लखनऊ, शहर में इन दिनों नगर निगम का सघन अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। निगम विभिन्न जोनों में कार्रवाई कर दर्जनों अतिक्रमण हटा कर जुर्माना भी वसूल चुका है। नगर निगम लखनऊ ने पिछले दिन शहर के विभिन्न जोनों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान अस्थायी दुकान, ठेले, गुमटियां व अन्य कई अतिक्रमण हटाया। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण करने वालों को भविष्य के लिए चेतावनी दी गई। महापौर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त गौरव कुमार ने शहर वालों से अपील की है कि वह कहीं भी अतिक्रमण न करें।
जोन एक के चारबाग से विधानसभा तक अभियान चलाया गया। इसमें जोनल अधिकारी राजेश सिंह के नेतृत्व में बापू भवन से केकेसी पेट्रोल पंप होते हुए चारबाग से राणा प्रताप चौराहे तक तथा विधानसभा मार्ग तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान 02 काउंटर, 05 फ्लेक्स, 01 गुमटी, और 03 टेबल जब्त किए गए। इस अभियान में कर अधीक्षक ओमप्रकाश, टैक्स इंस्पेक्टर राजा भैया व राजेश पांडे तथा प्रवर्तन दल 296 की सक्रिय भूमिका रही। जोन तीन में तीन चरणों में अभियान चलाया गया। इसमें 100 से अधिक ढांचे हटाए गए। यहां जोनल अधिकारी अमरजीत सिंह यादव के निर्देशन में टीम ने तीन प्रमुख क्षेत्रों में कार्रवाई की। इसमें डालीगंज पुल से नवीन मंडी सीतापुर रोड व बंधा रोड तक अभियान चलाकर 70 से अधिक ठेले और 07 झोंपड़ियाँ हटाई गईं।
ताड़ीखाना से बाल निकुंज स्कूल तक अभियान में 01 गुमटी, 01 काउंटर जब्त किया, जबकि 03 टीन शेड हटाए गए। गुडम्बा थाने से सरगम अपार्टमेंट तक कार्रवाई में 37 वेंडर्स, 02 गुमटी, और 02 ठेले हटाए गए। जोन पांच में आलमबाग से पूरन नगर तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। यहां जोनल अधिकारी नंदकिशोर के नेतृत्व में जोन पांच की टीम ने आलमबाग चौराहे से पूरन नगर तक अवैध अस्थायी अतिक्रमण हटाया। इस दौरान 08 ठेले, 05 काउंटर, 03 प्लास्टिक शीट, और 01 प्लास्टिक मेज जब्त की गईं। कर अधीक्षक आलोक कुमार श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक राजू कुमार, प्रवर्तन दल 296 और पुलिस बल भी इस कार्रवाई में शामिल रही।
जोन छह में तहसीनगंज से एलाइड हॉस्पिटल तक अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। यहां जोनल अधिकारी मनोज यादव के निर्देशन में तहसीनगंज चौराहा से ठाकुरगंज चौराहा और कैम्पल रोड से एलाइड हॉस्पिटल तक दोनों पटरीयों पर अवैध अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान 17 ठेले, 14 अस्थायी दुकानें, 04 ठेले, 03 तख्त, 01 मुर्गा जाली, 02 कैरेट सामान जब्त किया गया। कार्रवाई में कर अधीक्षक विजय शंकर, कर निरीक्षक धर्मदेव और टीम 296 की मौजूदगी रही। इसी तरह जोन आठ में मुर्गा मंडी तक अभियान चलाकर 5000 रुपये जुर्माना के रूप में वसूल किए गए। इस दौरान 10 ठेले, 04 मुर्गा जाली, 02 काउंटर, और कई अवैध साइन बोर्ड जब्त किए गए। कार्रवाई के दौरान ₹5000 का जुर्माना भी वसूला गया।
अन्य प्रमुख खबरें
बड़ा ऐलानः 8 लाख कर्मचारियों को मिलेगा बोनस, 1000 करोड़ का बजट मंजूर
UP: दो लड़कों की हत्या के बाद किसान ने परिवार संग लगाई आग, छह लोगों की मौत
मां दुर्गा देवी का पट खुलते ही उमड़े श्रद्धालु, ब्लॉक प्रमुख ने किया शुभारंभ
दशहरा मेला में वाहनों का रूट डायवर्जन, अभी जान लीजिए कैसी रहेगी व्यवस्था
पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय ढपालीपुरिवा में सीडीओ ने किया कन्या पूजन
छात्र-छात्राओं ने चित्र प्रदर्शनी का किया अवलोकन, 2 अक्टूबर तक होगा आयोजन
सांसद आनन्द गोंड ने दिव्यांगजनों को वितरित किए सहायक उपकरण
लकड़ी लेने जंगल गई महिला से सामूहिक दुष्कर्म, महिला यू-ट्यूबर सहित आरोपी गिरफ्तार
चुनाव आयोग और भाजपा का गठजोड़ लोकतंत्र के लिए खतरा: अभिषेक सिंह राणा
यूपी में दिवाली पर पराग के नए उत्पाद लॉन्च करने की तैयारी, मंत्री ने जारी किए निर्देश
राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्यसमिति की बैठक, सदस्यता अभियान पर जोर
बरेली में बवाल की साजिश पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, तौकीर रजा के रिश्तेदार पर चला बुलडोजर
Punjab floods: जमीयत उलेमा फैजाबाद ने बाढ़ पीड़ितों की मदद की