास
दिल्ली-NCR में सांसों पर संकट गहराया ! 500 के करीब पहुंचा AQI, ग्रेप-4 के तहत लगीं ये पाबंदियां
सोनभद्र में पुलिस पर हमला: पथराव में पीआरवी वाहन क्षतिग्रस्त, 5 अभियुक्त गिरफ्तार
पल्स पोलियो जागरूकता रैली को डीएम-एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में राष्ट्रीय बाघ गणना की तैयारी अंतिम चरण में, लगेंगे 616 कैमरा ट्रैप
बल्दीराय तहसील में राष्ट्रीय लोक अदालत बना राहत का मंच, हजारों फरियादियों को मिला त्वरित न्याय
पीलीभीत: विवाहिता ने ज़हर पीकर किया आत्महत्या का प्रयास; पति समेत चार पर मुकदमा
10 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, अस्पताल में भर्ती