लखनऊ, शहर में इन दिनों नगर निगम का सघन अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। निगम विभिन्न जोनों में कार्रवाई कर दर्जनों अतिक्रमण हटा कर जुर्माना भी वसूल चुका है। नगर निगम लखनऊ ने पिछले दिन शहर के विभिन्न जोनों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान अस्थायी दुकान, ठेले, गुमटियां व अन्य कई अतिक्रमण हटाया। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण करने वालों को भविष्य के लिए चेतावनी दी गई। महापौर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त गौरव कुमार ने शहर वालों से अपील की है कि वह कहीं भी अतिक्रमण न करें।
जोन एक के चारबाग से विधानसभा तक अभियान चलाया गया। इसमें जोनल अधिकारी राजेश सिंह के नेतृत्व में बापू भवन से केकेसी पेट्रोल पंप होते हुए चारबाग से राणा प्रताप चौराहे तक तथा विधानसभा मार्ग तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान 02 काउंटर, 05 फ्लेक्स, 01 गुमटी, और 03 टेबल जब्त किए गए। इस अभियान में कर अधीक्षक ओमप्रकाश, टैक्स इंस्पेक्टर राजा भैया व राजेश पांडे तथा प्रवर्तन दल 296 की सक्रिय भूमिका रही। जोन तीन में तीन चरणों में अभियान चलाया गया। इसमें 100 से अधिक ढांचे हटाए गए। यहां जोनल अधिकारी अमरजीत सिंह यादव के निर्देशन में टीम ने तीन प्रमुख क्षेत्रों में कार्रवाई की। इसमें डालीगंज पुल से नवीन मंडी सीतापुर रोड व बंधा रोड तक अभियान चलाकर 70 से अधिक ठेले और 07 झोंपड़ियाँ हटाई गईं।
ताड़ीखाना से बाल निकुंज स्कूल तक अभियान में 01 गुमटी, 01 काउंटर जब्त किया, जबकि 03 टीन शेड हटाए गए। गुडम्बा थाने से सरगम अपार्टमेंट तक कार्रवाई में 37 वेंडर्स, 02 गुमटी, और 02 ठेले हटाए गए। जोन पांच में आलमबाग से पूरन नगर तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। यहां जोनल अधिकारी नंदकिशोर के नेतृत्व में जोन पांच की टीम ने आलमबाग चौराहे से पूरन नगर तक अवैध अस्थायी अतिक्रमण हटाया। इस दौरान 08 ठेले, 05 काउंटर, 03 प्लास्टिक शीट, और 01 प्लास्टिक मेज जब्त की गईं। कर अधीक्षक आलोक कुमार श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक राजू कुमार, प्रवर्तन दल 296 और पुलिस बल भी इस कार्रवाई में शामिल रही।
जोन छह में तहसीनगंज से एलाइड हॉस्पिटल तक अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। यहां जोनल अधिकारी मनोज यादव के निर्देशन में तहसीनगंज चौराहा से ठाकुरगंज चौराहा और कैम्पल रोड से एलाइड हॉस्पिटल तक दोनों पटरीयों पर अवैध अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान 17 ठेले, 14 अस्थायी दुकानें, 04 ठेले, 03 तख्त, 01 मुर्गा जाली, 02 कैरेट सामान जब्त किया गया। कार्रवाई में कर अधीक्षक विजय शंकर, कर निरीक्षक धर्मदेव और टीम 296 की मौजूदगी रही। इसी तरह जोन आठ में मुर्गा मंडी तक अभियान चलाकर 5000 रुपये जुर्माना के रूप में वसूल किए गए। इस दौरान 10 ठेले, 04 मुर्गा जाली, 02 काउंटर, और कई अवैध साइन बोर्ड जब्त किए गए। कार्रवाई के दौरान ₹5000 का जुर्माना भी वसूला गया।
अन्य प्रमुख खबरें
गंगा तट पर आस्था का संगम: माघ मेला ढाईघाट 2025–26 को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने में जुटा प्रशासन
बांग्लादेश के खिलाफ हिंदू संगठनों में आक्रोश, प्रधानमंत्री यूनुस का किया पुतला दहन
शीतलहर से बचाव के लिए जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
नए साल में अवैध घुसपैठियों पर कार्रवाई और तेज करेगी असम सरकार: सीएम हिमंत बिस्वा सरमा
सोनभद्र में जितेन्द्र निषाद द्वारा सैकड़ों ग्रामीणों को कंबल वितरण
अरोडवंश मंदिर में राम मंदिर स्थापना की दूसरी वर्षगांठ पर भव्य धार्मिक कार्यक्रम
राम गिरी बिल लिपिक को सेवा निवृत्त होने पर दी गयी भावभीनी विदाई
समाज की समरसता और राष्ट्रीय एकता का संकल्प : हिन्दू सम्मेलन संपन्न
एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी और रोजगार देगी बिहार सरकार : सम्राट चौधरी
कम्युनिटी पोलिसिंग के तहत पुलिस और आमजन के बीच संवाद