मीरजापुर : मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के निर्देशानुसार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विजयेता की अध्यक्षता एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी एवं समाज कल्याण अधिकारी रामविलास यादव की उपस्थिति में जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय मड़िहान में आत्मरक्षा कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि आज से सभी बालिकाओं को लगभग एक माह का ताइक्वांडो प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, महिला कल्याण विभाग द्वारा कस्तूरबा विद्यालय जमालपुर एवं राजगढ़ में भी एक माह का ताइक्वांडो प्रशिक्षण दिया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने सभी बालिकाओं को प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मरक्षा के गुण सीखने और उसे आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। बालिकाओं ने आत्मरक्षा संगीत एवं नृत्य प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। डॉ. मंजू यादव ने उपस्थित सभी बालिकाओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
नगीना सिंह और दिव्या जायसवाल ने विद्यालय की सभी बालिकाओं को मिशन शक्ति योजनाओं से संबंधित पम्पलेट आदि वितरित किए। केंद्र व्यवस्थापक वन स्टाफ सेंटर पूजा मौर्या ने बालिकाओं को वन स्टाफ सेंटर की कार्यप्रणाली की समस्त जानकारी प्रदान की। साथ ही गुड टच और बैड टच के बारे में भी संपूर्ण जानकारी दी गई और यह भी बताया गया कि यह ताइक्वांडो प्रशिक्षण समय आने पर आपके बहुत काम आएगा। आज के कार्यक्रम का समापन विद्यालय की प्रधानाचार्या वृद्धि जी ने किया। आज कुल तीन विद्यालयों की लगभग 1350 बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
अन्य प्रमुख खबरें
रेस्क्यू टीम ने पकड़ा मगरमच्छ, लोगों ने ली चैन की साँस
जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक, शिकायतों के त्वरित निस्तारण के दिए आदेश
चुनाव आयोग के अभियान के तहत होगी घुसपैठियों पर कार्रवाई, पुलिस करेगी सत्यापन
भरतपुर में पंचायतों का हुआ पुनर्गठन और पुनर्सीमांकन, फाइनल लिस्ट जारी
जमानत के लिए लगा दिए फर्जी दस्तावेज, पुलिस ने जांच कर खोली पोल
प्रधानमंत्री व महापुरुषों के अपमान के खिलाफ खड़े हुए समाजसेवी
दिल्ली-एनसीआर में हवा फिर हुई जहरीली, एक्यूआई 450 के पार, सेहत पर बढ़ा खतरा
युवक पर दुष्कर्म और आत्महत्या के लिए उकसाने का लगा था आरोप, कोर्ट से बरी
थाना चोपन पुलिस ने युवक की बचाई जान, सराहनीय कार्य की हो रही तारीफ
कौमी एकता सप्ताह के अन्तर्गत हुआ कवि सम्मेलन, गोष्ठी का आयोजन
SIR कार्य में बीएलए करें बीएलओ का सहयोग, उप जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ का सम्मान