दा संस्कार वैली पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया मदर्स डे

खबर सार : -
दा संस्कार वैली पब्लिक स्कूल में मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने कई शानदार प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान माताओं ने भी विभिन्न खेलों में भाग लिया और कार्यक्रम का आनंद लिया।

खबर विस्तार : -

मुजफ्फरनगर: जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा चरथावल के मुख्य मार्ग पर स्थित दा संस्कार वैली पब्लिक स्कूल में मदर्स डे बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल पहुंची माताओं को तिलक लगाकर फिंगर प्रिंट ट्री भेंट कर की गई।

इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। माताओं ने भी विभिन्न प्रकार के खेलों में भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। वर्षा वर्मा ने मंच संचालन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रधानाचार्या रितु जैन ने जीवन में मां के महत्व के बारे में विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा कि मां के बिना संसार अधूरा है, मां है तो जीवन है। प्रबंधक मनीष जैन व प्रधानाचार्या रितु जैन ने सभी माताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन माताओं के फीडबैक के साथ हुआ। इस अवसर पर सारिका, पारुल, तनु, सोनिया, कोमल रेनू, चंचल, खुशी, शिवानी, पूर्णा, वर्षा सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

अन्य प्रमुख खबरें