मीरजापुरः विंध्याचल मंडल के मंडलायुक्त राजेश प्रकाश ने आज जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के साथ मड़िहान तहसील के भ्रमण के दौरान निर्माणाधीन माँ विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय तथा मड़िहान तहसील के पीछे समाज कल्याण विभाग के जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय (आश्रम पद्धति) की छात्राओं के लिए निर्माणाधीन छात्रावास तथा जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय (आश्रम पद्धति) में शिक्षण एवं भोजनालय का निरीक्षण किया।
माँ विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय के निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग (निर्माण) के अधिशासी अभियंता ने कार्य की धीमी प्रगति तथा अपेक्षित संख्या में मजदूरों की कमी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने संबंधित ठेकेदार के परियोजना प्रबंधक को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि मजदूरों, कारीगरों एवं मशीनों की संख्या बढ़ाई जाए तथा कार्य को तीन शिफ्टों में 24 घंटे कराया जाए ताकि कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा हो सके।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता ने संभागीय आयुक्त को बताया कि 47% कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि संभागीय आयुक्त ने कहा कि 47% कार्य भी पूरा नहीं हुआ है, ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जी+3 भवन (प्रथम एवं द्वितीय) तथा शैक्षणिक ब्लॉक सहित अन्य कार्य निर्धारित समय सीमा से काफी पीछे पाए गए। संभागीय आयुक्त ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव राम नारायण एवं अधिशासी अभियंता कमलेश कुमार को प्रतिदिन प्रातः 6:00 बजे निर्माण स्थल पर पहुंचकर कार्य की प्रगति सुनिश्चित करने तथा निरीक्षण की लाइव फोटो सहित दैनिक प्रगति रिपोर्ट व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि यह परियोजना मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है और इसमें किसी भी स्तर पर देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि आगे प्रगति नहीं हुई तो संबंधित ठेकेदार को काली सूची में डालने के लिए पत्राचार किया जाएगा। मंडलायुक्त ने रविवार को सुबह 9 बजे मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग और निर्माण ठेकेदार के परियोजना प्रबंधक को आवश्यक दस्तावेजों के साथ आयुक्त कार्यालय में तलब किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड-2 के अधिशासी अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय से मुख्य मार्ग तक संपर्क मार्ग के निर्माण में भी तेजी लाई जाए।
मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय (आश्रम पद्धति), मड़िहान में छात्राओं के लिए निर्माणाधीन छात्रावास का भी निरीक्षण किया। ₹6,16,72,000 की लागत से बन रहे इस 100 बिस्तरों वाले छात्रावास के निर्माण के लिए शासन ने ₹5,85,89,000 की धनराशि जारी की है। छात्रावास का निर्माण कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल द्वारा किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि निर्माण कार्य पूरा होने की तिथि मई 2025 थी, लेकिन धीमी प्रगति के कारण यह समय सीमा पूरी नहीं हो सकी।
संभागीय आयुक्त ने कार्य में हो रही देरी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सबसे पहले कार्यदायी संस्था अपने मुख्यालय से कार्य पूर्ण करने की समयावधि बढ़वाए। निरीक्षण के दौरान शौचालयों व फर्श पर प्रयुक्त टाइल्स तथा खिड़कियों पर लगे दरवाजों के लिए लोहे की खिड़की संरचना की गुणवत्ता असंतोषजनक पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई। संभागीय आयुक्त ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि कार्य प्रारंभ करने से पूर्व तैयार किए गए प्राक्कलन में शामिल किए गए नमूना टाइल्स की मोटाई व गुणवत्ता की तुलना अवश्य करवा लें।
इसी प्रकार, बनाए जा रहे लोहे के दरवाजों की मोटाई की जांच की जाए तथा प्राक्कलन के अनुसार सामग्री का उपयोग किया जा रहा है या नहीं, इसकी जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने फर्श पर प्रयुक्त टाइल्स व कोटा स्टोन की फिनिशिंग भी शीघ्र करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं में सामग्री की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता करने पर कड़ी कार्रवाई व वसूली की कार्यवाही की जाएगी। अतः जो भी सामग्री/सामग्री उपयोग में लाई जाए, प्राक्कलन तैयार करते समय उपलब्ध कराई गई सामग्री के नमूने का ही उपयोग किया जाए।
मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने मड़िहान स्थित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय (आश्रम पद्धति) का भ्रमण कर शिक्षण गुणवत्ता का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान, मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने भोजन कक्ष का भ्रमण किया और भोजन कक्ष में बनी सब्जियों का स्वाद चखकर गुणवत्ता का आकलन किया। मंडलायुक्त ने भोजन की गुणवत्ता एवं भोजन कक्ष की साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान, मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने गायत्री आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा स्थापित प्रेरणा कैंटीन का फीता काटकर उद्घाटन किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कम्प्यूटर कक्ष में पहुंचकर संबंधित शिक्षिका से कम्प्यूटर शिक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी ली। विद्यालय के अन्दर स्थित छात्रावास के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी से कहा कि एक वरिष्ठ महिला अधिकारी द्वारा समय-समय पर छात्रावास का निरीक्षण किया जाए, जिससे छात्राओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। संबंधित प्रधानाचार्य ने बताया कि इस विद्यालय में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों से छात्राएं नीट, पीसीएस, आईएएस एवं अन्य प्रतियोगिताओं के लिए आती हैं। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी रामविलास यादव, तहसीलदार आशीष पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़: 2 बदमाश गोली लगने से घायल, तीन गिरफ्तार
विधायक हरि प्रकाश के पिता का निधन, सभी पार्टियों के पदाधिकारियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि
RJD ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर मुख्यमंत्री पद छीना, आरा से PM Modi का महागठबंधन पर वार
बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर श्याम मंदिर से निकाली भव्य शोभायात्रा
Air Pollution: दिल्ली-NCR की हवा फिर हुई जहरीली, 400 के पार पहुंचा AQI, आसमान में छाई धुंध की चादर
Anant Singh: दुलारचंद हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने बाहुबली अनंत सिंह को किया गिरफ्तार
Lucknow Municipal Corporation : बिना लाइसेंस कुत्ता पालने पर कड़ी कार्रवाई की, कई चालान काटे
लेखपालों की 8 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन, उठी ये मांग
PM Narednra Modi: पीएम मोदी ने किया छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा का उद्घाटन, जानें क्या है खासियत
रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, जनता ने बढ़ चढ़कर लिया भाग
फिल्म उदयपुर फाइल्स के बाद अमित जानी ने किया था ‘संभल फाइल्स’ का ऐलान, लगातार मिल रहीं धमकियां
यातायात माह आज से शुरू, करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने तेलंगाना कैबिनेट में मंत्री के रूप में ली शपथ, राजनीतिक समीकरणों में हलचल