कन्टीजेंट सहित 100 होमगार्ड्स को जिला कमांडेंट ने प्रयागराज माघ मेला के लिए किया रवाना

खबर सार :-
प्रयागराज में माघ मेले को सुरक्षित और सफल तरीके से कराने के लिए, कंटिंजेंट इंचार्ज बी.ओ. दिनेश कुमार मिश्रा और बी.ओ. परशुराम के नेतृत्व में 100 होम गार्ड्स की एक टुकड़ी को मिर्जापुर के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट, होम गार्ड्स, विंध्याचल पाठक ने दो PAC बसों में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कन्टीजेंट सहित 100 होमगार्ड्स को जिला कमांडेंट ने प्रयागराज माघ मेला के लिए किया रवाना
खबर विस्तार : -

मीरजापुरः प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेला को सकुशल एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से जनपद मीरजापुर से कुल 100 होमगार्ड्स को ड्यूटी के लिए रवाना किया गया। जिला कमांडेंट होमगार्ड्स मीरजापुर विन्ध्याचल पाठक द्वारा पीएसी की दो बसों को हरी झंडी दिखाकर होमगार्ड्स के इस दल को प्रयागराज के लिए रवाना किया गया। इस दल में कन्टीजेंट इंचार्ज बीओ दिनेश कुमार मिश्रा एवं बीओ परशुराम को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

माघ मेला की सुरक्षा व्यवस्था होगी सख्त

जानकारी के अनुसार जनपद मीरजापुर से भेजे गए 100 होमगार्ड्स में 50 होमगार्ड्स माघ मेला क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने का कार्य करेंगे, जबकि शेष 50 सामान्य श्रेणी के होमगार्ड्स बाहर से आने वाले स्नानार्थियों एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। इसके साथ ही ये होमगार्ड्स संगम क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर यात्रियों को सुरक्षित रूप से पहुंचाने तथा उन्हें आवश्यक सहयोग प्रदान करने का भी कार्य करेंगे।

रवाना होने से पूर्व जिला कमांडेंट विन्ध्याचल पाठक ने होमगार्ड्स जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि माघ मेला क्षेत्र में मीरजापुर के होमगार्ड्स जवानों को पहली बार सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि सभी जवान अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा, अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ निभाएं। साथ ही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों के साथ सेवा भाव से व्यवहार करें, ताकि मीरजापुर और विंध्यधाम से गए होमगार्ड्स की सकारात्मक छवि और सेवाओं का संदेश दूर-दूर तक पहुंचे।

इस अवसर पर जिला कमांडेंट के सहायक संतोष शर्मा, बीओ रविन्द्र कुमार, बीओ मनोज कुमार सिंह, बीओ सुखचन्द्र मिश्रा, बीओ प्रमोद कुमार, बीओ अजय सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त थाना विन्ध्याचल, जनपद मीरजापुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित कंतित शरीफ में हजरत ख्वाजा इस्माईल चिश्ती रहमतुल्ला अलैह के सलाना उर्स (मेला) को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए भी जनपद मीरजापुर से 100 होमगार्ड्स की ड्यूटी लगाई गई है। प्रशासन द्वारा दोनों ही आयोजनों को लेकर सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

अन्य प्रमुख खबरें