विधायक मझवां व जिलाधिकारी ने जल निकासी समस्या के समाधान के लिए किया स्थलीय निरीक्षण

खबर सार :-
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था आरईएस व सीएंडडीएस को कच्ची खुदाई कराने का निर्देश दिया जिससे पानी निकलने लगे तथा तब तक प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया।

विधायक मझवां व जिलाधिकारी ने जल निकासी समस्या के समाधान के लिए किया स्थलीय निरीक्षण
खबर विस्तार : -

मीरजापुर: नगर पंचायत कछवां का पानी बजहा में एकत्र हो रहा है जिससे किसानों की फसलें जलमग्न हो जाती हैं। उक्त समस्या के समाधान हेतु आज विधायक मझवां सुचिस्मिता मोर्च व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चंद्रा व अन्य राजस्व कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। 

संबंधित अधिकारी से मांगे सुझाव

निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी व विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी इस संदर्भ में एसटीपी प्लांट बनाने हेतु मौके पर ही संबंधित अधिकारी से सुझाव मांगे गए, जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था आरईएस व सीएंडडीएस को कच्ची खुदाई कराने का निर्देश दिया जिससे पानी निकलने लगे तथा तब तक प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। 

भूमि की पैमाइश करने के निर्देश

उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि दो दिन के अंदर भूमि की पैमाइश करा लें ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चंद्रा उपस्थित रहे।

अन्य प्रमुख खबरें