नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने अंबेडकर जयंती समारोह में किया श्रमदान

Summary : झाड़ू लगाकर व श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अंबेडकर जयंती को एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, नगर पालिका परिषद मिर्जापुर द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर इस उत्सव को मनाया जा रहा है।

मिर्जापुर: भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर नगर पालिका परिषद मिर्जापुर द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय पार्षद के साथ पुरानी दशमी वार्ड में विशेष स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया। 

झाड़ू लगाकर दिया श्रमदान

उन्होंने आसपास झाड़ू लगाकर व श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अंबेडकर जयंती को एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, नगर पालिका परिषद मिर्जापुर द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर इस उत्सव को मनाया जा रहा है। 

लोगों को स्वच्छता के लिए किया जागरूक

आज इस वार्ड में श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया है। इस अवसर पर वार्ड पार्षद हुकुमचंद मौर्य, सनथ केशरी, श्रीकांत सहित मोहल्लेवासी व कर्मचारी मौजूद रहे।

अन्य प्रमुख खबरें