मीरजापुरः प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेला को सकुशल एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से जनपद मीरजापुर से कुल 100 होमगार्ड्स को ड्यूटी के लिए रवाना किया गया। जिला कमांडेंट होमगार्ड्स मीरजापुर विन्ध्याचल पाठक द्वारा पीएसी की दो बसों को हरी झंडी दिखाकर होमगार्ड्स के इस दल को प्रयागराज के लिए रवाना किया गया। इस दल में कन्टीजेंट इंचार्ज बीओ दिनेश कुमार मिश्रा एवं बीओ परशुराम को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जानकारी के अनुसार जनपद मीरजापुर से भेजे गए 100 होमगार्ड्स में 50 होमगार्ड्स माघ मेला क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने का कार्य करेंगे, जबकि शेष 50 सामान्य श्रेणी के होमगार्ड्स बाहर से आने वाले स्नानार्थियों एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। इसके साथ ही ये होमगार्ड्स संगम क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर यात्रियों को सुरक्षित रूप से पहुंचाने तथा उन्हें आवश्यक सहयोग प्रदान करने का भी कार्य करेंगे।
रवाना होने से पूर्व जिला कमांडेंट विन्ध्याचल पाठक ने होमगार्ड्स जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि माघ मेला क्षेत्र में मीरजापुर के होमगार्ड्स जवानों को पहली बार सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि सभी जवान अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा, अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ निभाएं। साथ ही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों के साथ सेवा भाव से व्यवहार करें, ताकि मीरजापुर और विंध्यधाम से गए होमगार्ड्स की सकारात्मक छवि और सेवाओं का संदेश दूर-दूर तक पहुंचे।
इस अवसर पर जिला कमांडेंट के सहायक संतोष शर्मा, बीओ रविन्द्र कुमार, बीओ मनोज कुमार सिंह, बीओ सुखचन्द्र मिश्रा, बीओ प्रमोद कुमार, बीओ अजय सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त थाना विन्ध्याचल, जनपद मीरजापुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित कंतित शरीफ में हजरत ख्वाजा इस्माईल चिश्ती रहमतुल्ला अलैह के सलाना उर्स (मेला) को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए भी जनपद मीरजापुर से 100 होमगार्ड्स की ड्यूटी लगाई गई है। प्रशासन द्वारा दोनों ही आयोजनों को लेकर सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
फूड वैन कार्ट किराए की जांच के लिए नगर निगम द्वारा बनाई जा रही कमेटी, बड़े घोटाले की आशंका
UP Weather: यूपी में कड़ाके ठंड और घने कोहरे से बिगड़ेने लगे हालात, कई जिलों में स्कूल बंद
चरथावल कस्बे में चलाया गया सड़क सुरक्षा अभियान, वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर
पूरनपुर क्षेत्र में गोवंश के अवशेष मिलने से हिंदूवादी संगठनों में रोष, जांच में जुटी पुलिस
संघ शताब्दी वर्ष स्वतंत्र भारत का सबसे बड़ा उत्सव, आयोजित हुआ सम्मेलन
औषधालय नेतेवाला में आरोग्य मित्र एवं सखियों को औषधीय पौधों की दी गई विस्तृत जानकारी
ग्रामीण समस्या समाधान शिविरों में मिल रही है राहत, जताया आभार
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के लक्ष्य पूरे करेंः जिला कलेक्टर
वीर बाल दिवस आयोजित होगें कार्यक्रम, जिला अध्यक्ष ने व्यक्त किया आभार
रामपुर में पंजाबी समुदाय का जोरदार प्रदर्शन, मंदिर की जमीन वापस करने की मांग
डीएम ने दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल व जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए
किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती पर माल्यार्पण एवं विचार गोष्ठी का आयोजन
कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के जेएमबी तिराहे पर भीषण सड़क हादसा, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल