मिर्जापुरः उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति द्वारा 29 मई से की जाने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल के मद्देनजर मिर्जापुर जिले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी उपजिलाधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने उपजिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तहसील मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए शिफ्टवार अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तैनाती क्रियाशील रखी जाये तथा सभी उपजिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में विद्युत विभाग के भण्डार गृहों, विद्युत केन्द्रों, ट्रांसफार्मर अनुरक्षण केन्द्रों पर अपेक्षित व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिगत तहसीलदार एवं समकक्ष पुलिस अधिकारी की तैनाती तथा तकनीकी स्टाफ एवं श्रमिकों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कार्यरत प्राइवेट/संविदा लाइनमैन/तकनीकी विद्युत विशेषज्ञों तथा जपंण्ड स्थित पॉलीटेक्निक एवं आईटीआई विद्युत विशेषज्ञों तथा नगर निकायों के विद्युत कार्य से जुड़े कार्मिकों की सूची, नाम पदनाम एवं व्हाट्सएप नम्बर आदि प्राप्त कर उनकी ड्यूटी उचित स्थानों पर लगाई जाए तथा उक्त कर्मचारियों के साथ-साथ प्रत्येक विद्युत स्टेशन पर लेखपालों की ड्यूटी लगाई जाए तथा विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए।
उन्होंने कहा कि विद्युत उपकेन्द्रों के साथ-साथ पेयजल परियोजनाओं, अस्पतालों के फीडरों पर भी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर प्रभावी नियंत्रण रखा जाए तथा विद्युत आपूर्ति एवं पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट परिसर में आपातकालीन परिचालन केन्द्र, जिसका दूरभाष नम्बर 05442-256357 है, में कन्ट्रोल रूम स्थापित कर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नियंत्रण कक्ष के नोडल अधिकारी अजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी होंगे तथा पुलिस विभाग की ओर से नोडल अधिकारी पुलिस नितेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर को नामित किया गया है।
अन्य प्रमुख खबरें
बड़ा ऐलानः 8 लाख कर्मचारियों को मिलेगा बोनस, 1000 करोड़ का बजट मंजूर
UP: दो लड़कों की हत्या के बाद किसान ने परिवार संग लगाई आग, छह लोगों की मौत
मां दुर्गा देवी का पट खुलते ही उमड़े श्रद्धालु, ब्लॉक प्रमुख ने किया शुभारंभ
दशहरा मेला में वाहनों का रूट डायवर्जन, अभी जान लीजिए कैसी रहेगी व्यवस्था
पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय ढपालीपुरिवा में सीडीओ ने किया कन्या पूजन
छात्र-छात्राओं ने चित्र प्रदर्शनी का किया अवलोकन, 2 अक्टूबर तक होगा आयोजन
सांसद आनन्द गोंड ने दिव्यांगजनों को वितरित किए सहायक उपकरण
लकड़ी लेने जंगल गई महिला से सामूहिक दुष्कर्म, महिला यू-ट्यूबर सहित आरोपी गिरफ्तार
चुनाव आयोग और भाजपा का गठजोड़ लोकतंत्र के लिए खतरा: अभिषेक सिंह राणा
यूपी में दिवाली पर पराग के नए उत्पाद लॉन्च करने की तैयारी, मंत्री ने जारी किए निर्देश
राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्यसमिति की बैठक, सदस्यता अभियान पर जोर
बरेली में बवाल की साजिश पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, तौकीर रजा के रिश्तेदार पर चला बुलडोजर
Punjab floods: जमीयत उलेमा फैजाबाद ने बाढ़ पीड़ितों की मदद की