मिर्जापुरः ग्यारहवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व साप्ताहिक योगाभ्यास के तहत नगर पालिका चेयरमैन श्यामसुंदर केशरी ने नगर के फतहा घाट पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र (दयालु) भी पहुंचे। उन्होंने सभी के साथ विभिन्न योग आसन कर योगाभ्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है।
21 जून को विश्व के एक सौ अस्सी से अधिक देश योग दिवस मनाएंगे। इस योग दिवस के लिए पूरे देश में रिहर्सल की जा रही है। आज इसी गंगा तट पर सभी माताओं, बहनों, युवाओं के साथ मिलकर योगाभ्यास किया गया। 15 जून से चल रहे इस योगाभ्यास में सभी एक साथ अभ्यास कर रहे हैं। देश में एक लाख से अधिक स्थानों और उत्तर प्रदेश में 4075 स्थानों पर योग किया जाएगा। योग का शाब्दिक अर्थ है जोड़ना, योग ने शरीर को शरीर से और शरीर को आत्मा से जोड़ने का काम किया है। गांव को शहर से, शहर को राज्य से, राज्य को देश से, देश को दुनिया से जोड़ने का काम किया है।
आज योग ने अपने नाम की सार्थकता सिद्ध कर दी है। जिस तरह से दुनिया ने भारत की सनातन विधा को अपनाया है, वह निश्चित रूप से सनातन की जीत है। मोदी जी ने विकास के साथ-साथ देश की विरासत को भी संवारा है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने कहा कि 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय दिवस के मद्देनजर पूरे सप्ताह योगाभ्यास कराया जा रहा है। आज फतहा घाट पर आयोजित इस अभ्यास में आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने भी भाग लिया और योगाभ्यास किया। अगर हमें जीवन में स्वस्थ रहना है तो हमें योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा, "जब हम योग करेंगे तो निरोग बनेंगे"। कल देश में बड़ी संख्या में लोग योग करेंगे और भारत की प्राचीन विरासत को पूरी दुनिया को दिखाएंगे।
पीएम मोदी और योगी के नेतृत्व में कल पूरे धूमधाम से योग दिवस मनाया जाएगा। पतंजलि महिला योग समिति से आईं राजलक्ष्मी ने भी अपने योग से सभी को प्रभावित किया। जिसके लिए उन्हें आयुष मंत्री और आभा फाउंडेशन द्वारा अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है। ऐसी लड़कियाँ दूसरों के लिए प्रेरणा बनती हैं।
इस अवसर पर पिछड़ा आयोग के मंत्री सोहन श्रीमाली, डॉली अग्रहरि, नितिन विश्वकर्मा, पार्षद शरद सरोज, शशिधर साहू, संदीप तिवारी, विजय प्रजापति, अजय मोदनवाल, राजेश सोनकर, सत्यनारायण जयसवाल, ऋषभ जयसवाल, गौरव उमर, जाहन्वी तिवारी, अमित श्रीनेत, ईओ जी लाल, कर अधीक्षक शरदेंदु सिंह, जलकल अभियंता ओमप्रकाश राम, सीएसआई मनोज सेठ, आरआई अनिल जयसवाल, कंप्यूटर प्रभारी राकेश गुप्ता, जेई जटा शंकर पटेल समेत आम लोग मौजूद रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
जिलाधिकारी ने दिलाई यातायात नियमों के पालन की शपथ, की ये घोषणा
20 किलो गांजा सहित शातिर मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस
युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप, एफआईआर दर्ज
भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को दी चेतावनी
नए साल पर बड़ी राहत, नगर निगम ने कम किया कूड़ा कलेक्शन चार्ज
Bareilly Encounter: बरेली में हुए पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी फैजान गिरफ्तार, सिपाही घायल
रामपुर पुलिस ने 20 लाख रुपये कीमत के 51 खोए मोबाइल किए बरामद, स्वामियों को सौंपे
एसपी ने पुलिस लाइन में ली परेड की सलामी, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रामपुर में सड़क सुरक्षा माह–2026 का हुआ शुभारंभ, लोगों को किया गया जागरूक
जिलाधिकारी ने वृद्ध आश्रम में मनाया नववर्ष, बुजुर्गों को हाथों से खिलाया खाना
इस वर्ष कुछ नया सीखने का संकल्प लें : जिलाधिकारी
नए साल पर थानेदार का मानवीय चेहरा, जरूरतमंदों को कंबल बांटकर मनाया नववर्ष
CBI का एक्शन, CGST डिप्टी कमिश्नर सहित अन्य गिरफ्तार