मीरजापुरः जनपद भ्रमण के दौरान औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग, उत्तर प्रदेश एवं जनपद के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने जिला पंचायत सभागार में राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के प्रतीक भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती को भव्य एवं हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा एवं सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में विधायक मड़िहान रमांशकर सिंह पटेल, विधायक मझवां, शुचिस्मिता मौर्य, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बृजभूषण सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मिर्जापुर श्याम सुंदर केसरी, सांसद राज्यसभा प्रतिनिधि धनंजय पाण्डेय के अलावा मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अजय कुमार सिंह एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में औद्योगिक विकास मंत्री नंदी ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया कि भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह को खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा "एक भारत, आत्मनिर्भर भारत" थीम के अंतर्गत भव्य एवं व्यापक स्तर पर मनाए जाने का निर्णय लिया गया है।
मंत्री नंदी ने कहा कि आज हम जिस विशाल एवं विस्तृत भारत को देखते हैं, वह देश के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के अतुलनीय योगदान के कारण है। देश की 565 छोटी-बड़ी रियासतों का एकीकरण कर "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" की परिकल्पना की नींव रखने वाले सरदार पटेल की 150वीं जयंती हम 31 अक्टूबर, 2025 को मनाएंगे। उन्होंने बताया कि सरदार @150 यूनिटी मार्च दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहला चरण 31 अक्टूबर, 2025 से 25 नवंबर, 2025 तक चलेगा।
सभी जिलों, लोकसभा क्षेत्रों और विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्राएं आयोजित की जाएंगी। मिर्जापुर जिले के सभी पाँचों विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग तिथियों पर पदयात्राएं आयोजित की जाएंगी। एनसीसी और एनएसएस कैडेट और आम जनता भाग लेंगे। पाँच दिवसीय 8 से 10 किलोमीटर लंबी पदयात्रा के दौरान विभिन्न जन जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मुख्य गतिविधियों में स्वच्छता अभियान, सरदार पटेल की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण, उनके जीवन पर संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक और स्वदेशी मेले शामिल होंगे।
यात्रा का दूसरा और अंतिम चरण एक राष्ट्रीय पदयात्रा होगी। 152 किलोमीटर लंबी यह पदयात्रा उनके जन्मस्थान करमसद से शुरू होकर केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर समाप्त होगी। यह मार्च 26 नवंबर, 2025 से शुरू होकर 6 दिसंबर, 2025 तक चलेगा। माननीय कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह पूरा अभियान सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्होंने इस राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोया। 1.4 अरब भारतीय उनकी 150वीं जयंती पर उनके अतुलनीय योगदान को श्रद्धा और सम्मान के साथ याद कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के विजन और संकल्प के अनुरूप, सरदार पटेल की स्मृति को सम्मान देने के लिए 150वीं जयंती समारोह अभियान 31 अक्टूबर, 2025 से शुरू होगा।
यह अभियान देश के नागरिकों, विशेषकर युवाओं में सरदार पटेल के अतुलनीय योगदान के प्रति कृतज्ञता और सम्मान का संचार करने तथा उन्हें राष्ट्रीय हितों और एकता के प्रति प्रेरित करने के लिए समर्पित है। औद्योगिक विकास मंत्री ने बताया कि इस दौरान, भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय की "मेरा भारत" पहल के अंतर्गत स्कूलों और कॉलेजों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं में मुख्य रूप से सोशल मीडिया रील प्रतियोगिताएं, निबंध प्रतियोगिताएं और चित्रकला प्रतियोगिताएं शामिल हैं।
कैबिनेट मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारी संबंधित विधायकों व अन्य अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर निर्धारित कार्यक्रमों के मार्गों व स्थलों का पूर्व निरीक्षण सुनिश्चित करें।
अन्य प्रमुख खबरें
Chhath Puja 2025: छठ की अद्भुत छटा...डूबते सूर्य को दिया गया अर्घ्य, घाटों पर उमड़ा जनसैलाब
दिल्ली में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, दो संदिग्ध गिरफ्तार
हथियार तस्करों के खिलाफ असम राइफल्स की बड़ी कार्रवाई, मिजोरम के सैकुम्फई से हथियारों की खेप बरामद
विवादित टिप्पणी के बाद बिरसिंहपुर के सीएमएस डॉ. भास्कर निलंबित, जांच के आदेश
तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का भव्य समापन, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद
बेसिक विद्यालयों में छात्र-शिक्षक अनुपात में असमानता, 60 से ज्यादा विद्यालय हुए एकल
लखनऊ में पूर्व DGP के घर चोरों ने किया हाथ साफ, एक करोड़ से ज्यादा के गहने और नकदी उड़ाए
आत्मसमर्पण को तैयार हैं कई नक्सली, लेकिन इस बात का है डर, वीडियो में खुलासा
सात समस्याओं का हुआ समाधान, 28 को नहीं करेंगे पैदल कूच
तीन दिवसीय दौरे पर रामपुर पहुंचे नकवी, विपक्ष पर जमकर बोला हमला
जिलाधिकारी ने फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा कर प्रगति के बारे में ली जानकारी, दिए निर्देश