मिर्जापुरः मण्डलायुक्त विंध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में मण्डल के तीनों जनपदों में एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयुक्त कार्यालय सभागार में आहूत की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर विशाल कुमार, सोनभद्र जागृति अवस्थी, भदोही शिवाकांत द्विवेदी, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, संयुक्त निदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, उप निदेशक बेसिक शिक्षा, अपर निदेशक स्वास्थ्य सहित मण्डलीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के परियोजना प्रबंधक उपस्थित रहे।
बैठक में मण्डलायुक्त ने मीरजापुर की समीक्षा में बताया कि कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय द्वारा मीरजापुर वाटर सप्लाई बैलेंस हाउस कनेक्शन का कार्य मार्च 2026 तक पूर्ण कर लिया जाएगा, अभी तक 22 प्रतिशत भौतिक प्रगति है, मण्डलायुक्त ने कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा समय-समय पर सामग्रियों के नमूने की जांच कराते रहें। मिर्जापुर जलापूर्ति योजना फेज-2 के सम्बन्ध में बताया गया कि जून 2025 तक पूर्ण कर लिया जायेगा, जिस पर मण्डलायुक्त ने मुख्य विकास अधिकारी मिर्जापुर को निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण निगम लिमिटेड सोनभद्र इकाई द्वारा मेडिकल कालेज में बन रहे मल्टीपरपज हॉल की प्रगति के सम्बन्ध में बताया गया कि सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं तथा साउण्डिंग एवं कूलिंग का कार्य किया जा रहा है। मण्डलायुक्त ने परियोजना प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि अवशेष कार्य 20 जून 2025 तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। 300 बेड के मण्डलीय चिकित्सालय के सम्बन्ध में बताया गया कि मुख्य भवन का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा अवशेष कार्य प्रगति पर है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीखड़ का कार्य 15 जून 2025 तक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का कार्य एक माह में पूर्ण कर लिया जायेगा।
प्रधानमंत्री आयुष्मान स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के अन्तर्गत 50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लाक मिर्जापुर में बताया गया कि कार्य समय से पूर्ण कर लिया जायेगा। 50 शैय्या युक्त एकीकृत आयुष चिकित्सालय मीरजापुर की प्रगति के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा अवगत कराया गया कि कार्य प्रगति पर है। मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए परियोजना प्रबंधक को निर्देशित किया कि श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
मड़िहान तहसील में 100 छात्राओं की क्षमता वाले बालिका छात्रावास के निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में बताया गया कि अगस्त 2025 तक कार्य पूर्ण हो जाएगा। मीरजापुर जिले के सदर तहसील के ग्राम नेगुरा में स्थित पौराणिक एवं ऐतिहासिक शंकर जी मंदिर के पर्यटन विकास के संबंध में बताया गया कि कार्य समय से पूर्ण हो जाएगा। मंडलायुक्त ने मुख्य विकास अधिकारी को कार्य स्थल का निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच करने का निर्देश दिया।
कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद निर्माण इकाई, उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड, यूपी सिडको, उत्तर प्रदेश सेतु निगम निर्माण खंड भवन लोक निर्माण विभाग मीरजापुर, लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड-2, सीएंडडीएस, उत्तर प्रदेश आवास विकास निगम लिमिटेड, बाणसागर नहर निर्माण खंड-5, सिंचाई खंड चुनार, सिरसी बांध खंड, नलकूप द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि कराए जा रहे कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए तथा कार्यदायी संस्था द्वारा गुणवत्ता की भी जांच की जाए। जनपद सोनभद्र की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने बताया कि कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की तापीय परियोजना के अन्तर्गत अब तक 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा जून 2025 तक कार्य पूर्ण हो जायेगा।
मण्डलायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि सैंपल लेकर सामग्री की गुणवत्ता की लैब में जांच कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। अग्नि शमन के सौन्दर्यीकरण कार्य के सम्बन्ध में बताया गया कि 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा दो माह में कार्य पूर्ण हो जायेगा। मण्डलायुक्त ने कहा कि मैनपावर की संख्या बढ़ाकर समय से कार्य पूर्ण करते हुए हैंडओवर करना सुनिश्चित करें। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण सोनभद्र द्वारा झीलो बीजापुर पेयजल योजना में बताया गया कि इसी माह पूर्ण हो जायेगा। मण्डलायुक्त ने कहा कि मैनपावर बढ़ाकर समय से कार्य पूर्ण करें। बेलाही पेयजल योजना में बताया गया कि जून 2025 के अन्तिम सप्ताह में कार्य पूर्ण कर प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
अन्य प्रमुख खबरें
भरतपुर सांसद संजना जाटव ने की जनसुनवाई, अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण
बम धमाके से बस स्टैंड पर हड़कंप, सच्चाई जानने के बाद लोगों ने ली राहत की सांस
मल्टी लेवल पार्किंग का नहीं हो रहा पूर्ण उपयोग, संचालन करने वाली कंपनी नहीं चुका पा रही किराया
जिला खत्म करने के विरोध में मनाया ब्लैक डे, शहर के सभी बाजार बंद
Corona: डेल्टा वैरिएंट से हो रहे साइलेंट हार्ट अटैक, थायराइड की समस्या
विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति का हड़ताल का ऐलान, डीएम ने की अधिकारियों संग बैठक
जिलाधिकार और एसएसपी की उपस्थिति हुआ गोष्ठी का आयोजन
रेलवे ने बढ़ाए चंडीगढ़-पटना समर स्पेशल ट्रेन के फेरे
Corona In Lucknow: लखनऊ में कोरोना की दस्तक, बुजुर्ग मरीज निकला पॉजिटिव, सतर्कता बढ़ी
राहवीर योजना में घायलों की मदद करने वाले नेक आदमियों को मिलेगा 25 हजार का इनाम
Privatization Protest: अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार आंदोलन स्थगित, पूर्ण असहयोग रहेगा जारी
सीकर पुलिस ने जोधपुर रेंज के 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार