मिर्जापुरः उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति द्वारा 29 मई से की जाने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल के मद्देनजर मिर्जापुर जिले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी उपजिलाधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने उपजिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तहसील मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए शिफ्टवार अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तैनाती क्रियाशील रखी जाये तथा सभी उपजिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में विद्युत विभाग के भण्डार गृहों, विद्युत केन्द्रों, ट्रांसफार्मर अनुरक्षण केन्द्रों पर अपेक्षित व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिगत तहसीलदार एवं समकक्ष पुलिस अधिकारी की तैनाती तथा तकनीकी स्टाफ एवं श्रमिकों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कार्यरत प्राइवेट/संविदा लाइनमैन/तकनीकी विद्युत विशेषज्ञों तथा जपंण्ड स्थित पॉलीटेक्निक एवं आईटीआई विद्युत विशेषज्ञों तथा नगर निकायों के विद्युत कार्य से जुड़े कार्मिकों की सूची, नाम पदनाम एवं व्हाट्सएप नम्बर आदि प्राप्त कर उनकी ड्यूटी उचित स्थानों पर लगाई जाए तथा उक्त कर्मचारियों के साथ-साथ प्रत्येक विद्युत स्टेशन पर लेखपालों की ड्यूटी लगाई जाए तथा विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए।
उन्होंने कहा कि विद्युत उपकेन्द्रों के साथ-साथ पेयजल परियोजनाओं, अस्पतालों के फीडरों पर भी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर प्रभावी नियंत्रण रखा जाए तथा विद्युत आपूर्ति एवं पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट परिसर में आपातकालीन परिचालन केन्द्र, जिसका दूरभाष नम्बर 05442-256357 है, में कन्ट्रोल रूम स्थापित कर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नियंत्रण कक्ष के नोडल अधिकारी अजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी होंगे तथा पुलिस विभाग की ओर से नोडल अधिकारी पुलिस नितेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर को नामित किया गया है।
अन्य प्रमुख खबरें
खानकाह अहमदिया में 166 वां उर्स हुआ संपन्न
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकाला गया यूनिटी मार्च
SSP के निर्देशन में चलाया गया 'मिशन शक्ति-5.0' अभियान, महिलाओं को किया गया जागरूक
स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री ने रोजा मंडी का किया निरीक्षण, सुनी लोगों की समस्याएं
तेलंगाना के मेगा प्रोजेक्ट्स के लिए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने केंद्र सरकार से मांगी मदद
Delhi Bomb Threat: दिल्ली में 2 CRPF स्कूलों और 3 कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
सूबे में अपराध करने वालों को चुकानी होगी कीमत : सीएम योगी
ओबरा बिल्ली खदान हादसा: अनिल राजभर ने लिया घटनास्थल का जायज़ा, लापता लोगों की तलाश तेज
पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, रूल्स तोड़ने वालों पर हुई कार्रवाई
6 वर्षीय नाबालिग लड़की को पुलिस ने किया सकुशल बरामद, आरोपी गिरफ्तार
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ को किया प्रोत्साहित, SIR का किया निरीक्षण
आईआरसीटीसी नए साल पे लेकर आया एक अद्भुत पैकेज, श्रद्धालुओं को होगा लाभ
Azam Khan और उनके बेटे अब्दुल्ला को दो पैन कार्ड मामले में सात साल की सजा
खदान हादसाः जिलाधिकारी ने घायलों को शत-प्रतिशत सहायता का दिलाया भरोसा