मिर्जापुरः उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति द्वारा 29 मई से की जाने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल के मद्देनजर मिर्जापुर जिले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी उपजिलाधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने उपजिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तहसील मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए शिफ्टवार अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तैनाती क्रियाशील रखी जाये तथा सभी उपजिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में विद्युत विभाग के भण्डार गृहों, विद्युत केन्द्रों, ट्रांसफार्मर अनुरक्षण केन्द्रों पर अपेक्षित व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिगत तहसीलदार एवं समकक्ष पुलिस अधिकारी की तैनाती तथा तकनीकी स्टाफ एवं श्रमिकों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कार्यरत प्राइवेट/संविदा लाइनमैन/तकनीकी विद्युत विशेषज्ञों तथा जपंण्ड स्थित पॉलीटेक्निक एवं आईटीआई विद्युत विशेषज्ञों तथा नगर निकायों के विद्युत कार्य से जुड़े कार्मिकों की सूची, नाम पदनाम एवं व्हाट्सएप नम्बर आदि प्राप्त कर उनकी ड्यूटी उचित स्थानों पर लगाई जाए तथा उक्त कर्मचारियों के साथ-साथ प्रत्येक विद्युत स्टेशन पर लेखपालों की ड्यूटी लगाई जाए तथा विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए।
उन्होंने कहा कि विद्युत उपकेन्द्रों के साथ-साथ पेयजल परियोजनाओं, अस्पतालों के फीडरों पर भी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर प्रभावी नियंत्रण रखा जाए तथा विद्युत आपूर्ति एवं पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट परिसर में आपातकालीन परिचालन केन्द्र, जिसका दूरभाष नम्बर 05442-256357 है, में कन्ट्रोल रूम स्थापित कर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नियंत्रण कक्ष के नोडल अधिकारी अजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी होंगे तथा पुलिस विभाग की ओर से नोडल अधिकारी पुलिस नितेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर को नामित किया गया है।
अन्य प्रमुख खबरें
जिलाधिकारी ने दिलाई यातायात नियमों के पालन की शपथ, की ये घोषणा
20 किलो गांजा सहित शातिर मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस
युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप, एफआईआर दर्ज
भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को दी चेतावनी
नए साल पर बड़ी राहत, नगर निगम ने कम किया कूड़ा कलेक्शन चार्ज
Bareilly Encounter: बरेली में हुए पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी फैजान गिरफ्तार, सिपाही घायल
रामपुर पुलिस ने 20 लाख रुपये कीमत के 51 खोए मोबाइल किए बरामद, स्वामियों को सौंपे
एसपी ने पुलिस लाइन में ली परेड की सलामी, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रामपुर में सड़क सुरक्षा माह–2026 का हुआ शुभारंभ, लोगों को किया गया जागरूक
जिलाधिकारी ने वृद्ध आश्रम में मनाया नववर्ष, बुजुर्गों को हाथों से खिलाया खाना
इस वर्ष कुछ नया सीखने का संकल्प लें : जिलाधिकारी
नए साल पर थानेदार का मानवीय चेहरा, जरूरतमंदों को कंबल बांटकर मनाया नववर्ष
CBI का एक्शन, CGST डिप्टी कमिश्नर सहित अन्य गिरफ्तार